सोशल मीडिया से : गृह मंत्री मोटा भाई के नाम पत्र , कृषि कानून वापसी का दर्द

सोशल मीडिया से : गृह मंत्री मोटा भाई के नाम पत्र , कृषि कानून वापसी का दर्द


सोशल मीडिया के इस कॉलम में पढ़िए वर्तमान राजनीति के शीर्ष नेता अमित शाह के नाम एक पत्र । असल में ये पत्र वापस लिए गए कृषि कानून के बाद के हालात पर तंज है । इस पत्र में पेशे से पत्रकार विनय मौर्य ने बनारसी और पुरबिया भाषा का पुट के साथ लिखा है ।

:एक पैगाम मोटाभाई के नाम :-

प्रिय मोटाभाई,सोस्ती श्री उपमा.
हम बनारस में कुशल मंगल से हैं.आशा है कि आप भी कुशल मंगल से होंगे.हम बिहाने घुघरी चना चबाये हैं, अउर अभईयं खिचड़ी मुरई का साग संग दबाकर चौकी पर ओलरने को आये हैं. हमको पता है कि आप भी काजू पिस्ता बादाम खाकर अब तक अफीसिया गये होंगे। कहीं केन्नो फोंन लगाकर किसी को अर्दबिया रहे होंगे.
हमरे तरफ से हमरे मोडी जी परनाम चहूंपा दिजियेगा. कहियेगा उनका संसदीय इलाके का मौर्या पतकरवा दिन भर में चार बेरा याद करता है. मंदी महंगाई बेरोजगारी से मुआ रही जनता की ओर से आपसे फरियाद करता है.उम्मीद है कि चुनाव पूर्व उ किरसी बिल की तरह सभी चीज का दमवा घटा देंगे. तनी मनी हमहुँ को उ लुभा देंगे. अउर मोटाभाई कहना ई है कि कल्ली से भक्तजन बहुत भकुआ गये हैं.कुछ अभियों “छेर दो कदम पीछे हटता” टाईप की थेथरई बतिया रहे हैं. अउर केतना तो मुहंव नहीं देखा रहे हैं. इहाँ तक तो ठीक था. मगर कुछ तो हेतना नकुआ गये हैं कि हमरे “मोडी जीउआ” को ही गरियाये जा रहे हैं. ओनकरा के पलटू,फर्जी,अउर बेकार बता रहे हैं.
मगर आप फिकर न करो उन दहीजरा के नातियो मुहंफुकवंनन के,एक दुई दिन मुहं फुलाये रहेंगे.फिर खुद्द कहेंगे. मोडी जी के अलावा का भिकल्प है.
मगर फिलहाल आप एक काम करो…उ आपके हाईटीसेल वाला अमित मालबीयवा है न,उससे कहिये की लपा लपा चार छः टो किरसी बिल हटाने के फायदे बताये.लेहरुजी ईनराजी से बेहतर मोडी जी को दिखाये ताकि भकुआया भक्त इधर उधर न भटके. उनकी आँखों से
मस्टरस्टोक वाली पट्टी न सरके.वरना यूपी में चुनाव की “भइया खुद जायेगी” पाल्टी तीसरे चौथे नंबर पर सिमट जायेगी. थोडा लिखा है ज्‍यादा समझना।

आपका
विनय मौर्या
बनारस वाला।।
फुन्न लम्बर: अकानबे हेक्सठ छाछठ सत्तर थिस।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

वीडियो- कार्तिक स्नान के बाद होता है इस देवी का दर्शन पूजन, दीप दान के बाद ही मिलता है फल
हैरान कर देने वाला हॉट एयर बैलून का सच ! वायरल होता वीडियो
देवदीपावली में काशी में आतिशबाजी का शानदार नजारा
देवदीपावली 2021 , शाम होने के साथ यूं दिखी काशी के घाट
वीडियो- चेतसिंह घाट पर कुछ यूं रहा दृश्य


कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन



काशी के दशाश्वमेध घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नार्थियों की भीड़
“कर्मवीर ब्रह्म सम्मान” से नवाज़े गए नितिन शंकर नागराले


वीडियो- माँ अन्नपूर्णा देवी की पुनर्स्थापना, करें दर्शन
मोतियाबिंद : नियमित करायें आंखों का परीक्षण,बरतें सावधानी व रखें विशेष ध्यान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!