– सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद यूपी सरकार ने भी कावड़ यात्रा रोकी
–फटाफट न अंदाज में पूर्वांचल की खबरों संग बनारस की दिन भर की बड़ी खबर
– सर्वे – यूपी चुनाव में त्रिशंकु सरकार , किस पार्टी के साथ कितने लोग
सिगरा स्थित नव निर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को लेकर अब विवाद गरमाने लगा है समाजवादी पार्टी के पार्षदो ने आपत्ति जताया है आज महानगर समाजवादी पार्टी के तत्वावधान मे पार्षद एंव पूर्व पार्षदो ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर आमजन को सुविधा तथा नगर निगम सदन को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर आहूत कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन सौंपा। सपा का मानना है कि नवनिर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर मे आमजन को प्रवेश मिलना चाहिए, ग़रीब एवं मध्यमवर्गीय लोगों को वैवाहिक समारोह के साथ न्यूनतम शुल्क निर्गत नगर निगम मुहैया कराए। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि सत्ताधीश लोगो के लिए व्यवस्था किया गया आम जन को इससे कोई लाभ नही होगा।समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा वरिष्ठ नेताओं ने सपा पार्षदो ने अपर नगर आयुक्त देवी दयाल वर्मा को रुद्राक्ष प्रेक्षागृह के बाहर ज्ञापन सौंपा। अपर नगर आयुक्त ने सभी सपा नेताओ व पार्षदो को आश्वासन दिया कि समस्त प्रकरण को वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विमर्श कर निर्णय लेते हुए समाधान किया जाएंगा।
वादा खिलाफी का आरोप
नगर निगम के प्रेक्षागृह और मिनी सदन को तोड़ कर बने इस भवन के निर्माण के समय नगर निगम के अधिकारियों ने निर्माण से तत्कालीन पार्षदो को भरोसा दिलाया गया कि निर्माण कार्य पुरा होने पर सदन की बैठक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर मे ही होगा। नगर निगम के मुख्य सचेतक हारून अंसारी ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों ने सभी पार्षदो को आश्वासन दिया था सदन टाउनहाल के बजाय नव निर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर होगा मगर अब अधिकारी अपने कथन से पीछे हट रहे हैं ।
ज्ञापन देने वालों में
सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, पूर्व पार्षद व महानगर अध्यक्ष डॉ० ओ०पी० सिंह, सपा पार्षद दल मुख्य सचेतक हारून अंसारी, पार्षद दल के नेता कमल पटेल, पूर्व पार्षद वरूण सिंह, पार्षद गोपाल यादव, पार्षद व महानगर उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह पिंकू , पार्षद हारून राईन, शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी,पार्षद राजेश पाशी, पार्षद प्रतिनधि जमाल अंसारी,पूर्व पार्षद उमेश चन्द्र यादव, महानगर उपाध्यक्ष डब्लू मौर्या, पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह शक्ति, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनकर, महिलासभा महानगर अध्यक्ष पूजा यादव, यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष अब्दुल कलाम कुरैशी,पूर्व पार्षद उमेश यादव, यूथ ब्रिगेड पूर्व महासचिव त्रिलोकी यादव, पार्षद प्रतिनिधि मान सिंह राजभर, कैन्ट विधानसभा अध्यक्ष दिलीप कश्यप, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता संदीप शर्मा, कंचन चौधरी,आदित्य यादव, दिलशाद अहमद ढिल्लू, बच्चा पटेल, अजय यादव, अभिजीत यादव, ईशु गौतम, नसीम अंसारी, अब्दुल्ला शाहिद, पूर्व पार्षद ईरशाद अहमद राईन, पूर्व पार्षद मोहम्मद आरिफ राजू आदि लोग मौजूद रहे।
ये है 5 सूत्री माँग
