शार्ट फिल्म –
कोरोना महामारी ने जहाँ एक ओर नए परेशानियों से रूबरू कराया तो वही दूसरी तरफ नए जीवन शैली पर चलने का सन्देश भी दिया। “पलायन एक संदेश” नामक शार्ट फ़िल्म भी इस महामारी से जुड़ीं एक पहलू हैं। बनारस के युवा छायाकार विनोद राव द्वारा फिल्माए गए इस 3 मिनट के फ़िल्म में विनोद ने अपनी बच्ची छवि , पत्नी प्रियंका और खुद फ़िल्म में किरदार है। इस फ़िल्म में कोरोना में प्रवासी भाइयों- बहनों से एक अपील किया गया है कि कोरोना जैसी महामारी में घर वापसी के दौरान चिकित्सकीय जाँच करने के पश्चात अपना और अपने परिवार के सुरक्षा हेतु स्वयं से कम से कम 14 दिनों के लिए कोरांटाइन का पालन करे।बताते चले कोरोना काल में विनोद राव द्वारा लोगों को जागरूक करने के लियें,लोग कोरोना से बचने , लॉक डाउन का पालन करने , दूसरे की मदद करे, पर 3 शार्ट फ़िल्म व 30 पोस्टर डिजाइन करके सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया है।