अब बाबा विश्वनाथ का दर्शन के लिए आकाशी मार्ग भी

अब बाबा विश्वनाथ का दर्शन के लिए आकाशी मार्ग भी



उमस और गर्मी के बीच जगते हुए अंधेरे में गुजरी हैं रात ….

अस्पताल से ब्लैक फंगस की दवा गायब , परेशान मरीज के परिजनों का BHU एम एस का घेराव

सुनिये – अफगानिस्तान की कहानी अफगानी छात्रों के जुबानी



शिव नगरी काशी में काशी विश्वनाथ धाम में निर्माण का जारी है। लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा जनक ठंग पहुंचने के लिए जहां सड़क मार्गों को साफ सफाई संग आकर्षक बनाये जा रहे है तो वही जल मार्ग से धाम पहुंचने की व्यवस्था की गयी है। लेकिन थल और जल मार्ग  के बाद अब वायु मार्ग से भी धाम पहुँचाने की योजना पर काम शुरू किया जा चूका हैं। इस योजना के अनुसार कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक रोप वे की शुरूआत की जा रही है। 

रोप वे की यात्रा 
 कैंट से गोदौलिया के बीच प्रस्तावित रोपवे के पायलट प्रोजेक्ट पांच किलोमीटर लम्बी होगी।  पुरे  परियोजना पर 424 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वैपकॉस द्वारा बनाये गए ड्राइंग पर लखनऊ के अधिकारियों ने अपनी सहमति दे दी है।

हर दिन दस हजार की आवाजाही 
कैंट से गोदौलिया के बीच इस पांच किलोमीटर लंबी आकाशी मार्ग में चार स्टेशन भी होंगे । यात्रा की शुरुआत कैंट स्टेशन से होगी दूसरा ठहराव साजन तिराहा तीसरा रथयात्रा और गोदौलिया पर अंतिम स्टेशन होगा। हवा में रस्सी के सहारे प्रतिदिन 10 हजार भक्तों को ले आने और ले जाने का लक्ष्य रखा गया  है। 



ये भी पढ़िए –

पुलिस की लापरवाही, छात्र का हुआ प्राण पखेरू

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा मार्च के चौथे सप्ताह में

तुलसीदास जयंती, जानिए तुलसी के बारे में दस दिलचस्प बातें

रामलला 493 साल बाद चांदी के झूले पर विराजे



देखिये टॉप वीडिओ …

सुनिये – अफगानिस्तान की कहानी अफगानी छात्रों के जुबानी

देखिये , तिरंगा सजावट की शान ,टीवी टावर, कैंट स्टेशन और B L W का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!