चक्रव्यूह / innovest / 22 जुलाई
बनारस जिले के 30 संक्रमित मरीज गायब होने की सूचना है लेकिन इस बात को स्वीकारने के लिए कोई सामने नही आ रहा । मामला की गंभीरता के कारण मुख्य चिकिसाधिकारी कार्यालय ने पुलिस अधिकारियों से उन गायब मरीजों को ठूँठने के लिए पत्र लिखा है । असल में ये मामला तब सामने आया जब कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके दिये ठिकानों पर स्वास्थ्य विभाग टीम उन्हें अस्पताल
भर्ती कराने के लिए पहुंचा । कोरोना संक्रमित मरीज 6 दिनों में लगभग 30 मरीज अपने ठिकाने से लापता है। अब देखना यह है कि आखिर कब और कैसे इन मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया जाता है।
मास्क न लगाना पड़ेगा महंगा 51 गए जेल
चक्रव्यूह / innovest / 22 जुलाई
वाराणसी बिना मास्क लगाए गाड़ी चलाना महंगा साबित हो रहा ऐसा इसलिए क्योकि संक्रमण के इस दौर में कोरोना से बचाव के लिए शासन ने सभी को मास्क लगाने का निर्देश जारी किया है। कोरोना संक्रमण के बीच भी काफी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। काफी लोग घर से बिना मास्क के निकल जा रहे हैं। पुलिस भी अपनी कमर कसते हुए शहर के 3727 लोगों पर शिकंजा कसते हुए जुर्माना बसूला हैं । इन व्यक्तियों से दो लाख पचासी हजार रुपये वसूले गए । यही नहीं 51 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा–151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही के तहत गिरफ्तारी और 423 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा–188 व धारा–51 के तहत कार्यवाही की गयी। 2105 वाहनों का चालान‚ 29 वाहनों का सीजर 274 वाहनों से 281 लाख शमन शुल्क भी वसूल गया।
मास्क का वितरण प्रसाद के रूप में
चक्रव्यूह / innovest / 22 जुलाई
सावन मास मिसिर पोखरा स्थित में प्राचीन मिसिर बाबा मंदिर में भगवान शंकर जी का 11 ब्राह्मण द्वारा रुद्राभिषेक चल रहा हैं लेकिन वैश्विक महामारी को देखते हुये भगवान भोले के प्रसाद के रूप में मास्क का चढ़ावा कर लोगों में उसका वितरण प्रसाद के तरह किया जा रहा है । साथ ही शिव भक्तों से आग्रह जा रहा हैं कि भक्त मंदिर में प्रवेश के पहले मास्क लगाए और दर्शन व पूजन करें अन्यथा वापस जाय । भक्त को भी प्रसाद स्वरूप मास्क ही वितरण दिया जा रहा है ताकि संक्रमण से बचाव हो सकें । अभियान में चन्द्रेश पाण्डेय प्रिंस राय, विश्वनाथ कुँवर, नवीन चौबे, हरिश मिश्रा, उत्कर्ष त्रिपाठी सहयोग कर रहे है।
कोरोना अपने रौव में अब तो संभलिये
चक्रव्यूह / innovest / 22 जुलाई
– डॉक्टर, सिपाही सहित वाराणसी जिले में 93 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले
– आज पूर्वाहन तक 51 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले मौत की संख्या 36 पर
