जानिए क्या है नई व्यवस्था, जिसके आने पर नही होगी आदेश की जरूरत

जानिए क्या है नई व्यवस्था, जिसके आने पर नही होगी आदेश की जरूरत


वाराणसी। जब कोई अपना किसी घटना और दुर्घटना में खो जाता है तो उसका दर्द उसके परिजन ही समझ सकते हैं। मौके पर पहुँचकर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजती है। अगर शव शाम 5 बजे से पहले पहुँचा तो ठीक वरना अगले दिन दोपहर 1 बजे के बाद काम शुरू होता है। ऐसे में परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को यह ट्वीट किया कि अंग्रेजों के समय की व्यवस्था खत्म, अब 24 घंटे हो सकेगा पोस्टमार्टम। विभाग को अभी तक लिखित आदेश नहीं मिला बावजूद स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है।

पोस्टमार्टम की वर्तमान व्यवस्था
शिवपुर में पोस्टमार्टम हाउस पर शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पांच कर्मचारी ड्यूटी लगायी गयी है। इनका कार्य शवगृह से लेकर प्रासेस टेबल तक जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही दो- दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगी रहती है। अब नई व्यवस्था 24 घंटा होने वाली है। जिसको लेकर तीन शिफ्ट में कर्मचारी एवं डॉक्टर भी लगाने होंगे। ताकि शव आने पर पोस्टमार्टम घंटो बाद नही बल्कि तुरन्त किया जा सके।

सीएमओ ने कहा कि….
in news की टीम से सीएमओ ने जानकारी दी। बताया कि शाम तक शव का पोस्टमार्टम तो हो सकता है लेकिन शाम ढलते ही शव का पोस्टमार्टम करना एक बड़ी चुनौती जैसा साबित होगा। जहाँ रोशनी के अलावा आर्टिफिशियल लाइट्स, डॉक्टरो की टीम, कर्मचारियों की ड्यूटी सहित लगाया जाएगा। इस प्रक्रिया से पोस्टमार्टम की नई व्यवस्था होने पर असुविधाएं नही होगी।

पोस्टमार्टम कराने के लिए नही लेना होगा आदेश
रात में शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए जिलाधिकारी से आदेश लिया जाता था। लेकिन नई व्यवस्था होने पर आदेश नही लिया जाएगा।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

देखिये, माता अन्नपुर्णा के प्रतिमा स्थापना के दिव्य और अलौकिक दृश्य
सोनू सूद की बहन मालविका लड़ेंगी चुनाव
13 दि‍संबर को PM मोदी करेंगे वि‍श्‍वनाथ धाम का भव्‍य उद्घाटन, पढ़िए क्या होगा ख़ास काशी में
जानिए, क्या ख़ास होगा तीन दिवसीय “काशी उत्सव” में
कल यानि 14 नवम्बर को माता अन्नपूर्णा की मूर्ति करेगी काशी सीमा में प्रवेश, जानिए क्या होगा रुट
वाराणसी : इन जगहों पर है होगा दरोगा भर्ती का परीक्षा
काशी, आ रही है एक सदी पहले चोरी हुई माता अन्नपूर्णा, पढ़िए पूरी जानकारी


कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन



क्यों हो रहा bhu अशान्त, जाने क्या है मामला
एंटी सोशल है एंटी नेशलन यूनिटी है सलमान – इंद्रेश


निगम ने आवारा पशुओं के साथ संत को भी लाद कर ले गए



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!