धर्मनगरी -जानिये, हनुमान जी के इन 9 रहस्य की बातें

धर्मनगरी -जानिये, हनुमान जी के इन 9 रहस्य की बातें

जानिये, हनुमान जी के इन 9 रहस्य की बातें
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 1 मई

पिछले मंगलवार को आपने इस लेख का आधा भाग पढ़ा अब आज के धर्मनगरी में पढ़िए शेष भाग ….

हनुमान इस कलियुग में सबसे ज्यादा जाग्रत और साक्षात हैं। कलियुग में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम है, हनुमानजी 4 कारणों से सभी देवताओं में श्रेष्ठ हैं। पहला यह कि वे रीयल सुपरमैन हैं, दूसरा यह कि वे पॉवरफुल होने के बावजूद ईश्वर के प्रति समर्पित हैं, तीसरा यह कि वे अपने भक्तों की सहायता तुरंत ही करते हैं और चौथा यह कि वे आज भी सशरीर हैं। इस ब्रह्मांड में ईश्वर के बाद यदि कोई एक शक्ति है तो वह है हनुमानजी। महावीर विक्रम बजरंगबली के समक्ष किसी भी प्रकार की मायावी शक्ति ठहर नहीं सकती।

पांचवां रहस्य… 
हनुमानजी  का निवास – हनुमानजी कलियुग में गंधमादन पर्वत पर निवास करते हैं, ऐसा श्रीमद् भागवत में वर्णन आता है। उल्लेखनीय है कि अपने अज्ञातवास के समय हिमवंत पार करके पांडव गंधमादन के पास पहुंचे थे। एक बार भीम सहस्रदल कमल लेने के लिए गंधमादन पर्वत के वन में पहुंच गए थे, जहां उन्होंने हनुमान को लेटे देखा और फिर हनुमान ने भीम का घमंड चूर कर दिया था।गंधमादन पर्वत का उल्लेख कई पौराणिक हिन्दू धर्मग्रंथों में हुआ है। महाभारत की पुरा-कथाओं में भी गंधमादन पर्वत का वर्णन प्रमुखता से आता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि यहां के विशालकाय पर्वतमाला और वन क्षेत्र में देवता रमण करते हैं। पर्वतों में श्रेष्ठ इस पर्वत पर कश्यप ऋषि ने भी तपस्या की थी। गंधमादन पर्वत के शिखर पर किसी भी वाहन से नहीं पहुंचा जा सकता। गंधमादन में ऋषि, सिद्ध, चारण, विद्याधर, देवता, गंधर्व, अप्सराएं और किन्नर निवास करते हैं। वे सब यहां निर्भीक विचरण करते हैं
 गंधमादन : पुराणों के अनुसार जम्बूद्वीप के इलावृत्त खंड और भद्राश्व खंड के बीच में गंधमादन पर्वत कहा गया है, जो अपने सुगंधित वनों के लिए प्रसिद्ध था। इस क्षेत्र में दो रास्तों से जाया जा सकता है। पहला नेपाल के रास्ते मानसरोवर से आगे और दूसरा भूटान की पहाड़ियों से आगे और तीसरा अरुणाचल के रास्ते चीन होते हुए। संभवत महाभारत काल में अर्जुन ने असम के एक तीर्थ में जब हनुमानजी से भेंट की थी, तो हनुमानजी भूटान या अरुणाचल के रास्ते ही असम तीर्थ में आए होंगे। गौरतलब है कि एक गंधमादन पर्वत उड़िसा में भी बताया जाता है लेकिन हम उस पर्वत की बात नहीं कर रहे हैं। 
 
लीजिये मदद – निधन के बाद श्राद्ध कर्म होगा सम्पन
#moksha – अपने हो या पराये मोक्ष का अधिकार है उनका, श्राद्ध कर्म जारी
 
छठा रहस्य…
पुत्र मकरध्वज – अहिरावण के सेवक मकरध्वज थे। मकरध्वज को अहिरावण ने पाताल पुरी का रक्षक नियुक्त कर दिया था।पवनपुत्र हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी थे तब कैसे कोई उनका पुत्र हो सकता है? वाल्मीकि रामायण के अनुसार उनके पुत्र की कथा हनुमानजी के लंकादहन से जुड़ी है। हनुमानजी की ही तरह मकरध्वज भी वीर, प्रतापी, पराक्रमी और महाबली थे। हनुमानजी ने अहिरावण का वध कर प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण को मुक्त कराया और मकरध्वज को पाताल लोक का अधिपति नियुक्त करते हुए उसे धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी थी।


