
इन्नोवेस्ट न्यूज़ – 24 मई
– प्रधानों एवं सदस्यों को 25 एवं 26 मई को पंचायत भवन/प्राथमिक विद्यालय पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी
– कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शपथ ग्रहण वीडियो कॉन्फ्रेंस/वर्चुअल माध्यम से होगा
जिला वाराणसी के ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के उपरांत ग्राम पंचायतों के संगठन एवं संगठित ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों को 25 एवं 26 मई को निर्धारित स्थल पंचायत भवन/प्राथमिक विद्यालय पर संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया जाएगा।
25 मई को इन विकास खंड में ..
बड़ागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत पुरारघुनाथपुर, सगुनहा, बसनी, निन्दनपुर, बहुतरा, भरथरा, लखमीपुर, कुआर, बचोरा, कठिराव, तड़सड़ा, बरहीकला, धनंजयपुर, ढोढईपुर, मधुमक्खियां, मझगवांकला, अकोढा, महिमापुर, बलरामपुर, कुरु, फत्तेपुर, कुसुमुरा, गांगकला व रतनपुर सहित कुल 24, विकासखंड चोलापुर के ग्राम पंचायत कैथी, ढाका, राजवारी, भगवानपुर, अजांव, कपसा, बेला, ताला, अजगरा, पिपरी, निहारडीह, बाबतपुर, भदवा, पूरेधुरशाह, खरदहा, मंगोलेपुर, लश्करपुर, खनुआन, धरसौना, लखनपुर, रौनाखुर्द, रौनाकला, चौबेपुर, बहरामपुर व पहाडपुर सहित कुल 25, विकास खंड हरहुआ के ग्राम पंचायत भटोली, डासेपुर, चक्का, करोमा, सभईपुर, घमहापुर, बीरापट्टी, मोहनपुर, माधोपुर, पलियाशंभूपुर, भोपापुर, गहुरा, सुतबलपुर, बेलवरिया, मुर्दहा, चौका, औरा, कुरौली, पलहीपट्टी, सरैया, गोसाईपुर मोहाव, भटपुरवाकला, जमुनीपुर, कोहांसी व पूरबपूर सहित 25, सेवापुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत अदमापुर, अमीनी, अर्जुनपुर, दिलावलपुर, बनकट, लोहराडीह, बाराडीह, बाजार कालिका, बरकी, जोगियापुर, बेलवा, सकलपुर, बेसहुपुर, भिटकुरी, भरहरिया, मढ़ईया, भोरकलां, चित्रसेनपुर, बिहड़ा, गुडिया, छतेरीमानापुर, नेवढिया, दौलतिया, गजापुर, गजेपुर, ऊपरवार, गोराई, खेमापुर, करधना, नहवानीपुर, खरगरामपुर, लढूवाई, ठठरा, पूरे, ग़ैरहा, रामपुर, मटूका, सिकड़ी, सिरिहीरा व सोनबरसा सहित 40, विकासखंड काशी विद्यापीठ के भरथरा, घमहापुर, लखमीपुर, कोटवां, मंगलपुर, बखरिया, अनन्तपुर, अलाउद्दीनपुर, कोरोता, भट्टी, धनीपुर, केराकतपुर, मड़ाव, कादीपुर, जफराबाद, बंदेपुर, अमराखैराचक, देलहना, खुशीपुर, विशोखर, माधोपुर, टिकरी, मुड़ादेव, नैपूराकला, सुल्तानपुर, रमना व सरायडंगरी सहित 27, विकास खंड पिंडरा के गड़खड़ा, तेलारी, जांठी, शाहपुर(ग0), अमऊत, घोघरी, रामनगर(ग0), परसरा, कटौना, गजोखर, भदेवली, करखियाव, विन्दा, पिंडरा, रामपुर, थाना, अजईपुर, जमापुर, समोगरा, असवालपुर, मरुई, बसंतपुर, रोह, कनकपुर, देवराई व औरांव सहित 26, विकासखंड आराजी लाइन के कोरउत, सजोई, बढ़नीखुर्द, कंठीपुर, घमहापुर, कनेरी, बेनीपुर, दिनदासपुर, भतसार, सरोनी, नियेसीपुर, बभनियाव, बिरसिंहपुर, कचहरीया, रूपापुर, डगहरिया, सहाबाबाद, डरेखू, गौरा, दयापुर, गंजारी, बैलौड़ी, हरसोस, जनसा, नरसड़ा, गौर, गहरपुर, बेरूका, गणेशपुर, नागेपुर, भदरासी, खेवसीपुर, मरुई, जयापुर, बीरभानपुर, मेहंदीगंज, पिलोरी, शाहशाहपुर, गुरूदासपुर, वादीपुर, पनियरा, धानापुर, बैरवन, मोहनसराय, कचनार व मनियारीपुर सहित 46 तथा विकासखंड चिरईगांव की ग्राम पंचायत कमोली, तातेपुर, नरपतपुर, पूरनपट्टी, खरगीपुर, उकथी, अमरपट्टी, गोपपुर, अंबा, गोबरहा, बरथराकला, रामपुर, बभनपुरा, नेवादा, अमोली, सरसौल, बराई, बरियासनपुर, छितौना, फूलपुर, मुरीदपुर, सोनबरसा, शाहपुर, बनकट, चांदपुर, मढ़नी, खानपुर, रमना, छाही, जयरामपुर, पटेरवा सहित कुल 31 ग्राम पंचायतों का शपथ ग्रहण होगा।
26 मई को विकासखंड
