ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का अधिक इस्तेमाल तमाम बीमारियों को न्योता देने जैसा 

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का अधिक इस्तेमाल तमाम बीमारियों को न्योता देने जैसा 


इन्नोवेस्ट न्यूज़ – गुरूवार – 3 जून 2021

कोरोना के इस लहर में ऑक्सीजन का कद कुछ यूँ बढ़ा कि जैसे सारी संभावनाएं ऑक्सीजन पर ही आ टिकी हो। ऑक्सीजन के तमाम विल्कप भी सामने आये और ठुंठे भी गए। इन्हीं विकल्पों में एक नाम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का भी है आलम यह है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के उपयोग धड़ल्ले से अब घरों में होना शुरू हो गया है। क्या इसके फायदे है और क्या इससे नुक्सान हो रहे है और किस कदर ये आपको इससे फायदा दे रहा है या फिर नहीं  …ये सोचने और समझने वालों की संख्या कम हो चली हैं। आइये जानते है  IIT के असिस्टेंट प्रोफेसरडॉ. प्रीतम सिंह के  दावा को, जिनका मानना है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर फायदा काम नुकसानदायक ज्यादा है और इसका प्रयोग बड़े वैज्ञानिक तरीके से करना चाहिए वरना मामला लेने के देने जैसा हो सकता है।

बंद घरों के लिए असुरक्षित 
आईआईटी बीएचयू के सिरामिक इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर और रसायन वैज्ञानिक डॉ. प्रीतम सिंह  का दावा है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के इस्तेमाल से स्वाभाविक रूप से घर के एक हिस्से में ऑक्सीजन पर्याप्त तो दूसरे हिस्से में कमी हो जाएगी। नतीजा आप घर में हाई ऑक्सीजन एरिया से लो ऑक्सीजन एरिया में आते जाते हैं तो आपके फेफड़ों को दोगुना दबाव झेलना पड़ेगा और यही दोहरा दबाव आने वाले वक्त में काफी नुकसान पहुंचा सकता है। 

आम आदमी को आक्सीजन की जरुरत
आम जन जीवन और सामान्य लोगों केफेफड़ों  के लिए मात्र  22 परसेंट ही ऑक्सीजन की जरूरत होती है। जो आसानी से सुलभ हो जाता है। लेकिन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का प्रयोग आपके आसपास जरुरत से ज्यादा ऑक्सीजन रखेगा जो फेफड़े को परेशान करेगा जबकि इसकी जरूरत सामान्य जगहों पर नहीं है।

इमरजेंसी या ज्यादा गंभीर मरीज के लिए 
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की ज्यादा जरूरत उन्हीं को है जो बहुत ज्यादा गंभीर मरीज हैं। अगर कहीं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बड़े कोरोना वार्डस में लगाए भी जाएं, जहां काफी संख्या में मरीज हों, तो वहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का एग्जॉस्ट काफी ऊपर होना  चाहिए क्योंकि इससे निकलने वाली हवा जहरीली होती है जो जान लेवा सावित हो सकता है।

ऑक्सीजन का बैलेंस बिगड़ेगा
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से घर में ऑक्सीजन का बैलेंस बिगड़ने बेहद सहायक है। इसके इस्तेमाल से घर के एक हिस्से में ऑक्सीजन पर्याप्त तो दूसरे हिस्से में कमी हो जाएगी। जिसके चलते परिवार के अन्य सदस्यों को कम ऑक्सीजन ही मिल पाएगी। यही नहीं अधिक ऑक्सीजन में रहने वाला जब काम ऑक्सीजन क्षेत्र में आएगा तो फेफड़ों को ज्यादा ताकत से काम करना होगा जो दूसरी बीमारियों का कारण बनेगी।

सावधानियां 

– ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का एग्जॉस्ट ऊंचाई पररखें। ताकि आसपास के एरिया में ऑक्सीजन की कमी ना हो पाए।

–  घरों में हमेशा वेंटिलेशन अच्छा होना चाहिए, अगर बगैर वेंटिलेशन वाला घर है तो वह ठीक नहीं है।

