कांग्रेस पार्टी में चल रहा अंतर्कलह तो देश में क्या होगा

कांग्रेस पार्टी में चल रहा अंतर्कलह तो देश में क्या होगा

.

.


हेड लाइन न्यूज़

सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के किया श्रीनाथ त्रिपाठी जा अभिनन्दन

खतरे का निशान पार करने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा बाढ़ का ये है जलस्तर

वीडियो में देखिये कोरोना काल का सच, तलवार से कटा केक



चुनाव का दौर शुरू होते ही विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी काफी जोरों शोरों से कार्यक्रम पर कार्यक्रम आयोजित होने लगा है। लेकिन वही दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी में ही अंतर्कलह देखने को मिला। इससे पार्टी पर सवाल खड़ा होता है की जो अपने पार्टी के पदाधिकारी की सुनवाई नही करती तो आमजन का क्या होगा। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां वरिष्ठ नेता के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने पर पूर्व जिला सचिव अविनाश मिश्र ने विरोध करने लगा। जिस पर मामला तो शांत हुआ लेकिन उसी रात सोशल मीडिया पर उसके चेहरे को लेकर अशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी होने लगी। इन टिप्पणियों को देख मिश्र ने अपनी लीला समाप्त करने की ठानी। लेकिन बढे बुजुर्ग,सुभचिंताको और सहयोगियों के समझाने बुझाने व निवेदन पर अपने विचारों को बदल दिया।

अविनाश मिश्र की जुबानी

मामला 4 जुलाई दोपहर 1 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कांग्रेसी इंग्लिशिया लाइन कार्यालय पर पहुँचे और रणनीति पर विचार विमर्श हो रहा था तब तक पूर्व विधायक के समर्थक आये और वरिष्ठ नेताओं के साथ बदतमीजी करने लगे। ये देखते ही मैंने विरोध शुरू कर दिया। जिस पर मामला शान्त हो गया। उसी रात विरोध करने का नतीजा मिला कि मुझे सोशल मीडिया पर अशब्दों के साथ मेरे चेहरे पर टिप्पणियों से मारा गया। जब मैंने देखा तो मुझे इतना कष्ट हुआ कि मैंने अपनी लीला समाप्त करने को ठान लिया। लेकिन बड़े बुजुर्गों , परिवार , शुभचिंतकों व सहयोगियों ने समझाया और कहा कि भागने से अच्छा है कि सामना किया जाए। सभी की बातों से मुझे हिम्मत और हौसला मिला। जिस पर 19 अगस्त को ऐसे लोगों के खिलाफ जनता अदालत में बैठूगा और जनता से ही मांग करूंगा कि मेरे चेहरे को बनाने वाला इंसान नही ईश्वर है। उसके बावजूद भी कांग्रेसियों ने अशब्दों भरी टिप्पणी क्यों किया। अब जनता ही न्याय करेंगी।

जगह जगह लगा पोस्टर

इस घटना से टूट चुके अविनाश मिश्र के शुभचिंतकों व सहयोगियो की हौसला अफजाई ने एक नया मोड़ दिया है। जिस पर मिश्र ने शहर के सभी चौराहे,तिराहे आदि मार्गो पर एक पोस्टर लगाया। जिसमें लिखा है कि हाँ, मैं बदसूरत अविनाश मिश्र हूँ। इसमें मेरा क्या कसूर है,बनारस कांग्रेस के पदाधिकारियों जवाब दो।



देखिये टॉप वीडिओ …

मोक्ष की राह में रोड़ा, शवदाह के लिए नाव का सहारा

मुख्यमंत्री बनारस में बाढ़ क्षेत्र का दौरा के पूर्व डी एम और सी पी संग राज्यमंत्री ने किया रिहर्सल

 

10 घंटे में 5500 लोगो ने देखा ये वीडियो , आखिर क्यों …

सुनिये , घाट के तीर्थ पुरोहितों के जुबानी उनकी परेशानी     

गंगा के बीच धार से देखिये प्रलयकारी गंगा को , दशाश्वमेध से रामनगर तक का हाल

देखिये , रविवार को सोमवार से ज्यादा उमड़ी है भक्तों की  भीड़

 

वरुणा नदी का पलट प्रवाह , ये हाल है पुराने पुल क्षेत्र का

गंगा बाढ़ –



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!