विश्वनाथ कॉरिडोर शॉपिंग मॉल के तर्ज पर- बघेल

विश्वनाथ कॉरिडोर शॉपिंग मॉल के तर्ज पर- बघेल

1026230747.jpg” alt=”” width=”996″ height=”316″ />



” इन न्यूज़ ” संग हर दिन Live Updates: #Omicron ओमिक्रॉन वैरिएंट


वाराणसी। विधानसभा चुनाव अखाड़ा 2022 की शुरुआत यूपी में देखने को मिल रहा है। जहां सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष दलों के बड़े नेताओं का आना-जाना व एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप मीडिया से बात के दौरान लगाना शुरू है। मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बनारस पहुँचे। जहाँ इन्होंने बाबा विश्वनाथ एवं माता अन्नपूर्णा का दर्शन करते हुए एक होटल में प्रेस वार्ता का जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित हुई। वार्ता में बघेल ने भाजपा और सपा पर निशाना साधा। बताया कि भाजपा से किसान, व्यापारी,नौजवान सहित सभी वर्ग नाराज है। क्योंकि सरकार ने आर्थिक स्थिति यूपी ही नही बल्कि देश मे सभी वर्गों की बेहद खराब होती जा रही है। कारिडोर के सवालों पर बघेल ने कहा कि गुजरात मे साबरमती कारिडोर बनाया गया है। उसी तर्ज पर बाबा का कारिडोर बनाया जा रहा है। इसमें जो मन्दिर से जीवकोपार्जन करने वाले व्यापारियों का ढेरो परेशानी आर्थिक रूप से आ जाएगी। विश्वनाथ मंदिर का कारिडोर से मइया एवं बाबा को अलग किया जा रहा है। इस पर पुनः विचार करना चाहिए।

वही माता अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत से मुलाकात हुई। जहाँ महन्त ने बताया कि मन्दिर परिसर बनाया जा रहा है। ये शॉपिंग मॉल की तरह बन रहा है। लेकिन पहले जो मान्यता, भव्यता भाव वो अलग ही था। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद माता अन्नपूर्णा का दर्शन होता है। लेकिन अब माता अन्नपूर्णा के रास्तों को छोटा सा गैलरी देकर बन्द किया जा रहा है। मइया बाबा को अलग करना ये बहुत ही दुःखद है।

समाजवादी पार्टी के सवालों पर कहा कि साढ़े चार साल अखिलेश यादव अपने कमरे में बन्द से निकले ही नही। चुनाव को देख अब अखिलेश घर से निकले है।

प्रेसवार्ता में शामिल लोग
उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेश तिवारी, पूर्व विधायक अजय राय, जिला एवं महानगर अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, डॉ जितेंद्र सेठ, ओम प्रकाश ओझा, मनीष चौबे, शैलेन्द्र सिंह, मनीष मोरोलिया, डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह, रोहित दूबे, विनीत चौबे, पंकज सिंह सहित कार्यकर्ता शामिल रहे।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

चर्चा में ये शादी : दिखावा नहीं, परम्पराओं के साथ ,DSP साहब ने दुल्हन को साइकिल पर बैठाया
ग्रामीण महिलाओं ने पुरुषवादी समाज को नाटक के माध्यम से दी चुनौती
” ओमिक्रोन वैरिएंट ” से जुड़ी ख़ास बातें, जिन्हें आपको जानना ही चाहिए
ग्रामीण महिलाओं ने पुरुषवादी समाज को नाटक के माध्यम से दी चुनौती
जानिए क्या है, वेरिएंट B.1.1.1.529 जिसका नामकरण है OMICRON


“इन न्यूज़” की पहल : आप भी किसी विभाग के भष्टाचार के शिकार बन रहे हो या फिर आपको विभाग में चल रहे घालमेल की भनक हो तो सूचित करें …ताकि उजागर हो सके सच संपर्क – 9889881111 , 9795469096



दीपावली और देव दीपावली के बाद विश्वनाथ धाम लोकार्पण पर तीसरी बार मनेगी फिर से दीपावली
देखिए, बनारस की पोतियों ने कायम किया मिसाल, दादी को दी अंतिम विदाई


” In news ” की ख़ास खबरें –

किसके सिर पर सजेगा ताज,कौन करेगा पिंडरा विधानसभा पर राज..?
50,000/- की अनुग्रह धनराशि मिलेगी, कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को
गंगा महासभा परिवार ने दी रामप्यारी ओझा को अर्पित की श्रद्धा सुमन



कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!