
“संतुष्टि कॉलेज ने किया किन्नर समाज का सम्मान, संदेश सभी का करे सम्मान”
संतुष्टि इन्स्टिटूट ऑफ नर्सिंग,वाराणसी में आज किन्नर समाज के उन चुनिंदे किन्नरों को सम्मानित किया गया जो समाज से सिर्फ लेने के बजाय समाज को देने का भी भूमिका में रहते है । सम्मानित किन्नरों ने भी कालेज के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्ग को हम सब के भावनाओं को आदर करते हुए हमें भी समाज का अंग मानना चाहिए ।
दरअसल समाज को अपने मंगल कामनाओं से सिंचित करने वाले किन्नर कानूनी रूप से पहचान पाने के बावजूद सामाजिक स्तर पर अभी भी उपेक्षित है । यही वजह है कि ये आज खुद पर गर्व और समाज को धन्यवाद कर रहे थे । समारोह में डॉ रितु गर्ग ने कहा कि हम सभी लोग कोई भी मांगलिक कार्यक्रम करते हैं तो किन्नर समाज से आशीर्वाद जरूर प्राप्त करते हैं और अपने तरक्की के दरवाजे खोलकर आगे बढ़ते हैं । इसी मान्यता को मानते हुए आज हमने किन्नर समाज के लोगों का सम्मान किया है व उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया है कि हमारे नए सत्र के जो भी छात्र छात्राएं यहां पढ़ने आ रही हैं उन सभी को उनका आशीर्वाद प्राप्त हो सके तथा ये सभी छात्र छात्राएं भी अपने जीवन में पढ़ाई पूरी करके अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने परिवार के जीविकोपार्जन में अहम भूमिका अदा कर सकें । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि किन्नर पिंकी तिवारी ने सभी को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया व छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हमें हमेशा अपनी कमियों को दरकिनार करते हुए हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए और जो कुछ भी हमारे पास है उसमें खुश रहते हुए अपने काम से समाज की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए। किन्नर प्रेमा जी ,मधु जी एवं मुन्नी जी ने भी उपस्थित लोगों को अपना आशीर्वाद दिया । मुख्य अतिथि कुलपति तिवारी ने कहा कि आप सभी यहां से पढ़कर अपने माता-पिता व अपने कॉलेज का नाम रोशन करें व अच्छी नर्स बनकर समाज में अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करें । इस अवसर पर डॉ संजय गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करते हैं कि सभी लोगों का स्नेह और आशीर्वाद हम सभी लोगों पर, हमारे विद्यार्थियों और स्टाफ पर भी बना रहे।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
आजादी के 100वें वर्षगाँठ पर दिव्य दिखेगी अयोध्या, दीपोत्सव पर होगा प्रजेंटेशन
अयोध्या – दीपोत्सव के विरोध में अंधेरा करेंगे व्यापारी
धर्मनगरी : श्री धन्वन्तरि जी का जन्म महोत्सव, धनतेरस क्या करें , क्या न करें …
पर्व पर ग्राहकों को विशेष छूट, सजने लगी अस्थायी दुकानें
जानिए रेलवे स्टेशन पर क्यों हुई सघन चेकिंग, किया गया हाई अलर्ट
कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन
दिल्ली : पेट्रोल डीजल के दाम से राहत के लिए ,बोलो भारत माता की जय, मिलेगा काफी आराम …
वाराणसी : बनारस में पाकिस्तान जिंदाबाद …किसने लगाया और फिर क्या हुआ
दिल्ली : पेट्रोल डीजल के दाम से राहत के लिए ,बोलो भारत माता की जय, मिलेगा काफी आराम …
डाबर इंडिया के करवा चौथ विज्ञापन पर परम्परायों का मजाक,क्यों मांगना पड़ा बिना शर्त माफी