कल शाम तक प्राप्त 1075 रिपोर्ट में से 93 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 40 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1479 हो गया है। जबकि 625 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 820 है। जबकि 34 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
आज संक्रमित पाए गए मरीजों में नाटी इमली ईश्वरगंगी थाना जैतपुरा, सिकरौल सेंट्रल जेल रोड थाना कैंट, मलदहिया थाना कैंट, राजराजेश्वरी नगर कॉलोनी गिलट बाजार थाना शिवपुर, मैदागिन कोतवाली बैरक में रहने वाला सिपाही, उदयनगर कॉलोनी लक्ष्मणपुर थाना शिवपुर, भुवनेश्वर नगर कॉलोनी अर्दली बाजार थाना कैंट, नई बस्ती हुकूलगंज थाना कैंट, ईएसआईसी हॉस्पिटल, पुलिस लाइन पांडेपुर में रहने वाला पुलिस, शांतिपुरम कॉलोनी छोटा लालपुर थाना कैंट, परमहंस नगर कॉलोनी चोलापुर, पहड़िया थाना कैंट, कादीपुर थाना शिवपुर, छोटा लालपुर पांडेपुर, तारा धाम कॉलोनी महमूरगंज थाना सिगरा, आनंदपुरी कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, राजाबाजार नदेसर थाना कैंट, सरायनंदन खोजवा थाना भेलूपुर, महाबीर कॉलोनी कोलहुआ कमच्छा, एसपी कटरा के पीछे सोनिया थाना सिगरा, महामनापूरी कॉलोनी थाना लंका, भदैनी थाना भेलूपुर, तिलभांडेश्वर थाना भेलूपुर, ईश्वरगंगी नरहरपुरा जगदीश्वर मठ थाना कोतवाली के महंत, बाबतपुर थाना बड़ागांव, नदेसर थाना कैंट, मैदागिन कोतवाली, लक्ष्मीपुरा कॉलोनी थाना कैंट, कैंट थाने का कांस्टेबल, सिकरौल सेंट्रल जेल रोड थाना कैंट, कतुआपूरा थाना कोतवाली, पांडेपुर, शिवपुर, संजय नगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, शिफा कॉलोनी खजूरी पांडेपुर थाना कैंट, महमूरगंज रोड थाना सिगरा, दाऊजी कांप्लेक्स छित्तूपुर थाना सिगरा, छित्तूपुरा चंदुवा थाना सिगरा, थर्ड फ्लोर बिर्दोपुर थाना भेलूपुर, पंचकोशी रोड नॉर्मल स्कूल के पास थाना शिवपुर, चांदमारी लालपुर थाना शिवपुर, जेतपुरा, इंदिरा नगर कॉलोनी चितईपुर थाना मंडुआडीह, सत्यम नगर कॉलोनी चिरईगांव, साधवा लाला हुकूलगंज थाना जैतपुरा, लक्ष्मीपुरा अंधरापुल थाना कैंट, बुलानाला थाना कोतवाली, राजातालाब थाना रोहनिया, राम गांव पलहीपट्टी थाना चोलापुर, जगदीशपुर सेवापुरी थाना कपसेठी, महालक्ष्मी अपार्टमेंट तुलसीपुर थाना भेलूपुर में रहने वाला डॉक्टर, चौक, कंदवा रोहनिया खाने वाला सिक्योरिटी एजेंसी कर्मी, चेतगंज फायर स्टेशन का सिपाही, लहरतारा थाना मंडुआडीह, सारनाथ अनमोल नगर, तपस्या अपार्टमेंट तुलसीपुर थाना भेलूपुर, नईबस्ती हुकूलगंज थाना कैंट, महगांव सिंधोरा थाना चोलापुर, गयापुर आराजीलाइन, महामंडल नगर लहुराबीर थाना चेतगंज, अशोक विहार फेज-1 थाना सारनाथ, रूस्तमपुर थाना सारनाथ, लक्ष्मी कुंड, पंचकोशी पांडेपुर, रानीपुर भेलूपुर, सत्यम नगर कॉलोनी चिरईगांव, शुभम हॉस्पिटल, खोजवां शक्तिनगर थाना भेलूपुर, मीरा नगर एक्सटेंशन, लहंगपूरा औरंगाबाद, गायघाट थाना आदमपुर, गंगोत्री नगर कॉलोनी नेवादा थाना लंका, मिर्जामुराद तथा सिगरा बैंक कॉलोनी के रहने वाले हैं।
ये वीडियो देखें