
नागपंचमी – वो जगह जहां से जाता है नाग लोक का रास्ता
बाढ़ अपडेट – घट रही है गंगा , जानिए कितना घटी गंगा
PM मोदी के संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण नाराज, वोट न करने की धमकी
– सांपो के उत्पत्ति का दिन “नागपंचमी”
नाग पंचमी यानि सापों के उत्पति का दिन सावन मास के पंचमी तिथि को नागवंश का उदय हुआ था मान्यता हैं कि आज के दिन नाग देवता के दर्शन करने से काल सर्प योग दूर होता हैं ..धर्म की नगरी काशी के जैतपुरा क्षेत्र में एक ऐसा कुआं है जहाँ आज भी नागो का निवास है इस कुआँ का वर्णन तमाम धर्म शास्त्रों में वर्णित है जिनके अनुसार इस कूप के दर्शन से नाग दंश भय के साथ ही काल सर्प योग से भी राहत होता है | इसलिए इस कुंड का नाम नागकूप है जहा दर्शन मात्र से सभी पापो की मुक्ति होती हैं ।
ये वाराणसी में नागकूप जहाँ आज सुबह से ही नागपंचमी के अवसर पर भक्तो की ताता लगी हुई हैं हर भक्त इस कूप में दूध चढाने को आतुर हैं कोई आरती कर रहा हैं तो कोई दूध चढाकर नागदेवता को प्रसन्न कर रहा हैं हर कोई इस कुंड के पानी में अपने पापों व् काल सर्प दोष की मुक्ति के लिए यहाँ सुबह से ही पूजा पाठ कर रहे हैं वैसे तो मंदिर साल भर खुला रहता हैं पर आज के दिन इस मंदिर में दर्शन करने से सभी पापों की मुक्ति होती हैं इसी आस में ये भक्त आज के दिन ये इक्कठा होते हैं और इस कुंड में रहने वाले सापों को दूध चढाते हैं ।
करकोटक नाग तीर्थ के नाम से जाने जाने वाले इसी जगह पर शेषावतार (नागवंश) के महर्षि पतंजलि ने व्याकरणाचार्य पाणिनी के भाष्य की रचना की थी | मान्यता यह भी है की इस कूप का रास्ता सीधे नाग लोक को जाता है इस कूप की सबसे बड़ी महत्ता ये हैं की इस कूप में स्नान व् पूजा मात्र से ही सारे पापों का नष्ट हो जाता हैं
पौ फटने के साथ नर नारी पूजा का थाल ले कूप पर जा कर दूध घी और नव्वैद्य अर्पण कर परिवार को सर्प भय के साथ परिवार के उतम स्वास्थ्य की कामना कर घर में पूजा करती है मान्यताओ के अनुसार ऐसा करने से घर में सांप नहीं आते साथ ही इनका भय नहीं होता वही काशी को मुक्ति का मार्ग कहा जाता है उसी काशी में बहती गंगा की लहरों के बीच अगर सर्प दोष से मुक्ति पाना चाहते है तो अगर गंगा के लहरो के बीच ताबे सोने या चांदी के बने सर्प की पूजा कर विधि विधान से पूजा कर अगर गंगा में सर्प को विसर्जित कर दे तो काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है
देखिये टॉप वीडिओ …
घट रही है गंगा फिर भी बेहाल है रमना गाँव, जहां की सब्जी खाती हैं मुंबई
मुख्यमंत्री यूपी का बनारस दौरा
https://innovest.co.in/15076/
मोक्ष की राह में रोड़ा, शवदाह के लिए नाव का सहारा
20 घंटे में 7000 लोगो ने देखा ये वीडियो , आखिर क्यों …
गंगा के बीच धार से देखिये प्रलयकारी गंगा को , दशाश्वमेध से रामनगर तक का हाल