सातवां रहस्य… 

सिन्दूर चढाने का अर्थ – हनुमानजी को सिन्दूर बहुत ही प्रिय है। इसके पीछे ये कारण बताया जाता है कि एक दिन भगवान हनुमानजी माता सीता के कक्ष में पहुंचे। उन्होंने देखा माता लाल रंग की कोई चीज मांग में सजा रही है। हनुमानजी ने जब माता से पूछा, तब माता ने कहा कि इसे लगाने से प्रभु राम की आयु बढ़ती है और प्रभु का स्नेह प्राप्त होता है। तब हनुमानजी ने सोचा जब माता इतना-सा सिन्दूर लगाकर प्रभु का इतना स्नेह प्राप्त कर रही है तो अगर मैं इनसे ज्यादा लगाऊं तो मुझे प्रभु का स्नेह, प्यार और ज्यादा प्राप्त होगा और प्रभु की आयु भी लंबी होगी। ये सोचकर उन्होंने अपने सारे शरीर में सिन्दूर का लेप लगा लिया। इसलिए कहा जाता है कि भगवान हनुमानजी को सिन्दूर लगाना बहुत पसंद है। 

आठवां रहस्य…
पहली हनुमान स्तुति – हनुमानजी की प्रार्थना में तुलसीदासजी ने हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बहुक आदि अनेक स्तोत्र लिखे, लेकिन हनुमानजी की पहली स्तुति किसने की थी? तुलसीदासजी के पहले भी कई संतों और साधुओं ने हनुमानजी की श्रद्धा में स्तुति लिखी है। जब हनुमानजी लंका का दहन कर रहे थे तब उन्होंने अशोक वाटिका को इसलिए नहीं जलाया, क्योंकि वहां सीताजी को रखा गया था। दूसरी ओर उन्होंने विभीषण का भवन इसलिए नहीं जलाया, क्योंकि विभीषण के भवन के द्वार पर तुलसी का पौधा लगा था। इंद्रा‍दि देवताओं के बाद धरती पर सर्वप्रथम विभीषण ने ही हनुमानजी की शरण लेकर उनकी स्तुति की थी। विभीषण को भी हनुमानजी की तरह चिरंजीवी होने का वरदान मिला है। वे भी आज सशरीर जीवित हैं। विभीषण ने हनुमानजी की स्तुति में एक बहुत ही अद्भुत और अचूक स्तोत्र की रचना की है। विभीषण द्वारा रचित इस स्तोत्र को ‘हनुमान वडवानल स्तोत्र कहते हैं।

देखिये कैसे तैयार हो रहा है BHU के मैदान में अस्थाई कोविड

नौवां रहस्य…
आंध्रप्रदेश के खम्मम जिले में एक मंदिर ऐसा विद्यमान है, जो प्रमाण है हनुमानजी के विवाह का। इस मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा के साथ उनकी पत्नी की प्रतिमा भी विराजमान है। इस मंदिर के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। माना जाता है कि हनुमानजी के उनकी पत्नी के साथ दर्शन करने के बाद पति-पत्नी के बीच चल रहे सारे विवाद समाप्त हो जाते हैं। उनके दर्शन के बाद जो भी विवाद की शुरुआत करता है, उसका बुरा होता है। हनुमानजी की पत्नी का नाम सुवर्चला था। वैसे तो हनुमानजी बाल ब्रह्मचारी हैं और आज भी वे ब्रह्मचर्य के व्रत में ही हैं, विवाह करने का मतलब यह नहीं कि वे ब्रह्मचारी नहीं रहे।  इस संबंध में एक कथा है कि हनुमानजी ने भगवान सूर्य को अपना गुरु बनाया था। हनुमानजी भगवान सूर्य से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। सूर्य कहीं रुक नहीं सकते थे इसलिए हनुमानजी को सारा दिन भगवान सूर्य के रथ के साथ-साथ उड़ना पड़ता था और भगवान सूर्य उन्हें तरह-तरह की विद्याओं का ज्ञान देते। लेकिन हनुमानजी को ज्ञान देते समय सूर्य के सामने एक दिन धर्मसंकट खड़ा हो गया। कुल 9 तरह की विद्याओं में से हनुमानजी को उनके गुरु ने 5 तरह की विद्याएं तो सिखा दीं, लेकिन बची 4 तरह की विद्याएं और ज्ञान ऐसे थे, जो केवल किसी विवाहित को ही सिखाए जा सकते थे। हनुमानजी पूरी शिक्षा लेने का प्रण कर चुके थे और इससे कम पर वे मानने को राजी नहीं थे। इधर भगवान सूर्य के सामने संकट था कि वे धर्म के अनुशासन के कारण किसी अविवाहित को कुछ विशेष विद्याएं नहीं सिखा सकते थे। ऐसी स्थिति में सूर्यदेव ने हनुमानजी को विवाह की सलाह दी। सूर्यदेव ने अपनी परम तपस्वी और तेजस्वी पुत्री सुवर्चला को हनुमानजी के साथ शादी के लिए तैयार कर लिया। इसके बाद हनुमानजी ने अपनी शिक्षा पूर्ण की और सुवर्चला सदा के लिए अपनी तपस्या में रत हो गई। इस तरह हनुमानजी भले ही शादी के बंधन में बंध गए हो, लेकिन शारीरिक रूप से वे आज भी एक ब्रह्मचारी ही हैं।

हर दिन सुबह शाम , वाराणसी कोरोना update …..

29 अप्रैल ( 6 pm ) – 1384 संक्रमितों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या घट के 16718 पर पहुंचा

28 अप्रैल ( at 06 pm ) -1869 संक्रमित आये सामने

 

बातें काम की – फायदें की जानकारियां ….

गला खराब हो तो घबरायें नहीं, चिकित्सक को दिखायें

यदि आप की उम्र 18 साल से अधिक तो कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे करे रजिस्टेशन

आखिर ” Immunity ” आयेगी कहाँ से ….

कोरोना में Homeopathy दवाएं भी कारगर

कोरोना से जुड़ी जरुरी जानकारी – लक्षण बचाव और उपाय

गर आपको जाना न पड़े अस्पताल , तो छोड़ दे घबराना सरकार

लक्षण इम्यूनिटी कमजोर के और क्या है इम्यूनिटी बूस्टर में सहायक

ये हैं #वाराणसी_के कोरोना_हॉस्पिटलों_के_नंबर

होम आइसोलेशन मरीजों को निःशुल्क सात्विक भोजन सुविधा

जरूर पढ़िए – कैसे बचाये अपनी और दूसरे की जान ….. क्या है उपचार …?

पॉजेटिव बातें – कहानी महाभारत से , जिससे हम कोरोना से जीतेंगे

 

यदि बिना दवा के ऑक्सीजन लेबल बढ़ना हो तो देखिये ….

 

पढ़िए ,लेटेस्ट news रहिये update …….

ढहा विशाल वट वृक्ष साथ ही गिरा मान्यताओं का परंपरा

नकेल की तैयारी आपदा में अवसर तलाशने वालों पर

13 मई gyanvapi केस की अगली तारीख

न करे, जीवन रक्षक सामानों की भंडारण , जन कल्याण में दीजिये ये सामान

 

हर दिन – देश की बड़ी 5 खबरें

5 खबरें 4 /29 – ख़बरें वो जिसकी रखिये आप भी खबर

5 खबरें – 28 अप्रैल ,खबरें जो रही सुर्ख़ियों में

पांच खबरें -27 अप्रैल को 12 बजे तक की सुर्ख़ियां

 

बीते दिन की जानकारियां ,हर दिन सुबह 7 बजे …

खबरें फ़टाफ़ट 29 अप्रैल – खबरें जिनसे हैं आपका सरोकार

खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज

 

मोदी जी ,काशी के सच को जानिये …कराह रही है काशी

 

धर्म और आध्यात्म खबरें , मंगल और शनिवार को ………

धर्म नगरी – क्या आप जानते है हनुमान जी के इन 9 रहस्य की बातें

कल Hanuman Jyanty पर आप भी करे अपनी सभी मनोरथ पूर्ण

भगवान श्रीरामजी के व्रत-उपवास एवं दर्शन पूजन से होगी मनोकामना पूरी

 

पंडित राजन मिश्रा को याद करते हुए जब भावुक हुए पं राजेश्वर आचार्य

 

 

देखिये , BHU ट्रामा सेंटर का हाल , DM से रोते हुए बेटा का फरियाद ..

 

परंपरा – सच या झूठ
क्यों नाचती है ये श्मशान पर स्थित एक शिव मंदिर में

 

मौत फैलता पाँव , मोक्ष प्राप्ति में भी अफरा तफरी , बाधा ही बाधा

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!