( 1 ) नगर निगम प्रेक्षागृह में शहर के मध्यमवर्गीय परिवार के शादी एवं अन्य आयोजन वाजिब शुल्क में आयोजित होते थे । उसी शुल्क में काशी के आवाम के आयोजित सभी कार्यक्रम रुद्राक्ष सभागार में हो। ( 2 ) रुद्राक्ष सभागार नगर निगम की संपति है । क्योंकि अधिनियम धारा 91 ( 1 ) के तहद रुद्राक्ष सभागार की जमीन नगर निगम सदन से किसी भी संस्था एवम व्यक्ति को हस्तांतरण नहीं किया गया । ऐसी स्थिति में रुद्राक्ष सभागार को , व्यापारिक सभागार के तौर पर इस्तेमाल करना नगर निगम अधिनियम की अवहेलना है । ( 3 ) वाराणसी की सम्मानित जनता मध्यम वर्गीय परिवार के लिए प्रेक्षागृह में वैवाहिक समारोह विवाह व अन्य कार्यक्रम कराना ही एक मात्र विकल्प अल्प शुल्क में था । उस विकल्प को अग्रसर करने हेतु पूर्व की व्यवस्था लागू की जाए । ( 4 ) महानगर की लगभग जनसंख्या 22 लाख है । उनके जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु , नगर निगम सदन को तोड़कर रुद्राक्ष सभागार बनाया गया है । उक्त सभागार में वाराणसी महानगर के विकास हेतु एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु चर्चा करने के लिए , नगर निगम की स्थाई सदन की व्यवस्था रुद्राक्ष सभागार में सुनिश्चित कराने हेतु आदेशित करने की कृपा करें । जो वाराणसी पार्षद आम जनमानस व मध्यम वर्गीय परिवार के साथ न्याय संगत है , एवं वाराणसी नगर निगम की आवश्यकता है । ( 5 ) सपा पार्षद दल 74 वाँ संशोधन लागू करने की मांग करती है ।
पीएम का 26 वां दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को वाराणसी का 26 वां दौरा किया था इस दौरान उन्होंने काशीवासियों को 1475 करोड़ की परियोजनाएं सौंपी। जिनमें 744 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 730.91 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेली भी मौजूद रहीं। 186 करोड़ की लागत से बना भारत-जापान की दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर का भी लोकार्पण किया ।
सुर्ख़ियों में ख़बरें..
– कोरोना ने हजम कर लिया कटहरिया मेला
– कोरोना अपडेट 17 जुलाई शाम – चार मरीज संग संक्रमितों की संख्या 48 पर
–जानिये गोदौलिया पार्किंग में पार्क करने का रेट
–उद्घाटन के कुछ घंटों बाद गिरा एमसीएच विंग की फॉल्स सीलिंग
– बनारसियों के सेल्फ़ी का नया अड्डा रुद्राक्ष
@ 10 pm – दिनभर की बड़ी खबरें ..
– फटाफट न अंदाज में पूर्वांचल की खबरों संग बनारस की दिन भर की बड़ी खबर
– @ 10 pm – जानिये दिनभर की खबरों संग कल का पंचांग
आफ्टर नून न्यूज़ –
– सर्वे – यूपी चुनाव में त्रिशंकु सरकार , किस पार्टी के साथ कितने लोग
– जानिये ,विश्व के उन नेताओं का नाम जो #media-freedom पर रखते है लगाम
– जब सात पैसे के पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे अटल बिहारी वाजपेयी
– किसने किया दावा, छह से आठ हफ्ते में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर
– आखिर क्यों नरेंद्र मोदी को बर्खास्त करना चाहते थे अटल बिहारी वाजपेयी फिर क्या हुआ
इन्हें भी जानिए – रहस्य और रोमांच –
– दो आम की कीमत 2.70 लाख रुपए , आखिर इसे खाते क्यों नहीं …..
– ” इन्हें भी जानिये ” – किसके दूध का दही नहीं जमता और शरीर का कौन सा अंग नहीं बढ़ता
– जानिये सबसे ज्यादा ऑक्सीजन जनरेट करने वाले पेड़
– जनेऊ – वास्तव में जनेऊ स्वास्थ्य के लिए उत्तम है
धर्म और आध्यात्म खबरें , मंगल और शनिवार को
– जानिये क्या है ” गुप्त नवरात्रि ” से जुड़ी कथा
– सूर्य ग्रह का कर्क राशि में प्रवेश, पढ़िए क्या होगा आप पर इसका असर
– Gupt Navratri 2021 – जानिये क्या है गुप्त नवरात्रि, किस देवी की की जाती है आराधना
– धर्म नगरी – धनलक्ष्मी कौन हैं, जानिए धन प्राप्ति के उपाय
– पहली कड़ी हिरण्यकश्यप – देवी देवताओं द्वारा दिए गए भक्तों को दस प्रमुख वरदान
– जानिए , काशी में योगिनियों की मन्दिर , कब और क्यों आयी काशी
– धर्मनगरी – आपके पुत्र और परिजन पूर्वजन्म में थे कौन ?
– अपनी बुरी आदतें बदल कर बनें धनवान