बाबा दरबार के ईशान कोण में स्थापित हुई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा

बाबा दरबार के ईशान कोण में स्थापित हुई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा



– 100 साल से अधिक समय बाद कनाडा से लाई गई प्रतिमा

वाराणसी । सौ साल से भी अधिक समय पहले काशी से चोरी हुई प्रतिमा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयास से सोमवार की सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रतिमा का भव्य स्वागत किया। इसके बाद प्रतिमा को विधि विधान से वैदिक मंत्रोचार के बीच परिसर के ईशान कोण में प्रतिस्थापित किया गया। सोमवार का दिन न केवल काशी के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का दिन था जब माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा कनाडा से बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंची। शहनाई ढोल नगाड़ा और डमरु सहित अन्य वाद्य यंत्रों के बीच इस प्रतिमा की विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा अगवानी की गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में माता की प्रतिमा को रथ से उतार कर चांदी की पालकी में रखा गया। इसके बाद माता की आरती उतार कर उन्हें बाबा दरबार में प्रवेश कराया गया। हर हर महादेव और भोलेनाथ के जयकारों के बीच माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा बाबा दरबार के पश्चिमी प्रवेश द्वार से परिसर में प्रवेश की। परिसर के ईशान कोण में बने मंडप में विधि विधान से काशी के धर्माचार्य, विद्वानों व कर्मकांड पंडितों की देखरेख में मंदिर के अर्चकों, शास्त्री द्वारा प्रतिमा का विधि विधान से पूजन कराया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य यजमान के रूप में रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रतिमा को मंदिर परिसर के प्रदक्षिणा मार्ग में ईशान कोण में बने एक भव्य मंदिर में स्थापित किया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मूर्ति की स्थापना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा सभी विद्वानों का प्रसाद और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री, धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल मंत्री अनिल राजभर मंत्री आशुतोष टंडन महापौर मृदुला जायसवाल जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा किया गया।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

13 दि‍संबर को PM मोदी करेंगे वि‍श्‍वनाथ धाम का भव्‍य उद्घाटन, पढ़िए क्या होगा ख़ास काशी में
जानिए, क्या ख़ास होगा तीन दिवसीय “काशी उत्सव” में
कल यानि 14 नवम्बर को माता अन्नपूर्णा की मूर्ति करेगी काशी सीमा में प्रवेश, जानिए क्या होगा रुट
वाराणसी : इन जगहों पर है होगा दरोगा भर्ती का परीक्षा
काशी, आ रही है एक सदी पहले चोरी हुई माता अन्नपूर्णा, पढ़िए पूरी जानकारी


कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन



क्यों हो रहा bhu अशान्त, जाने क्या है मामला
एंटी सोशल है एंटी नेशलन यूनिटी है सलमान – इंद्रेश


निगम ने आवारा पशुओं के साथ संत को भी लाद कर ले गए




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!