
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 25 अक्टूबर को प्रस्तावित जनसभा मिर्जामुराद रिंग रोड के पास मेहंदीगंज गाँव से जनता को सम्बोधित करेंगे। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को 5189 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाएं का लोकार्पण करेंगे। कुछ परियोजनाए में शहर के जाम से मुक्ति और भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बन्द होगा।
परियोजनाओं से शहर को मिलेगी मुक्ति
सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटाने या यूं कहें
शहर में जाम लगने की समस्याओं को दूर करने के लिए टाउनहॉल में कार और मोटरसाइकिल वाहनों की भूमिगत पार्किंग बनाई जा रही है। वही कचहरी परिसर के बाहर खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए भी सर्किट हाउस परिसर में कार और मोटरसाइकिल वाहनों के लिए भी पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। जिससे शहर में जाम की समस्याएं कम हो जाएगी।
शहर के अंदर भारी वाहन का आना होगा बंद
शहर के अंदर भारी वाहनों का आना जाना बन्द होने जा रहा है। क्योंकि राजातालाब से हरहुआ रिंग रोड फेज-2, वाराणसी से गोरखपुर एनएच-29 से गाजीपुर के राजमार्ग आदि लोकार्पण से शहर में बिना प्रवेश किए ही भारी वाहन अपनी मंजिल को पहुँच जाएंगे। वही छावनी से पड़ाव मार्ग को चौड़ीकरण और कालिकाधाम पुल एवं कोनिया पुल बनने से शहर की जाम समाप्त हो सकती है।
योगी का एलान , युवाओं को देंगे फ्री में टैबलेट और स्मार्टफोन
लोकार्पण से मिलेगा रोजगार
पीएम का लोकार्पण लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। कैथी में प्राचीन मार्कण्डेय महादेव मन्दिर गंगा किनारे है और उस घाट को मन्दिर के नाम से जाना जाएगा। वही शूलटंकेश्वर घाट को भी नए ठंग से बनाया गया है। शहर के गंगा घाटों में से 5 घाटों को एक नए तरीके से बनाया गया है। खासकर ग़ोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक हेरिटेल जैसा दृश्य दिखाई देगा। जो पर्यटकों को आकर्षण का केन्द्र बनेगा।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
प्रधानमंत्री के आज की सभा भाजपा नेताओं की अग्नि परीक्षा ?
जानिए पीएम की परियोजनाओं का लाभ
बहनें भी करती है भाइयों के लिए करवा माता का व्रत
प्रियंका गांधी की किसान महिलायों संग ” चटनी रोटी ” खाने की कहानी
पीएम से पहले सीएम ने लिया अधिकारियों की तैयारियों का जायजा
करवा चौथ व्रत – जानिए मुहूर्त और व्रत के विधान
16 कलाओं से युक्त होगी आज चन्द्रमा , जानिए महत्वपूर्ण जानकारियां
आश्चर्य – पाकिस्तान में महिला के सात बच्चों ने दिया जन्म
पुलिस और पीएसी के शहीद जवानों के लिए जले आकाशदीप, गूंजा राष्ट्रगान, गंगा पूजन और शांतिपाठ
ब्रह्मसेना ने सांसद के बयान पर जताई नाराजगी,कहा बिना शर्त अविलंब मांगे माफी