करवा चौथ व्रत – जानिए मुहूर्त और व्रत के विधान

करवा चौथ व्रत – जानिए मुहूर्त और व्रत के विधान


करवा चौथ (करक चतुर्थी) व्रत : 24 अक्टूबर, रविवार को
अखण्ड सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाएँ रखेंगी व्रत
चन्द्रोदय होगा रात्रि 7 बजकर 52 मिनट पर

हिन्दू सनातन धर्म में पौराणिक मान्यता के अनुसार देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करके व्रत-उपवास रखने की विशेष महत्ता है। हिन्दू धर्म में कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (करक चतुर्थी) का व्रत रखा जाता है। करवा चौथ व्रत से विशिष्ट कामना की पूर्ति होती है। यह सुहागिन महिलाओं का अत्यधिक लोकप्रिय व्रत है। यह व्रत हर्ष, उल्लास व उमंग के साथ अपने पति की दीर्घायु के लिए रखा जाता है। प्रख्यात ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि कार्तिक कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि शनिवार, 23 अक्टूबर को अर्धरात्रि के पश्चात 3 बजकर 02 मिनट पर लगेगी जो कि अगले दिन रविवार, 24 अक्टूबर को अर्धरात्रि के पश्चात 5 बजकर 44 मिनट तक रहेगी। चन्द्रोदय रात्रि 7 बजकर 52 मिनट पर होगा। फलस्वरूप रविवार, 24 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा।

व्रत रखने का विधान
सुहागिन व्रती महिलाएँ प्रात:काल अपने समस्त दैनिक कृत्यों से निवृत्त होकर अपने देवी-देवता की आराधना के पश्चात् अखण्ड सौभाग्य, यश-मान, प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि, खुशहाली एवं पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ के व्रत का संकल्प लेती हैं। यह व्रत निराहार व निराजल रहते हुए किया जाता है।
सौभाग्यवती महिलाएँ कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सुख-समृद्धि व अखण्ड सौभाग्य के लिए व्रत-उपवास रखकर देवाधिदेव भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान श्रीगणेश एवं श्रीकाॢतकेयजी की पूजा-अर्चना करती हैं। करवा चौथ से सम्बन्धित वामनपुराण में समूची व्रत कथा का श्रवण करने का भी विधान है। व्रत के दिन सुहागिन महिलाएँ नव-परिधान व आभूषण धारण करके पूजा-अर्चना करती हैं। पूजा क्रम में करवा जो कि सोना, चाँदी, पीतल या मिट्टी का होना चाहिए। लोहे या अल्युमीनियम धातु का नहीं होना चाहिए। करवा में जल भरकर सौभाग्य व शृंगार की समस्त वस्तुएँ थाली में सजाकर रखी जाती है। व्रती महिलाएँ अपने पारिवारिक परम्परा व धार्मिक विधि-विधान के अनुसार रात्रि में चन्द्र उदय होने के पश्चात् चन्द्रमा को अघ्र्य देकर उनकी पूजा-अर्चना करती हैं। तत्पश्चात् चन्द्रमा को चलनी से देखकर उनकी आरती उतारती हैं। घर-परिवार में उपस्थित सास-श्वसुर, जेठ एवं अन्य श्रेष्ठजनों को उपहार देकर उनसे आशीर्वाद लेती हैं। साथ ही सुहाग की समस्त वस्तुएँ अन्य सुहागिन महिलाओं को देकर उनका चरण स्पर्श कर खुशहाल जीवन का आशीर्वाद लेती हैं। अपने खुशहाल जीवन के लिए तथा पति-पत्नी के रिश्ते को और अधिक मधुर व प्रगाढ़ बनाने के लिए करवा चौथ का व्रत विशेष लाभदायी बतलाया गया है।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

एक ही मंच पर दिखाई देंगे अखिलेश और ओमप्रकाश
आज शाम 5 बजे आ रहे है सीएम बनारस, जांचेंगे अंतिम तैयारी
सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, ऑडिटोरियम में रिवॉल्वर लेकर घुसा शख्स, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
तिरंगा यात्रा के बाद अब टैक्टर यात्रा पर रोक, नेता किये गए नजरबंद



16 कलाओं से युक्त होगी आज चन्द्रमा , जानिए महत्वपूर्ण जानकारियां
आश्चर्य – पाकिस्तान में महिला के सात बच्चों ने दिया जन्म



पुलिस और पीएसी के शहीद जवानों के लिए जले आकाशदीप, गूंजा राष्ट्रगान, गंगा पूजन और शांतिपाठ
ब्रह्मसेना ने सांसद के बयान पर जताई नाराजगी,कहा बिना शर्त अविलंब मांगे माफी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!