बाबा दरबार में लगाई डिप्टी सीएम ने हाजिरी, किया पूजन अर्चन

बाबा दरबार में लगाई डिप्टी सीएम ने हाजिरी, किया पूजन अर्चन


वाराणसी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शुक्रवार को बनारस पहुंचे। जहाँ डिप्टी सीएम सबसे पहले काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचकर विशेष पूजन अर्चन किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिनेश शर्मा ने विपक्ष को जमकर आड़े हाथ लिया। सलमान खुर्शीद और बिना नाम लिए दूसरे दलों के लोगों को भगवान राम और रामसेतु के अस्तित्व को नकारने वाला बताते हुए खरी खोटी सुनाई।
डिप्टी सीएम ने जिन्ना के सवाल पर बोले की इस प्रदेश में कोई हैदराबाद से सम्प्रदायिक सोच ला रहा है और कोई जिन्नावादी सोच लाकर वर्ग विशेष वोट की राजनीति करना चाहते है। लेकिन यूपी में ऐसे लोग ऐसी हरकत नही चलेगी। शर्मा ने आज की बैठक पर बोला कि भाजपा की एक बड़ी बैठक है। जिसमे कार्यकर्ताओं को केन्द्रीय नेतृत्व को पालन करते है। इन कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि पिछले सारे रिकार्ड भी भाजपा तोड़ेंगी।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

वाराणसी : संगठनात्मक कार्यो की रुपरेखा तय करेंगे अमित शाह, देंगे जीत का मंत्र
क्यों हो रहा bhu अशान्त, जाने क्या है मामला
एंटी सोशल है एंटी नेशलन यूनिटी है सलमान – इंद्रेश
व्रती महिलाओं ने दूसरा अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामनाएं की
वाराणसी : दो दिन के प्रवास पर 12 नबम्बर को काशी में होंगे गृह मंत्री


कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन



इन्नोवेस्ट ( इन न्यूज) ने लीला प्रेमियों को घर बैठे दिखाया नाग नथैया


निगम ने आवारा पशुओं के साथ संत को भी लाद कर ले गए



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!