
5 खबरें – आज की पांच Top जानकारियाँ
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 26 अप्रैल
1 – भारत के मदद पर अमेरिका का यू टर्न
भारत में कोरोना ने त्राहि-त्राहि मचा रखी है। ऐसे में चीन-पाकिस्तान जैसे प्रतिद्वंद्वी देशों ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया लेकिन अमेरिका ने चुप्पी साधे रखी। वह भी तब, जब यह वायरस अमेरिका में कहर बरपा रहा था तो भारत ने ही दवाएं भेजकर उसकी मदद की थी। हालांकि, आलोचनाओं के बाद अमेरिका ने फैसला लिया है कि वह भारत एहसान चुकाएगा। अब खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि जिस तरह भारत ने मुसीबत के समय उनके देश की मदद की थी, वैसे ही अब जरूरत के समय अमेरिका भी भारत की मदद करने को प्रतिबद्ध है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘महामारी की शुरुआत में जैसे हमारे अस्पतालों के भर जाने के समय भारत ने मदद भेजी थी, वैसे ही हम भी उनकी जरूरत के समय सहायता करने को प्रतिबद्ध हैं।’
2 – भारतीयों का इटली प्रवेश निषिद्ध
इटली ने भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते इटली सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले भी ब्रिटेन, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, कनाडा जैसे देश भारतीयों पर ट्रैवल बैन लगा चुके हैं। इटली के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्परांजा ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने उन यात्रियों के इटली में आने पर रोक के आदेश को मंजूरी दी है, जो बीते 14 दिनों में भारत गए हों या फिर भारत से ही आ रहे हों।
संवेदना / पहल –
मोक्ष की हसरत पूरी करायेगा ” ब्रह्म सेना ” और आगमन संस्था
3 – कोरोना संक्रमितों की विश्वभर में सर्वाधिक संख्या
देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.53 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 2812 से ज्यादा लोगों की संक्रमण से जान चली गई। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले नए कोरोना मरीज और कोविड से होने वाली मौतों की सबसे अधिक संख्या है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रविवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3,54,531 नए मामले मिले। यह किसी एक देश में एक दिन में मिले नए कोरोना संक्रमितों की विश्वभर में सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान संक्रमण से रिकॉर्ड 2,806 लोगों की मौत हो गई। देश में एक दिन में महामारी से जान गंवाने वालों की सर्वाधिक संख्या है।
लेटेस्ट news –
bangal में सातवें चरण का जबकि panchayat चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग
न करे, जीवन रक्षक सामानों की भंडारण , जन कल्याण में दीजिये ये सामान
मन की बात – 76 वें एपिसोड में कोरोना की बातें
4 – राजस्थान में 18 साल से 45 साल के टीका पर संशय
देश भर में 18 साल और उससे अधिक आयु वाले लोगों के टीकाकरण की 1 मई से शुरुआत होने वाली है। इस बीच देश के 4 राज्यों का कहना है कि उनके पास वैक्सीन का स्टॉक नहीं है। ऐसे में वे 1 मई से वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं कर सकते। कांग्रेस शासित राजस्थान का कहना है कि उसे कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसकी ओर से 15 मई से पहले सप्लाई नहीं की जा सकेगी।
5 – MP का ऑक्सीजन UP ने रोका
मध्य प्रदेश के लिए झारखंड के बोकारो से चला लिक्विड आक्सीजन का टैंकर रविवार को उत्तर प्रदेश में रोक लिया गया। केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद उत्तर प्रदेश के अधिकारी सक्रिय हुए और मध्य प्रदेश को उसके हिस्से का टैंकर लौटाने पर सहमति बनी। सोमवार को टैंकर मध्य प्रदेश में आ जाएगा।सागर संभाग में आक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए बोकारो से एक टैंकर आ रहा था, जिसे झांसी में रोक लिया गया। यह खबर इंटरनेट मीडिया में फैली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार से बात की। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि केंद्र की ओर से उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को फटकार लगाई गई और याद दिलाया गया कि नीतिगत निर्णय के तहत कोई राज्य किसी अन्य राज्य के आक्सीजन टैंकर को नहीं रोकेगा।
( इस कॉलम की खबरें अंग्रेजी और हिंदी की प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के साभार )
पंडित राजन मिश्रा को याद करते हुए जब भावुक हुए पं राजेश्वर आचार्य
पद्मभूषण पंडित राजन मिश्रा जी का निधन
देखिये , BHU ट्रामा सेंटर का हाल , DM से रोते हुए बेटा का फरियाद ..
बातें काम की – कोरोना जानकारियां
कोरोना में Homeopathy दवाएं भी कारगर
कोरोना से जुड़ी जरुरी जानकारी – लक्षण बचाव और उपाय
गर आपको जाना न पड़े अस्पताल , तो छोड़ दे घबराना सरकार
लक्षण इम्यूनिटी कमजोर के और क्या है इम्यूनिटी बूस्टर में सहायक
ये हैं #वाराणसी_के_कोरोना_हॉस्पिटलों_के_नंबर
होम आइसोलेशन मरीजों को निःशुल्क सात्विक भोजन सुविधा
बातें काम की – जनपद के सभी न्यायालय 26 अप्रैल तक रहेंगे बन्द
जरूर पढ़िए – कैसे बचाये अपनी और दूसरे की जान ….. क्या है उपचार …?
यदि बिना दवा के ऑक्सीजन लेबल बढ़ा हो तो देखिये ….
पॉजेटिव बातें – कहानी महाभारत से , जिससे हम कोरोना से जीतेंगे
वाराणसी कोरोना update
26 अप्रैल – सुबह 1023 संक्रमित, जारी है कोरोना का कहर
25 अप्रैल ( शाम ) – सुरक्षित रहिये , आज 1967 रहा संक्रमित का संख्या
यदि बिना दवा के ऑक्सीजन लेबल बढ़ना हो तो देखिये ….
परंपरा – सच या झूठ
क्यों नाचती है ये श्मशान पर स्थित एक शिव मंदिर में
मोदी जी ,काशी के सच को जानिये …कराह रही है काशी
मौत फैलता पाँव , मोक्ष प्राप्ति में भी अफरा तफरी , बाधा ही बाधा