

खबरें फ़टाफ़ट 29 अप्रैल – खबरें जिनसे हैं आपका सरोकार
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 29 अप्रैल
1 – आज और कल यानि 29 व 30 अप्रैल को बंद है दुकानें – व्यापारिक संगठनों की आम सहमति पर जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंदी का आदेश जारी किया है। शनिवार और रविवार की बंदी पहले की तरह जारी रहेगी। साप्ताहिक बंदी (शुक्रवार की रात्रि 08.00 बजे से सोमवार की प्रातः 07.00 बजे तक) पूर्व के आदेशानुसार जारी रहेगी ।
दोपहर १२ बजे तक खुलेगी – दूध, सब्जी, ब्रेड, फल, बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, भोजन सामग्री की दुकानें, अनाज-गल्ले की
रिटेल दुकानें आदि पूरी तरह से खुलेगी – मेडिकल दुकानें, मेडिकल आपूर्ति, मेडिकल टेस्ट व ब्लड टेस्ट जांच करने वाली लैब, ब्लड कलेक्शन सेंटर एवं उनके ऑफिस, निजी व सरकारी मेडिकल व प्राइवेट प्रैक्टिस वाले क्लीनिक, अस्पताल, एम्बुलेंस, हॉस्पिटल को होने वाली सामग्रियों की आपूर्ति व अन्य मेडिकल सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।- मेडिकल सप्लाई की आवश्यकताओं को देखते हुए सभी कुरियर, ई-कॉमर्स, ट्रांसपोर्ट ऑफिस, गोदाम व उनके कर्मचारी व वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।पेट्रोल पम्प, गैंस एजेंसी, ऑक्सीजन गैस के वेंडर्स/ सप्लायर्स, न्यूज पेपर वेंडर इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। आबकारी दुकानें, औद्योगिक इकाईयां, हार्डवेयर की दुकान, सरकारी निर्माण कार्यपहले दिन सिर्फ 3 घंटे में 80 लाख का रजिस्ट्रेशन
लीजिये मदद – निधन के बाद श्राद्ध कर्म होगा सम्पन
मोक्ष की हसरत पूरी करायेगा ” ब्रह्म सेना ” और आगमन संस्था
2 – एक घंटे में 35 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन – कोरोना वायरस की घातक होती दूसरी लहर के बीच एक घंटे के अंदर 35 लाख लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया। वहीं, पहले तीन घंटे में तकरीबन 80 लाख लोगों ने खुद को रजिस्टर्ड किया।1मई से 18 से 45 साल के बीच के लोगों को टीका लगेगा। शुरुआती कुछ समय में कोविन वेबसाइट पर कुछ दिक्कत जरूर देखी गई, लेकिन फिर बाद में आसानी से रजिस्ट्रेशन होने लगा। आज 79,65,720 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
यदि आप की उम्र 18 साल से अधिक तो कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे करे रजिस्टेशन
3 – पद्मभूषण स्व. पंडित राजन मिश्रा का अस्थि कलश – शास्त्रीय गायक पद्मभूषण स्व. पंडित राजन मिश्रा का अस्थि कलश कल शुक्रवार 30 अप्रैल सुबह दस बजे उनके कबीरचौरा स्थित आवास पर पहुंचेगा। जहाँ दर्शनार्थ कुछ देर रखने के बाद अस्थि गंगा में विसर्जित करने के लिए परिजनों द्वारा ले जाया जाएगा। दिल्ली से पंडित राजन मिश्रा का अस्थि कलश छोटे भाई शास्त्रीय गायक पद्मभूषण पंडित साजन मिश्रा और छोटे पुत्र रजनीश मिश्रा ला रहे है । पं. राजन मिश्र का 25 अप्रैल को नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। और वही उनकी अंत्येष्टि की गई थी।
4 – 11 वीं कक्षा की क्लासेज शुरू – कोरोना महामारी के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल एग्जामिनेशन्स (सीआइएससीई)की इस बार की दसवीं की परीक्षा निरस्त होने के बाद अब छात्रों का प्रवेश अगली क्लास में शुरू हो गयी है । प्रवेश के लिए 10वीं के विद्यार्थियों के इंटरनल असेसमेंट को आधार बनाया गया है। प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में विकल्प में समस्या आ रही हैं। जबकि कुछ विद्यालयों ने 11वीं में दाखिले कर ऑनलाइन क्लास की शुरूआत भी कर दी है तो कुछ शुरू करने वाले है ।
हर दिन – देश की बड़ी 5 खबरें
