चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 12 अगस्त
पूर्वांचल के एम्स में आखिर कब तक घोर लापरवाही का मामला सामने आता रहेगा और जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ते है। हम बात कर रहे है पूर्वांचल एम्स कहे जाने वाले बीएचयू अस्पताल का। जहाँ मरीजो के साथ लापरवाही का मामला लगातार सामने आता है बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे रहते है। कोरोना जांच के बाद सुसुवाही महामना कालोनी निवासी में पाया गया। जहाँ संक्रमित मरीज को बीएचयू अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। लेकिन देर रात मरीज की मौत हो गई। मौत की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। मृतक के परिजन बीएचयू मर्चरी में रखा शव को लेने के लिए पहुँचे। जहाँ सारी औपचारिकता होने के बावजूद भी दूसरे परिवार का शव दिया गया। बीएचयू के अधिकारी व कर्मचारी की घोर लापरवाही के चलते शव का अंतिम संस्कार हुआ। घाट से परिजन घर लौटने के दौरान बीएचयू से फोन आया और दुबारा बुलाया गया। परिजन बीएचयू अस्पलात पहुँचे जहाँ उन्हें दूसरे परिवार के मृत का शव का देने की जानकारी हुई। जिस पर लोगो ने बीएचयू प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुते कहा कि बीएचयू संस्थान को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। घण्टो पंचायत होने के बाद सुसुवाही परिजन को दुबारा उनको शव दिया गया। जिसके बाद उनका अंत्येष्टि हरिश्चंद्र घाट पर किया। देखने वाली बात ये है कि अगर मामला उजागर नही होता तो ऐसी घोर लापरवाही का पता नही चलता। ऐसी कितनी घटनाएं होगी जो उजागर ही नही हुई। इस मामले में बीएचयू प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लेना होगा तभी जाकर ऐसे गैर जिम्मेदार डॉक्टर ,कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक कर्तव्यों का पालन करेंगे। जब बीएचयू पीआरओ को फोन किया गया तो इनका फोन ही नही उठा।
दो बदमाशों के बीच चली गोली
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 12 अगस्त
लंका क्षेत्र में चोर,छिनैती का बोल बाला तो था ही अब बदमाश भी ताबड़तोड़ गोली चला रहे हैं। मामला मंगलवार की रात का है जहां सिरगोवर्धनपुर गाँव निवासी अनिल यादव उर्फ कल्लू लौटूबीर की ओर जा रहा था तभी अचानक पहले से घात लगाए बाइक सवारों ने कल्लू को अकेला देख ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जिसमें कल्लू बाइक से गिर गया और जान बचाकर भागने लगा। भागने के दौरान कल्लू के दाएं पैर में एडी के पास गोली छूते हुए निकल गई। सूचना मिलने पर लंका पुलिस पहुंचकर घायल कल्लू को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि घायल कल्लू 2 माह पूर्व अवैध असलहे के साथ लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वही दूसरी ओर क्षेत्र में चर्चा बना है कि अनिल यादव उर्फ कल्लू लंका पुलिस से मधुर संबंध बताया जाता है। मौके पर आलाधिकारी पहुँचकर जांच पड़ताल में जुटे है।
इस मामले में लंका इस्पेक्टर का कहना है कि मौके से तीन खोखा बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली की आवाज सुनते ही लोग अपने घरों में की ओर भागकर अपनी जान बचाई। घटनास्थल पर लगभग 7 राउंड फायरिंग हुई है। जिसमें पुलिस को तीन खोखा बरामद हुआ है। घायल कल्लू का कहना है कि अशोक व मनीष ने गोली चलाई है। इस प्रकरण में अशोक यादव , शंकर यादव , राही मिश्रा , मनीष सिंह सोनू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।