टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के लिए आज एतिहासिक दिन साबित हुआ । 41 साल बाद ओलम्पिक में हॉकी टीम की वापसी से देश में जहां जश्न का माहौल है वहीं पर भारतीय हॉकी टीम में प्रतिनिधित्व कर रहे वाराणसी के निवासी ललित उपाध्याय कि परिजनों द्वारा भी टीम की जीत पर जश्न मनाया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई इस मौके पर ललित उपाध्याय के पिता सतीश उपाध्याय ने बताया कि यह भारत के लिए बहुत बड़ी जीत है और लंबे समय के बाद भारत ने कोई पदक जीता है बेल्जियम से हार के बाद हम लोग निराश हो गए थे लेकिन अंत में सब कुछ अच्छा हुआ वहीं पर माता का भी कहना रहा कि भारत कि इस प्रदर्शन से निश्चित रूप से बहुत खुशी मिली है ललित की बहन का कहना रहा कि आज हमारे लिए बहुत गौरव का दिन है कि टीम ने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया और ऐसी टीम में उनके भाई भी शामिल है।