बड़ागांव के मकसूदन पट्टी, ताड़ी, सोनपुरवा, तिलवार, दादूपुर, सरांवा, हसनपुर, कोदई, शेरवानीपुर, गजापुर, बौलिया, बलुआ, विश्वनाथपुर, ख0खास, निमाईच, खरावन, करमपुर, बड़ागांव, घमहापुर, दल्लीपुर, रायपुर व सियरहां सहित कुल 22, चोलापुर विकासखंड के दाऊदपुर, सिंहपुर, हथियरकला, लक्ष्मीसेनपुर, बेनीपुरकला, लाखी, बबियाव, परानापट्टी, मगरहुआ, मुनारी, उधोरामपुर, रजला, मवैया, जगदीशपुर, महदा, टिसौरा, शहडीह, बरथौली, बंतरी, जरियारी, चोलापुर, मोहनीडीह, बर्थराखुर्द व सुगुलपुर सहित 24, विकास खंड हरहुआ के ग्राम पंचायत सरायकाजी, कोईरान, हरहुआ, सिंहापुर, बलुआ, नकछेदपुर, इंद्रवार, बेदी, पुवारीखुर्द, नोनोँटी, भैठोली, गुरवट, राजापुर, भोहर, जैपार, बहोरीपुर, शिवरामपुर, सुलेमापुर, आयर, अहिरौली, चंडीपट्टी, भगतुपुर, पुआरीकला, महदेपुर एवं चमाव सहित कुल 25, विकासखंड पिंडरा के ग्राम पंचायत बरवा, सिंधोरा, ओदार, दिनदासपुर, संहमलपुर, चितौरा, गाडर, खरगपुर, झंझोर, काशीपुर, कोर्रा, भई, नेहिया, सरायतककी, रमईपट्टी, चिउरापुर, मंगारी, करमी, बैकुंठपुर, प्रसादपुर, पश्चिमपुर, अहरक, तिवारीपुर, रसूलपुर, इंदरपुर एवं बाबतपुर सहित कुल 26 तथा विकासखंड काशी विद्यापीठ ग्राम पंचायत सुरही, बनकट, उचगांव, घाटमपुर, लखनपुर, बच्छाव, रामपुर बेटावर, छितौनीकोट, करसड़ा, अखरी एवं भीटी सहित 12 ग्राम पंचायतों का शपथ ग्रहण होगा। शपथ ग्रहण कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग/वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ निर्धारित स्थानों पर प्रातः 10:00 बजे तथा 12:00 पर संपन्न होगी।
पढ़िए लेटेस्ट न्यूज़, रहिये update …….
सरल भाषा में जानिये , 31 मई तक छूट और पाबंदियों को
– #CBSE Board Class 12 Exam 2021 – रविवार के बैठक में तय होगी तारीख और तरीका
–टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन आज रविवार से 29 मई तक
– उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा
– काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आज 21 मई से पुनः आरंभ होंगी ऑनलाइन कक्षाएं
– Black Fungus ने बनारस में दी दस्तक , जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव
हर दिन वाराणसी कोरोना update …..
– 23 मई – शाम 6 बजे का कोरोना अपडेट
–शनिवार को कोरोना उपडेट ,अब कुल 3152 संक्रमितों की संख्या
– 21 मई – 24 घंटे में आये संक्रमित ….
बातें काम की – फायदें की जानकारियां ….
– #birth death certificate – जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना हो तो ऐसे करे आवेदन
– कोरोना वैक्सीन लेने से पहले इसे पढ़िए , संक्रमण का नहीं होगा खतरा
– गला खराब हो तो घबरायें नहीं, चिकित्सक को दिखायें
– यदि आप की उम्र 18 साल से अधिक तो कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे करे रजिस्टेशन
– आखिर ” Immunity ” आयेगी कहाँ से ….
– कोरोना से जुड़ी जरुरी जानकारी – लक्षण बचाव और उपाय
@ 10 pm – दिनभर को पूरी खबरें
– एक जगह दिन भर खास की खबरें `- @ 10 pm में
– दिनभर की ख़ास खबरें , हर रात दस बजे @ 10 pm में
धर्म और आध्यात्म खबरें , मंगल और शनिवार को
–धर्मनगरी – जानिये अभीष्ट की पूर्ति के लिए कैसे है सहायक प्रदोष पूजा और व्रत
– गंगा कल ही के दिन आयी थी पृथ्वी पर , जानिये महत्त्व
– धर्मनगरी – आपके पुत्र और परिजन पूर्वजन्म में थे कौन ?
– अपनी बुरी आदतें बदल कर बनें धनवान
– धर्म नगरी – क्या आप जानते है हनुमान जी के इन 9 रहस्य की बातें
निशुल्क श्राद्ध कर्म …
कोरोना संक्रमण से निधन के बाद यदि किसी परिजन को मृतक के श्राद्ध कर्म में परेशानी आ रही हो तो हेल्पलाइन 9889881111 पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक फोन कर सहयोग लें। ये सेवा “आगमन संस्था ” और ” ब्रह्म सेना ” द्वारा सर्वजन के लिए निशुल्क हैं। परेशानी हो तो परिजन की स्थान पर पुरोहित श्राद्ध कर्म सम्पन कराएंगे।
जेल के अंदर गोली मोबाईल शरा,अंशू दीक्षित ऐसे करता था फोन पर धन उगाही
– देखिये lockdown में वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती