
वाराणसी। बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से लगायत अधिकारियों तक विभागीय सुविधाओं को सुधारने के लिए राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उ०प्र० विगत 2 माह से लगातर आन्दोलन जारी रखा है। संगठन की मांगे ऊपर तक पहुँचने के बाद शासन ने आश्वासन दिया कि संगठन की मांगो को पूरा किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारियों से अपर मुख़्य सचिव ऊर्जा से वार्ता के बाद जूनियर इंजीनियर संगठन का आंदोलन स्थगित किया गया।
बनारस में सभा के दौरान संगठन जनपद अध्यक्ष संजय भारती ने इन्नोवेस्ट टीम से बात करते हुए कहा कि आन्दोलन विभाग की व्यवस्थाओ को सुधारने एवं कार्यरत कर्मचारियों के हितों के लिए किया गया है। इस आन्दोलन में संगठन की ओर से किसी को भी परेशान नही किया गया बल्कि गांधीवादी ठंग से अपनी मांगों पर अड़े रहे। शासन और विभाग की वादाखिलाफी के खिलाफ एक बड़ा आन्दोलन होने जा रहा था। लेकिन अब शासन के हस्तक्षेप और केंद्रीय नेतृत्व के बीच एक वार्ता हुई। जिसमें संगठन की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिससे संगठन ने आन्दोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया।
इस सभा में ई नीरज बिन्द (केन्द्रीय उपमहासचिव),ई रत्नेश सेठ क्षेत्रिय सचिव वाराणसी, इं. केदार तिवारी, इं. एस एल आर गुप्ता, ई. आई० पी० सिंह, इं. उपेन्द्र कुमार, इं. गौतम शर्मा, ई. नीरज़ बिन्द, इं. शिवेंद्र, इं. मनीष राय इं. लाल बत, इं. दीपक अग्रवाल, इं. सर्वेश कुमार इं. जितेन्द्र इत्यादि सभी सदस्य व पदाधिकारी शामिल रहे।
सभा की अध्यक्षता इं. संजय भारती व संचालन इं. गुलाब चन्द प्रजापति ने किया।
बिजली विभाग के एसडीओ ने क्या कहा, देखें वीडियो
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
प्रियंका गांधी की किसान महिलायों संग ” चटनी रोटी ” खाने की कहानी
योगी का एलान , युवाओं को देंगे फ्री में टैबलेट और स्मार्टफोन
पीएम से पहले सीएम ने लिया अधिकारियों की तैयारियों का जायजा
करवा चौथ व्रत – जानिए मुहूर्त और व्रत के विधान
16 कलाओं से युक्त होगी आज चन्द्रमा , जानिए महत्वपूर्ण जानकारियां
आश्चर्य – पाकिस्तान में महिला के सात बच्चों ने दिया जन्म
पुलिस और पीएसी के शहीद जवानों के लिए जले आकाशदीप, गूंजा राष्ट्रगान, गंगा पूजन और शांतिपाठ
ब्रह्मसेना ने सांसद के बयान पर जताई नाराजगी,कहा बिना शर्त अविलंब मांगे माफी