– बैकुंठ चतुर्दशी पर मनाया गया बाबा श्री काशी विश्वनाथ का स्थापना दिवस
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी पर स्थापना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पूजन अर्चन के साथ ही बाबा का अभिषेक और प्रसाद वितरण हुआ। मंदिर प्रांगण में स्थापना दिवस का आयोजन मध्यान के समय बैकुंठ महादेव पर तुलसी दल से सशहस्त्रार्चन से शुरू हुआ। मंदिर के अर्चक श्रीकांत महाराज, टेक नारायण सहित 51 शास्त्रियों ने इस पूजन को पूर्ण कराया। मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने तुलसी के पत्ते से बाबा का पूजन किया। पूजन के पश्चात 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया, साथ ही उपस्थित सभी विद्वानों को दक्षिणा प्रसाद वितरित कर सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैकुंठ चतुर्दशी पर यह आयोजन किया गया जिसमें बाबा श्री काशी विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर उनसे मंगल कामना की गई।