11 मई – बड़ी खबरें फ़टाफ़ट अंदाज में

11 मई – बड़ी खबरें फ़टाफ़ट अंदाज में

इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 11  मई

– आंध्र प्रदेश तिरुपति में रुइया सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई में प्रेशर की कमी से 11 मरीजों की मौत हो गई। चित्तूर के जिला कलेक्टर हरिनारायण ने यह जानकारी दी। सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

– बंगाल में भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों पर लगातार हमले हो रहे हैं । केद्र सरकार के मुताबिक बंगाल में भाजपा के सभी नवनिर्वाचित 77 विधायकों को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

– केंद्र ने टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सीवीसी की चार प्रमुख आवश्यकताएं को पर्याप्त बताते हुए घर घर जाकर टीकाकरण की संभावना से उच्चतम न्यायालय मे इनकार किया।

– बंगाल में ममता बनर्जी नीत नई सरकार के मंत्रिमंडल के 43 सदस्यों को सोमवार को राजभवन में एक संक्षिप्त समारोह में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। आज जिन नेताओं को शपथ दिलाई गई, उनमें 24 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। आठ महिलाएं भी मंत्रिमंडल में शामिल की गई हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिलाकर अब मंत्रिमंडल में नौ महिलाएं हैं।

– गाजीपुर जिले से लेकर बिहार में बक्सर तक गंगा नदी में दर्जनों लाशें दिखने से हड़कंप मच गया है। कोरोना से मौत के बाद इन्हें गंगा में बहाने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं। बिहार के अधिकारी यूपी से लाशों के बहकर आने की बात कह रहे हैं। बक्सर के डीएम ने कहा है कि इन शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

– कोरोना के इलाज में गेम चेंजर दवा टू डीजी बनाने वालों में शामिल जिले के लाल डॉ. अनिल कुमार मिश्रा सिकंदरपुर के मिश्र चक निवासी हैं। उनकी उपलब्धि से जिले में हर्ष का माहौल है। इसके पूर्व सिकंदरपुर क्षेत्र के लीलकर गांव निवासी डॉ संजय राय ने कोवैक्सीन के मामले में प्रमुख भूमिका निभाई थी।

जानिए कैसे एडमिट हो सकता है मरीज BHU के कोविड अस्पताल में

– पंडित राजन मिश्र DRDO अस्पताल सोमवार से काम करने लगा है अभी सिर्फ 250 बेड से शुरुआत किया गया है । यहां सिर्फ सरकारी अस्पतालों से रेफेर मरीजों को एडमिट किया जाएगा । आज से ये सुविधा वाराणसी के प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट मरीजों को भी मिलेगी। जो मरीज सीरियस हैं जिन्हें ICU या वेंटीलेटर नहीं मिला या जो ICU या वेंटीलेटर पर हैं और DRDO अस्पताल में शिफ्ट होना चाहते हों वो अपने प्राइवेट अस्पताल से सभी पर्चे और रेफरल बनवा कर वहां एडमिट हो सकते हैं।इसके लिए वो इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर के एडमिशन व्हाट्सएप्प न. 7307413510 पर व्हाट्सएप्प करें अथवा DRDO अस्पताल के एडमिशन न. 7307015441 पर बात करके उस पर व्हाट्सएप्प भेजें। इन दोनों नंबर में से कन्फर्मेशन देने पर ही मरीज एडमिट हो सकेगा।इस अस्पताल में अभी सीधा एडमिशन नहीं लिया जाएगा। केवल रेफेर मरीज ही एडमिट हो सकते हैं।

-ज्ञानवापी क्षेत्र में तैनात हेड कांस्टेबल रामकुंवर यादव को पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है। रामकुंवर यादव ड्यूटी के दौरान हैंडपंप के पास बैठे हुए थे। तभी एक कुत्ता प्यासा हुआ आया और हैंडपंप के पास पानी की तलाश करने लगा। इस दौरान रामकुंवर यादव हैंडपंप चलाकर उसकी प्यास बुझाई।

