जानिए , प्रधानमंत्री द्वारा आदि शंकराचार्य के मूर्ति अनावरण का मतलब, क्या है केदारनाथ से आदि शंकराचार्य के कनेक्शन

जानिए , प्रधानमंत्री द्वारा आदि शंकराचार्य के मूर्ति अनावरण का मतलब, क्या है केदारनाथ से आदि शंकराचार्य के कनेक्शन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद श्री आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया। बता दें कि यह मूर्ति 13 फीट लंबी है और इसका वजन 35 टन है। आदि शंकराचार्य ने ही केदारनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था।

कौन थे आदि शंकराचार्य
शंकराचार्य को चार मठों की स्थापना करने के लिए जाना जाता है। वैशाख मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को उनकी जयंती मनायी जाती है। केरल में जन्मे आदि शंकराचार्य ईसा पूर्व 8वीं शताब्दी के भारतीय आध्यात्मिक धर्म गुरू थे। उन्होंने अद्वैत वेदांत के सिद्धांत को समेकित किया और पूरे भारत में चार मठ की स्थापना की।

चार दिशाओं में की चार मठों की स्थापना
हिंदू धर्म को एकजुट करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है। उनके द्वारा स्थापित चार मठों में रामेश्वरम में श्रृंगेरी मठ, उड़ीसा के पुरी में गोवर्धन मठ, गुजरात के द्वारका में शारदा मठ, उत्तराखंड में ज्योतिरमठ है। ये चारों मठ भारत की चार दिशाओं में स्थित है। कहा जाता है कि इन मठों की स्थापना करने के पीछे आदि शंकराचार्य का उद्देश्य समस्त भारत के एक धागे में पिरोना था।

आदि शंकराचार्य की केदारनाथ के कनेक्शन
केदारनाथ में 2013 में आये जल प्रलय के बाद आदि शंकराचार्य की मूर्ति को फिर से स्थापित किया गया है। यह मूर्ति मंदिर के पीछे स्थापित है। जहां शंकराचार्य ने अपनी समाधि ली थी। वहीं इस मूर्ति के निर्माण के लिए लगभग 130 टन एक ही शिला का चयन किया गया था। मूर्ति को तराशने के बाद इसका वजन लगभग 35 टन रह गया है।
इस प्रतिमा की सतह को चमकदार बनाने के लिए नारियल पानी का खूब इस्तेमाल किया गया है। जिससे आदि शंकरचार्य की मूर्ति से “तेज” का आभास हो सके। मूर्ति निर्माण कार्य में 9 लोगों की टीम ने काम किया। सितंबर 2020 में इसका काम शुरू हुआ था और तकरीबन एक साल तक अनवरत चलता रहा।


“इन न्यूज़” दीपावली स्पेशल –

पटाखा छोड़ने से पहले हाथ, आंख व चेहरा सुरक्षित रखने का भी करे उपाय

लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

दिल्ली : कनाडा से दिल्ली , अब 15 नवम्बर को बनारस आ रहा है माता अन्नपूर्णा की प्राचीन मूर्ति, cm करगें स्थपित
अयोध्या – दीपोत्सव के विरोध में अंधेरा करेंगे व्यापारी

कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन



दिल्ली : पेट्रोल डीजल के दाम से राहत के लिए ,बोलो भारत माता की जय, मिलेगा काफी आराम …
वाराणसी : बनारस में पाकिस्तान जिंदाबाद …किसने लगाया और फिर क्या हुआ


दिल्ली : पेट्रोल डीजल के दाम से राहत के लिए ,बोलो भारत माता की जय, मिलेगा काफी आराम …
डाबर इंडिया के करवा चौथ विज्ञापन पर परम्परायों का मजाक,क्यों मांगना पड़ा बिना शर्त माफी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!