बनारस में नगर निगम हुआ फेल,स्वच्छता अभियान की उड़ी धंज्जिया

बनारस में नगर निगम हुआ फेल,स्वच्छता अभियान की उड़ी धंज्जिया

.

नागपंचमी – वो जगह जहां से जाता है नाग लोक का रास्ता

बाढ़ अपडेट – घट रही है गंगा , जानिए कितना घटी गंगा

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण नाराज, वोट न करने की धमकी



भारत में स्वच्छ अभियान का मिशन चलाया गया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद ही कई शहरों में जाकर स्वच्छता अभियान का संदेश दिए। खासकर प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में आकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत और लोगों को स्वच्छ वातावरण बनाने का संकल्प दिलाया। लेकिन इससे उलट बनारस का सफाई व्यवस्था खस्ताहाल है। जहाँ एक ओर कई इलाके में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है वही जिम्मेदार अधिकार कुम्भकर्णी नींद सो रहे है।

अभियान चलाया, हुआ फेल

बनारस में स्वच्छता अभियान दम तोड़ रहा है। कही सीवर का पानी घरों में तो कही पुलिस स्टेशन तो कही बुनकर के करघा में सीवर का पानी ने अपना साम्राज्य स्थापित कर रखा है। पब्लिक की छोड़िये अब सरकारी विभाग भी इन सीवर के पानी से त्राहि त्राहि करने लगे है। शहर के आदमपुर थाना में सीवर के पानी ने पिछले 7 दिनों से अपना कब्जा जमाया है। लोगों को कब्जे से मुक्त करने वाली पुलिस खुद के थाने पर सीवर के पानी को हटवाने में अभी तक असफल रही है।आलम ये है कि सीवर के पानी से राहत पाने के लिए थानेदार इलाकाई व्यापारियों व सपा कार्यकर्ताओ से धरना करा रहा है।

5 साल से गन्दगी का दंश झेल रहा अंबा मोहल्ला

शहर के सघन बस्ती इलाका कहे जाने वाला बजरडीहा में स्थित अंबा मोहल्ला अपने हाल पर बेहाल है। अंबा मोहल्ला पिछले 5 सालों से गन्दगी में रहने को मजबूर है। इस इलाके का आलम यह है कि जिस गली में जाइये बजबजाती नालियां और उसके साथ कूड़े का अंबार सहज ही दिख जायेगे। जनप्रतिनिधि या फिर सफाई कर्मी को इस क्षेत्र में जाना नागवार गुजरता है। नतीजन गन्दगी के साथ रहना इन मोहल्लावासियों का नियति सी बन गई है। किसी ने नही सुनी तो खुद ही साफ सफाई व्यवस्था कायम रखने के लिए अंबा मोहल्लावासी जुटे हुए हैं।



देखिये टॉप वीडिओ …

घट रही है गंगा फिर भी बेहाल है रमना गाँव, जहां की सब्जी खाती हैं मुंबई

मुख्यमंत्री यूपी का बनारस दौरा

https://innovest.co.in/15076/

मोक्ष की राह में रोड़ा, शवदाह के लिए नाव का सहारा

20 घंटे में 7000 लोगो ने देखा ये वीडियो , आखिर क्यों …

गंगा के बीच धार से देखिये प्रलयकारी गंगा को , दशाश्वमेध से रामनगर तक का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!