आज बनारस के विश्वप्रसिद्ध गंगा घाट पर नित्य आरती के पूर्व उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी जो माँ भारती के लिए अपने जान को न्योछावर कर दिया। जलते दीप इस बात के भी प्रतीक रहे कि हर भारतीय के दिल में हत्यारों के प्रति नफ़रत की आग है जो कभी भी बारूद की तरह सीमा पर सैनिकों द्वारा बरस सकते है। ज्ञात रहे भारत चीन सीमा पर शहीद हुए 20 जवान को नमन के दीप से श्रद्धाजंलि दी गयी।