–  खुली हवा में सुबह की मॉर्निंग वॉक संग शरीर पर धूप भी लगना जरूरी है. उससे विटामिन डी की कमी पूरी करेगा और आपके टॉक्सिक को भी खत्म करेगा।

– बजाए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नेबुलाइजर और स्टीम का प्रयोग करें, क्योंकि शरीर के भीतर फेफड़ों तक पहुंचने वाली स्टीम नाक से लेकर फेफड़े तक के रास्तों को साफ रखेगी।

– भाप के पानी में नींबू के रस का भी प्रयोग करें क्योंकि नींबू केरस का सिट्रिक एसिड  प्रोटीन के साथ बांड कर कफ को डिसॉल्व करेगा।

TOP NEWS ताजा जानकारी  –

–  3 जून सुप्रभात – खबरें फटाफट अंदाज में साथ ही पिछले दिन की बड़ी खबरें

इन्हें भी जरूर पढ़िए –  …….

अब चार बजे तक खुलेगी दुकानें , पढ़िए पूरी जानकारी जो है 7 जून तक है लागू

कोरोना से मौत पर 4 लाख रुपए का मुआवजा …

Black Fungus – अब बाजार में एंफोटेरिसिन बी टैबलेट, जानिये कीमत

#nali_ka_kida -ये अनपढ़ महिला.. /  तुम दो कौड़ी के नाली के कीड़े …..

कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के परिवार को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

पीएम मनमोहन सिंह के बैठक में भी नहीं पहुंचे थे सीएम नरेंद्र मोदी

ए के शर्मा, योगी मंत्रिमंडल में विस्तार या बदलाव  !

आपराधिक हलचल –

बंद होटल चलती रही शराब व ड्रग्स की पार्टी

सुबह शाम कोरोना UPDATE …..

इन्नोवेस्ट न्यूज़ – कोरोना अपडेट 2  जून शाम 6 बजे तक , 39 संक्रमित तो 888 कुल संक्रमित संख्या

इन्नोवेस्ट न्यूज़ – कोरोना अपडेट 1 जून शाम 6 बजे तक 51 संक्रमित

covid 19 – 24 घंटे में आये 60 संक्रमित , 3 की मौत , टोटल संक्रमित 1089

बातें काम की  ….

अब कार में बैठे बैठे लगेगी वैक्सीन

covid- 19  टीकाकरण रजिस्ट्रेशन अब ग्रामीण क्षेत्रों के पोस्ट ऑफिस में भी 

Black Fungus ने बनारस में दी दस्तक , जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव

#birth death certificate – जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना हो तो ऐसे करे आवेदन

कोरोना वैक्सीन लेने से पहले इसे पढ़िए , संक्रमण का नहीं होगा खतरा

यदि आप की उम्र 18 साल से अधिक तो कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे करे रजिस्टेशन

कोरोना से जुड़ी जरुरी जानकारी – लक्षण बचाव और उपाय

इन्नोवेस्ट सुप्रभात – आज और बीते कल की जानकारी फ़टाफ़ट अंदाज में  

3 जून सुप्रभात – खबरें फटाफट अंदाज में साथ ही पिछले दिन की बड़ी खबरें

इन्नोवेस्ट सुप्रभात – 2 जून  की खबरें फटाफट अंदाज में साथ ही कल की बड़ी घटनाएं

1 जून  – बनारस संग देश की ताजा खबरों के साथ बीते कल की प्रमुख जानकारियॉं

धर्म और आध्यात्म खबरें , मंगल और शनिवार को

जानिए , काशी में योगिनियों की मन्दिर , कब और क्यों आयी काशी

जानिये , किस देवता ने अपने मित्र को बताया था वैशाख पूर्णिमा का व्रत महत्त्व, जिससे समाप्त हुआ उनका निर्धनता

धर्मनगरी – आपके पुत्र और परिजन पूर्वजन्म में थे कौन ?

अपनी बुरी आदतें बदल कर बनें धनवान

भगवान नृसिंह के जयंती पर अस्सी स्थित मंदिर में महाआरती

– कोरोना शमन के लिए 12 ज्योतिर्लिंगों का रुद्रभिषेक

जेल के अंदर गोली मोबाईल शराब,अंशू दीक्षित ऐसे करता था फोन पर धन उगाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!