– साँसों को थामने के लिए इजलाइल से हर मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन देने वाला ऑक्सीजन प्लाट आज पांडेयपुर स्थित दीनदयाल अस्पताल में आया , ndrf ने इसे अस्पताल में स्थापित कराने में मदद कर रहा है ।

– पंचायत चुनाव में ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पर संशय है। इन सबके बीच पार्टियां निर्दलीयों को साधने में जुटी है। सभी पार्टियां जीतने वाले उम्मीदवार पर दांव लगा रही हैं। उधर पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने साफ कहा है कि प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव कराने का फिलहाल सरकार का कोई इरादा नहीं है। पहले कोविड पर नियंत्रण करना होगा।


निशुल्क श्राद्ध कर्म …
कोरोना संक्रमण से निधन के बाद यदि किसी परिजन को मृतक के श्राद्ध कर्म में परेशानी आ रही हो तो हेल्पलाइन 9889881111 पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक फोन कर सहयोग लें। ये सेवा “आगमन संस्था ” और ” ब्रह्म सेना ” द्वारा सर्वजन के लिए निशुल्क हैं। परेशानी हो तो परिजन की स्थान पर पुरोहित श्राद्ध कर्म सम्पन कराएंगे।

#moksha – अपने हो या पराये मोक्ष का अधिकार है उनका, श्राद्ध कर्म जारी

पढ़िए ,लेटेस्ट news रहिये update …….

पेट्रोल 100 के पार खरीदने को रहिये तैयार 

अनजाने डर के साये में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, 20 दिनों में 19 प्रोफेसर की मौत 

चार कंधो का साथ अपने न सही पराये तो है साथ …..

तीसरी बार बढ़ाया लॉकडाउन , अब 17 मई के सुबह सात बजे तक

टीकाकरण के लिए 10 मई से 45 साल से बड़े को भी रजिस्ट्रेशन जरुरी 

13 मई gyanvapi केस की अगली तारीख

एक मासूम बच्ची की पुकार अल्लाह से ….

DRDO द्वारा तैयार किये गए अस्पताल का जायजा  ….

हद है , देखिये live छापा नकली सेनेटाइजर कारखाने पर

दबंगई , पुलिस मुलाजिम है या फिर टपोरी …

पुलिस पहरे में हुआ नदेसर स्थित मस्जिद में जुम्मे का नमाज

कुछ ऐसे तैयार हो रहा है BHU में 1000 बेड का अस्पताल

निशुल्क ऑक्सीजन बैक से साँसों के डोर थामने की

वायरल वीडिओ – आदमपुर की सिपाही ब्रेड लुटती है !

जब मंत्री को टोकना लगा बुरा, दौड़ाया मारने, फिर …..

बनारस का कौन मंत्री फ्राड और झूठा ….सुनिये एक मंत्री ने कहा ऐसा

हर दिन सुबह शाम , वाराणसी कोरोना update …..

9 मई का कोरोना अपडेट – 851 सामने आये संक्रमित

शनिवार शाम को आये 942 संक्रमित , मौत का आकड़ा भी गिरा

7  मई 2021 कोरोना अपडेट ( at 6 pm  ) – तेजी से कम हो रहा है संक्रमण

बातें काम की – फायदें की जानकारियां ….

कोरोना वैक्सीन लेने से पहले इसे पढ़िए , संक्रमण का नहीं होगा खतरा

गला खराब हो तो घबरायें नहीं, चिकित्सक को दिखायें

यदि आप की उम्र 18 साल से अधिक तो कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे करे रजिस्टेशन

आखिर ” Immunity ” आयेगी कहाँ से ….

कोरोना में Homeopathy दवाएं भी कारगर

कोरोना से जुड़ी जरुरी जानकारी – लक्षण बचाव और उपाय

गर आपको जाना न पड़े अस्पताल , तो छोड़ दे घबराना सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!