” इन न्यूज़ ” की पहल : आप भी किसी विभाग के भष्टाचार के शिकार बन रहे हो या फिर आपको विभाग में चल रहे घालमेल की भनक हो तो सूचित करें …ताकि उजागर हो सके सच
वाराणसी। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ.प्र.) लखनऊ के दिशानिर्देशानुसार जनपद स्तरीय क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन आयुक्त कार्यालय ऑडीटोरीयम वाराणसी में किया गया । जिसके मुख्य अतिथि डॉ भगवत किशन राव कराद वित्त राज्यमंत्री भारत सरकार द्वारा लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित करना था। लेकिन उन्हें किसी काम से दोपहर में ही दिल्ली जाना पड़ गया। वित्त मंत्री के निजी सचिव अमित वीणा ने शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के 308 लाभार्थियों को 3 करोड़ 8 लाख का चेक मंत्री द्वारा प्रदान किया गया एवं बड़ी संख्या में पी एम स्वनिधि के लाभार्थियों को क्यू आर कोड का वितरण किया गया साथ ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना, कृषि, एम. एस. एम. ई. एवं भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगारपरक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का वित्तपोषण किया गया। इस क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में विभिन्न बैंको की सहायता एवं प्राप्त सूचना के आधार पर 3837 लाभार्थियों को धनराशि रु० 276.98 लाख का ऋण स्वीकृत / वितरित इस क्रेडिट आउटरीच में किया गया। बैंको के इस प्रयास की निजी सचिव ने काफी प्रसंशा की एवं क्रेडिट आउटररीच जैसे कार्यक्रम को नियमित अंतराल पर आयोजन करने का निर्देश दिया। मंगलवार को दशाश्वमेध घाट पर क्रेडिट आउटररीच कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा योजना के 150 से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जनपद के विभिन्न बैंकों के सहयोग से प्रदान किया गया। वही अस्सी घाट पर हैंडलूम वीवर मुद्रा योजना में बुनकरों के लिए भी विशेष कैंप का आयोजन कर 120 से अधिक बुनकरों को हैंडलूम वीवर मुद्रा योजना का ऋण स्वीकृत / वितरित किया गया।
इस अवसर पर एस.एल.बी.सी. प्रमुख ब्रजेश कुमार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख विकास कुमार एवं क्षेत्र प्रमुख सुनील कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख आशुतोष कुमार पाण्डेय, उमेश कुमार सिंह अग्रणी जिला प्रबन्धक प्रवीण कुमार झा, क्षेत्र प्रमुख इंडियन बैंक राजेश कुमार, क्षेत्र प्रमुख मनोज कुमार झा बरोदा यूपी ग्रामीण बैंक, क्षेत्र प्रमुख बी.एस. फोनिया बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्र प्रमुख अनिल कुमार सेंट्रल बैंक क्षेत्र प्रमुख घनश्याम परमार यूको बैंक के साथ समस्त बैंकों के जिला समन्वयक विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबन्धक एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित मौजूद रहे।
देखें वीडियो
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
अब डाकघरों से भी होगी रेलवे टिकट की बुकिंग
एक माह के प्रवास पर काशी पहुंची उमा भारती, सुनिये क्या क्या कहा
कचहरी ब्लास्ट के बरसी पर अधिवक्ताओं नहीं किया न्यायिक कार्य , दी गयी श्रद्धांजलि
वीडियो- जानिए लापरवाहियों ने किया घरों में दरार, ट्रीटमेंट प्लांट से है जान का खतरा
लंबे इंतजार के बाद बी एच यू का प्रवेश परीक्षा परिणाम आया
कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन
वाराणसी को स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार, किन शहरों ने 1, 2और 3 के पायदान पाया
काशी में होता है राक्षसी की पूजा , आखिर क्यों …
वीडियो- कार्तिक स्नान के बाद होता है इस देवी का दर्शन पूजन, दीप दान के बाद ही मिलता है फल
“कर्मवीर ब्रह्म सम्मान” से नवाज़े गए नितिन शंकर नागराले
काशी में होता है राक्षसी की पूजा , आखिर क्यों …