जानिए………3 बजे तक बनारस की आपराधिक घटनाएं

जानिए………3 बजे तक बनारस की आपराधिक घटनाएं

पुलिस ने किया एक पक्षी कार्रवाई,दरोगा सहित सिपाही हुए लाइन हाजिर
चक्रव्यूह / innovest / 25 जुलाई

 

 

मामूली विवाद में पुलिस ने एक पक्ष को जमकर पीटकर घायल कर दिया। डीएसपी की शिकायत पर दरोगा व सिपाही लाइन हाजिर हो गए। मामला हरहुआ गाँव का है। जहाँ खेत मे लक्ष्मीकांत यादव उर्फ गुड्डू ट्रैक्टर से जुताई करने के दौरान पड़ोसी शिवशंकर यादव के खेत की मेड कटने पर पड़ोसी ने पुलिस कंट्रोलरूम को सूचना दी। मौके पर पुलिसकर्मी पहुँचकर दोनों को थाने ले गए। जहाँ स्थानीय पुलिस ने एक पक्षी कार्रवाई करते गुड्डू को थर्ड डिग्री देने के बाद शान्तिभंग में चालान कर दिया। गुड्डू आते ही अपनी बहन कस्टम विभाग में डीएसपी लखनऊ को घटना की जानकारी दी। जिस पर डीएसपी ने ट्यूटर के माध्यम से उच्चधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर दरोगा व एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है और विभागीय जांच किये जाने के आदेश दिए हैं। वही एडीजी जोन भी मामले को संज्ञान में लिया है। बताते चले कि ऐसा दर्जनभर मामला सामने आता रहता है और पुलिस पीड़ितो को धमकाकर मामले को दबा देती है। कानून की धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है। जब कानून के रखवाले चंद रुपयों के लिए बिकने लगेंगे तो समाज मे अपराध बढ़ना लाजिमी है।

पीपीई किट पड़ा मिलने से संक्रमण का ख़तरा
चक्रव्यूह / innovest / 25 जुलाई

कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से पांव पसार रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही तो देखिए संक्रमित पीपीई किट का प्रयोग करने के बाद इसका समुचित निस्तारण न करते हुए अपने ही कार्यालय परिसर में फेंका जाता है। जिससे कार्यालय कर्मचारियों संग क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है ।खबर की जानकारी होते ही सोया हुआ प्रशासन जागा और सीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई करने का दिशा निर्देश जारी किया। इस मामले पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से 3 दिन के अंदर स्पस्टीकरण देने के लिए कहा है साथ ही जवाब ना आने पर विभागीय कार्रवाई की बात की गई । बताते चले की 24 जुलाई को मीडिया द्वारा खबर प्रकाशित के बाद जिला अधिकारी ने आरोप पत्र सीएमओ को भेजा है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बीएचयू ट्रामा सेंटर में पीपीई किट प्रयोग करने के बाद परिसर में फेंका पड़ा मिला था। इस परिसर में पूर्वांचल ही नही बल्कि देश विदेशों से मरीज उपचार के लिए आते है और अस्वस्थता के कारण उनको भर्ती भी किया जाता है।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती आई है। अब ये देखना होगा की ऐसे गैर सरकारी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई होती है या फिर बस केवल खानापूर्ति किया जाता है ।

वातावरण होता है दूषित,नही होती कार्रवाई
चक्रव्यूह / innovest / 25 जुलाई

वातावरण दूषित करने का बीड़ा तो इन बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों के मालिकान ने उठा ही रखा है। तभी तो जिस एरिया में फैक्टरी होती है उस एरिया के आसपास का वातावरण काफी दूषित रहता है। ऐसे मालिकान पर प्रशासन का लचीला व्यवहार रहता है। ऐसा ही कुछ मामला घनी आबादी वाले इलाके चांदपुर से सामने आया है। जहाँ शुक्रवार को एक कैमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफ़रातफ़री का माहौल बन गया। लोगो ने अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाते हुए फैक्ट्री से बाहर निकलने लगे। सूचना पर आधा दर्जन अग्निशमन संग पुलिस भी पहुँची। आग की लपटों ने अग्निशमन की 5 गाड़ियों को खाली कर दिया और बड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने आग पर काबू पा सके । स्थानीय लोगो का आरोप है कि फैक्ट्री को औधोगिक क्षेत्रों में होना चाहिए न की आबादी वाले इलाकों में। साथ ही कहा कि संबंधित विभाग व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से गलत स्थान पर होने के बाद भी आराम से फैक्टी चलना भ्र्ष्टाचार का होना साबित करता है।

बन्द हुआ कस्टमर सेंटर
चक्रव्यूह / innovest / 25 जुलाई

 

 

सरकारी विभाग से लेकर प्राइवेट कंपनियां तक बस केवल कर्मचारियों से प्रतिदिन काम लेने के लिए कार्यालय बुलाये जाते है। लेकिन उनकी सुरक्षा इंतजामात नहीं रहती है। लऐसा ही मामला बनारस के भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का है जहाँ कस्टमर कॉल सेंटर में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटीव आने के बाद शुक्रवार को 48 घंटे बंद करने का निर्णय लेते हुए बन्द कर दिया गया। इस घटना से सभी कर्मचारियों में दहशत के हालात है। बताते चले की बिजली की समस्याओं के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 पर अपनी शिकायते उपभोक्ता दर्ज कराते है। राहत की बात ये है कि कॉल सेंटर बन्द होने पर भी शिकायतकर्ताओ के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू की गई है।

कोरोना संक्रमण में आई राहत भरी रिपोर्ट
चक्रव्यूह / innovest / 25 जुलाई

कोरोना संक्रमण लगातार बनारस में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट बढ़ती ही जा रही है। जिसमें शुक्रवार को 179 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।जबकि शनिवार को राहत भरी रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1834 हो गया है। जबकि 788 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1008 है। जबकि 38 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

जंसा थाना- हरिहरपुर गाँव मे चोरों ने बनाया एक मकान को निशाना,उड़ाया लाखो का सामान।

मंडुवाडीह थाना-चोरों ने नीलकंठपुरम कॉलोनी में एक मकान से नगदी सहित लाखो रुपये पर हाथ साफ कर दिया।

– नाग पंचमी आज , घरों में पूजे जा रहे है नाग देवता

– संयुक्त अरब अमीरात से खाड़ी प्रवासी आज भोर 3.20 पर बनारस पहुँचे

– कल शाम 16 पुलिसकर्मियों संग कुल 179 कोरोना मरीज आये सामने

– कबीरचौरा के मंडलीय अस्पताल के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव

– हरिश्चन्द घाट पर CNG से शवदाह हुआ शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!