कोरोना वापस आ रहा है या यूं कहे कि तीसरी बार कोरोना रिटर्न हो रहा नये और पहले से घातक रूप में । दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों में आए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर जिले के लोगों में दहशत है । हालांकि नये वायरस की जांच बनारस में अभी नहीं है ,ओमिक्रोन की पुष्टि के लिए पुणे की लैब का ही सहारा है।
कोरोना रिटर्न्स
कोरोना कुछ दिनों के लिए ओझल रहने के बाद फिर से सामने आ रहा है । शुक्रवार को बनारस में कोरोना के एक रोगी पाए जाने पर प्रशासन के माथे पर बल आ ही रहा कि आज शनिवार को दो और रोगियों के पहचान के बाद चिंता की लकीर गहरा दी है।
रोगियों की पहचान
शुक्रवार को कैंटोमेंट नदेसर निवासी 33 वर्षीय जिस महिला की पहचान हुई वो विदेश से सफर करके लौटी है। हालांकि इसकी पुष्टि पर संशय है। शनिवार को शहर को दो पुरुष में संक्रमण पाया गया । बढ़ते क्रम में वाराणसी में अब कुल तीन संक्रमितों की संख्या हो गयी ।
पूर्वांचल में नए वैरिएंट की जांच नहीं
पूर्वांचल में अभी नए वैरिएंट की जांच या जिनोम सिंक्वेंसी की व्यवस्था नहीं है। अभी इस जांच के लिए पुणे के सहारा है । सावधानी के तहत कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए जिले के सभी आक्सीजन प्लांट को प्रतिदिन एक घंटे चलाने का निर्देश जारी किया गया है।