@ बनारस  – खबरें आपके शहर की, शाम 6 बजे तक

@ बनारस – खबरें आपके शहर की, शाम 6 बजे तक

मानसून फिर दुबारा हुआ सक्रिय
@बनारस / innocent desk / 21 जुलाई

पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे उमस के बाद रविवार शाम से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है ।इस क्रम में सोमवार व मंगलवार दोनो दिन जनपद के अलग अलग इलाकों में झमाझम बारिश हुई।हालाकि बारिश लगातार होने के बजाय रुक रुक के होती रही।कभी हलके धूप तो कभी काले बादलों ने दिन भर अपना डेरा जमाया रहा।मौसम में आए बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।बारिश होने के कारण लोगो ने भी राहत की सांस ली।आपको बताते चले कि मानसून ने तो पहले ही दस्तक दे दी थी परन्तु कुछ दिनों के बरसात के बाद फिर रुक सा गया था जिसके कारण एक बार फिर लोगो को उमस का सामना करना पड़ा।

एस एस पी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों व सिगरा थाना का किया निरीक्षण
@बनारस / innocent desk / 21 जुलाई

जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के रफ्तार को कम करने के लिए शासन व प्रशासन दिन रात तैयारियों में जुटा हुआ है।आए दिन अधिकारियों द्वारा बैठके कर इसको नियंत्रित करने की रणनीति बनाई जा रही है व उसका पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों द्वारा दिन रात मौका मुवायना कर वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा रहा है।इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने हॉटस्पॉट घण्टी मील व सिगरा थाना परिसर के साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । आपको बताते चले कि सिगरा थाने में व थाने अंतर्गत कई पुलिस चौकियों पर कार्यरत कई पुलिसकर्मी इस संक्रमण के चपेट में आ चुके है जिनका की उपचार जारी है तथा कई स्वस्थ हो कर पुनः अस्पतालों से वापस आ चुके है। इससे बचाव के लिए सिगरा थाने में एक रस्सी बांधी गई हैं जिससे पीड़ित दूरी से अपने प्रथनापत्र को वहा मौजूद पुलसकर्मियों को दे सके साथ ही उन्हें सेनेटाईज करने के अलावा परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

पिता ने पुत्री समेत ट्रेन के आगे कूद दी जान,पुत्री गंभीर
@बनारस / innocent desk / 21 जुलाई

सारनाथ थाना क्षेत्र के रसुलगढ़ निवासी राकेश जायसवाल ने आज पत्नी से विवाद के बाद पंचक्रोशी रेलवे क्रॉसिंग पर नाबालिक बेटी तम्मन्ना संग ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी वहीं नाबालिक लडकी की हालत गंभीर बनी हुई है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुत्री को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजने के साथ मृत राकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश जायसवाल पहले आटो चलाते थे इधर कुछ दिन पूर्व से सब्जी व फल बेचने का कार्य कर रहे थे।

पुलिस का चालान अभियान जारी ,बिना मास्क व हेलमेट घूमने वालो की हो रही खातिरदारी
@बनारस / innocent desk / 21 जुलाई

जनपद में तेज़ी से फैलते करोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से अभियान चलाकर बिना किसी जरूरी काम के बेपरवाह बाहर घूम रहे लोगों का व बिना मास्क व हेलमेट लगाए वाहन चालकों का चालान किया जा रहा है । परंतु लोग है जो अभी भी इस संक्रमण को मजाक में ले रहे है । इसी क्रम में आज फिर से कप्तान के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया। इसी क्रम में लक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जबरदस्त अभियान चलाया और जो लोग जो बिना मास्क लगाए या बिना हेलमेट लगाए मिले उनका चालान किया गया साथ ही ऐसे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए उन्हें इस महामारी के गंभीरता को बताया गया ताकि आगे से ऐसी गलती ना हो सके।

प्रवासी श्रमिको कि हुई काउंसलिंग
@बनारस / innocent desk / 21 जुलाई

पूरे विश्व में फैले कोराना महामारी के कारण देश व विदेश के कोने कोने से घर लौटे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने सबका काउंसलिंग करवाना सुनिश्चित किया है ताकि सबके हुनर व पसंद के मुताबिक उनको रोजगार दिया जा सके ।इस क्रम में जनपद में ब्लॉकवार हेल्प डेस्क बनाकर काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत की गई है जिसके तहत आज सेवापुरी ब्लॉक पर प्रवासी श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उनकी काउंसलिंग की गई ।

बहू ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
@बनारस / innocent desk / 21 जुलाई

बड़ागांव थानाक्षेत्र के भीम नगर (चक चमरान) गांव की एक विवाहिता महिला ने अपने ससुर पर जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। विवाहिता का आरोप है कि उसकी शादी एक वर्ष पुर्व हुई थी। इस समय उसका गौना हुआ और वह पहली बार ससुराल आयी है इस दौरान ससुर सुरेश राम रविवार की रात उसके पति की अनुपस्थिति में उसे मारपीट कर आतंकित करते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारिरिक संबंध बना लिया तथा किसी से कुछ कहने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली।जिसके बाद पीड़ित ने सोमवार देर शाम थाने पहुंचकर पुलिस को आप बीती सुनाई व आरोपी ससुर के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!