
गंगा फिर बढ़ाव पर, देखिये दशाश्वमेध का कैसा है दृश्य, पानी के बीच हो रहे है धार्मिक अनुष्ठान
PM जन्मदिन – उतारी गई आरती, गाया मंगलगीत बनाई रंगोली मुस्लिम महिलाओं
भारतीय संस्कृति के सभी धर्मों में सभी पर्व खास देवी-देवताओं से जुड़े हुए हैं। व्रत त्योहार व पर्व पूर्ण भक्तिभाव के साथ मनाने की परम्परा है। भाद्रपद शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस पर्व पर क्षीरसागर में शेषनाग की शैया पर शयन करने वाले भगवान् श्रीविष्णु जी की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि भाद्रपद शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि 19 सितम्बर, रविवार को सम्पूर्ण दिन रहेगी। जिसके फलस्वरूप अनन्त चतुर्दशी का व्रत 19 सितम्बर, रविवार को रखा जाएगा।
महत्व और मुहूर्त
भाद्रपद शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि 19 सितम्बर, रविवार को प्रात: 6 बजकर 00 मिनट पर लगेगी जो 19 सितम्बर, रविवार को अद्र्धरात्रि के पश्ïचातï् 5 बजकर 29 मिनट तक रहेगी। अनन्त चतुर्दशी के व्रत से व्यक्ति को अपने जीवन में भगवान् श्रीविष्णु जी के आशीर्वाद से जीवन में सुख-समृद्धि का सुयोग बना रहता है, साथ ही व्यक्ति का जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है। अनन्त चतुर्दशी के व्रत को 14 वर्ष तक नियमपूर्वक करने पर जीवन के समस्त दोषों का शमन होता है तथा सुख-समृद्धि में अभिवृद्धि होती रहती है।
ऐसे करें व्रत व पूजा
प्रात:काल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान-ध्यान के पश्चात् अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा के उपरान्त अनन्त चतुर्दशी के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। व्रत के दिन भगवान् श्रीविष्णुजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन कच्चे सूत के धागे को 14 गाँठ लगाकर उसे हल्दी से रंगने के पश्चात् विधि-विधानपूर्वक अक्षत, धूप-दीप, नैवेद्य, पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए। इस सूत्र को अनन्त सूत्र भी कहा जाता है। इस सूत्र को पुरुष दाहिने हाथ में तथा महिलाएँ बाएँ हाथ की भुजा में धारण करती हैं।
व्रतकर्ता के लिए विशेष
व्रतकर्ता को दिन में शयन नहीं करना चाहिए। व्यर्थ की वार्तालाप से बचना चाहिए। अपने जीवनचर्या में शुचिता बरतनी चाहिए। अनन्त सूत्र को 14 दिन तक धारण करने के पश्चात् 15वें दिन गंगाजी, नदी अथवा स्वच्छ जल में प्रवाहित कर देना चाहिए। अपनी परम्परा व रीति-रिवाज के अनुसार अनन्त सूत्र (धागे) को वर्षपर्यन्त अगले अनन्त चतुर्दशी तक धारण करने का भी विधान है। व्रत के दिन नमक ग्रहण करना वॢजत है। एक ही अन्न से नमक रहित भोज्य सामग्री या फलाहार ग्रहण किया जाता है। व्रत के दिन अनन्त चतुर्दशी के कथा का पठन व श्रवण भी किया जाता है। इस दिन ब्राह्मण को यथासमर्थ अन्न व नकद द्रव्य आदि दान करने के उपरान्त उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि खुशहाली बने रहे।
आज की बड़ी खबरें …
बाईक रैली निकाल कर बरेका कर्मचारी ने किया केन्द्र सरकार के नीतियों का
प्रबुद्ध सम्मेलन में स्मृति ईरानी आज काशी में
NSUI ने पीएम के जन्मदिन पर मनाया बेरोजगार दिवस
प्रधानमंत्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर काटा गया 71 किलो का लड्डू
हद है .. काम बच्चों के पढ़ाने का , हेडमास्टर कर रहे है अधिकारी का ड्राइवरी
पत्नी द्वारा पैसे न देने पर पति ने पत्नी का कराया मुंडन
काशी आने वाले है सीएम योगी , 19 और 20 सितम्बर संभावित
न्यायालय ने मंत्री समेत अन्य पर सड़क जाम मुकदमा वापस लेने से किया इनकार
डेंगू की मार,जिम्मेदारों की हार
मुंडन कराकर प्रदर्शन किया विश्वकर्मा पूजा अवकाश मिलने तक लड़ाई लड़ने का एलान
स्वाद का पारम्परिक जायका गुड़ की जलेबी, जानिए खास बातें
पलंगतोड़ मिठाई का नाम सूना क्या ….. देखिये कैसे बनता हैं …..
जानिए , किस राजा ने शुरू किया था सोरहिया व्रत
जानिए क्या है सोलह श्रृंगार , क्या हैं इसके मायने