अपने मानदेय के लिए परेशान पुलिस मित्रों ने कमिश्नर को दिया ज्ञापन

अपने मानदेय के लिए परेशान पुलिस मित्रों ने कमिश्नर को दिया ज्ञापन



अब बाबा विश्वनाथ का दर्शन के लिए आकाशी मार्ग भी

अस्पताल से ब्लैक फंगस की दवा गायब , परेशान मरीज के परिजनों का BHU एम एस का घेराव

सुनिये – अफगानिस्तान की कहानी अफगानी छात्रों के जुबानी



सरकार तो बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन उनके अधिकारी ना जाने क्यों अपने कर्मचारियों का मानदेय नहीं दे रहे है। जिससे क्षुब्ध होकर यातायात पुलिस मित्र (TRB) मंडलायुक्त से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा। जहां उनको एक हफ्ते में मानदेय देने की बाद करते हुए आश्वासन दिया गया। ज्ञापन देने आए यातायात पुलिस मित्र सन्तोष कुमार सिंह,जय नारायण तिवारी ने कहा कि नवम्बर 2015 से अगस्त 2018 तक ड्यूटी लगाई गई और मानदेय वाराणसी विकास समिति व पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा दिया जाता था। लेकिन किस कारण अगस्त 2018 में संस्था द्वारा बैठाया गया। इसी बीच 2019 लोकसभा चुनाव आया तो फोन आया कि ड्यूटी ज्वाइन करिये। जब हम चुनाव में ड्यूटी करने लगे तो 30 अप्रैल 2019 को फिर से बैठाया गया। हम लोगों को ड्यूटी किये जाने पर उसका मानदेय भी नही दिया गया। जिस पर शासन से लेकर प्रशासन तक लेटरबाजी हुई। लेकिन किसी ने सुध नही ली। जवान मानदेय के लिए ढाई साल से परेशान है। जिससे क्षुब्ध होकर गुरुवार को एक बार फिर वाराणसी मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा और मानदेय देने की गुहार लगाई। जिस पर हफ्तेभर का समय मांगते हुए एक बार फिर टीआरबी के जवानों को आश्वासन मिला। जवानों में काफी आक्रोश व्याप्त है। अगर मानदेय नही दिया गया तो TRB के जवान एकजुटता दिखाते हुए सड़क पर उतरने का काम करेगी। जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

देखें TRB जवानों का वीडियो



ये भी पढ़िए –

पुलिस की लापरवाही, छात्र का हुआ प्राण पखेरू

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा मार्च के चौथे सप्ताह में

तुलसीदास जयंती, जानिए तुलसी के बारे में दस दिलचस्प बातें

रामलला 493 साल बाद चांदी के झूले पर विराजे



देखिये टॉप वीडिओ …

सुनिये – अफगानिस्तान की कहानी अफगानी छात्रों के जुबानी

देखिये , तिरंगा सजावट की शान ,टीवी टावर, कैंट स्टेशन और B L W का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!