5 – एयर एम्बुलेंस के संचालक पर मुक़दमा – वाराणसी के फूलपुर थाना पुलिस ने कोरोना संक्रमित मरीज को एयर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराने के नाम पर 19 लाख वसूलने के ठगी का मामला दर्ज किया है। ये मुकदमा एयर एंबुलेंस सेवा प्रदाता कम्पनी सहित दो लोगों के खिलाफ है। गाजीपुर के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के भाई तेजबहादुर सिंह कोरोना से संक्रमित होने पर बीएचयू में 22 अप्रैल को भर्ती हुए । स्थिति गंभीर होने पर हैदराबाद स्थित अपोलो अस्पताल से सम्पर्क कर वहां जाने के लिए 13 लाख में में 6 लाख रुपए एडवांस करने पर सायं चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से पंचमुखी तय हुआ। तय समय 4 बजे के बजाय 9 बजे एयर एंबुलेंस पहुंची जिसमें कोई प्राथमिक उपचार और ऑक्सीजन की व्यवस्था न होने पर परिजन एतराज जताया तो एयर एम्बुलेंस मरीज को छोड़कर चले गए।
देखिये कैसे तैयार हो रहा है BHU के मैदान में अस्थाई कोविड
6 – सरकारी बस पर मास्क उपलब्ध – राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों में बिना मास्क के यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया है। इस आदेश के क्रम में बिना मास्क लगाए यात्रा करने पहुंचे लोगों को परिचालक सस्ते दर पर मास्क मुहैया कराएंगे। ऐसा इसलिए किया गया है कि जो यात्री बिना मास्क के हों उन्हें उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया है।
7 – पारा 43 के पार आ सकता है आंधी-पानी – बनारस के मिजाज कल बुधवार को बैचैन था जिसका कारण मौसम की बेरुखी थी कल का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने से गर्मी के तीखेपन से सभी रुबरु हुए । ये तापमान अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक था । सम्भव है कि जल्दी ही आंधी-पानी की स्थिति बने।
यदि बिना दवा के ऑक्सीजन लेबल बढ़ना हो तो देखिये ….
वाराणसी कोरोना update
28 अप्रैल ( at 06 pm ) -1869 संक्रमित आये सामने
27 अप्रैल ( 6 pm ) – 1691 संक्रमित आये सामने , 13 की मौत
26 अप्रैल ( 6 pm ) -1856 संक्रमित आये सामने , जबकि 7 ने बंद की आखें</a
मोदी जी ,काशी के सच को जानिये …कराह रही है काशी
लेटेस्ट news –
ढहा विशाल वट वृक्ष साथ ही गिरा मान्यताओं का परंपरा
नकेल की तैयारी आपदा में अवसर तलाशने वालों पर
13 मई gyanvapi केस की अगली तारीख
न करे, जीवन रक्षक सामानों की भंडारण , जन कल्याण में दीजिये ये सामान
बातें काम की – कोरोना जानकारियां
यदि आप की उम्र 18 साल से अधिक तो कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे करे रजिस्टेशन
आखिर ” Immunity ” आयेगी कहाँ से ….
कोरोना में Homeopathy दवाएं भी कारगर
कोरोना से जुड़ी जरुरी जानकारी – लक्षण बचाव और उपाय
गर आपको जाना न पड़े अस्पताल , तो छोड़ दे घबराना सरकार
लक्षण इम्यूनिटी कमजोर के और क्या है इम्यूनिटी बूस्टर में सहायक
ये हैं #वाराणसी_के कोरोना_हॉस्पिटलों_के_नंबर
होम आइसोलेशन मरीजों को निःशुल्क सात्विक भोजन सुविधा
जरूर पढ़िए – कैसे बचाये अपनी और दूसरे की जान ….. क्या है उपचार …?
पॉजेटिव बातें – कहानी महाभारत से , जिससे हम कोरोना से जीतेंगे
धर्म और आध्यात्म खबरें
धर्म नगरी – क्या आप जानते है हनुमान जी के इन 9 रहस्य की बातें
कल Hanuman Jyanty पर आप भी करे अपनी सभी मनोरथ पूर्ण
भगवान श्रीरामजी के व्रत-उपवास एवं दर्शन पूजन से होगी मनोकामना पूरी
पंडित राजन मिश्रा को याद करते हुए जब भावुक हुए पं राजेश्वर आचार्य
देखिये , BHU ट्रामा सेंटर का हाल , DM से रोते हुए बेटा का फरियाद ..
परंपरा – सच या झूठ
क्यों नाचती है ये श्मशान पर स्थित एक शिव मंदिर में
मौत फैलता पाँव , मोक्ष प्राप्ति में भी अफरा तफरी , बाधा ही बाधा