किशोर को बंधक बनाकर किशोरी के परिजन जबरन कर रहे थे शादी, फिर …



– किशोर किशोरी के विवाह को चाइल्ड लाइन ने रोकवाया

वाराणसी । बजरडीहा क्षेत्र में एक किशोरी के बाल विवाह कराने का प्रयास चाइल्ड लाइन की सक्रियता से सोमवार की रात विफल हो गया। खास बात यह रही की किशोर भी नाबालिग निकला। किशोरी के परिवार वाले किशोर को बंधक बना कर जबरन उसकी शादी करा रहे थे। चाइल्ड लाइन ने चार माह के भीतर यह तीसरा बाल विवाह होने से रोका है। इसके पहले दुर्गाकुण्ड और चोलापुर इलाके में हो रहे बाल विवाह को रोकने में चाइल्ड लाइन ने सफलता हासिल की थी।
चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर सोमवार की शाम किसी ने सूचना दी कि बजरडीहा की मलिन बस्ती में नाबालिग किशोरी का बाल विवाह हो रहा है। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन के निदेशक ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी निरूपमा सिंह से संपर्क किया। इसके बाद चाइल्ड लाइन व जिला बाल संरक्षण इकाई की एक टीम बजरडीहा पुलिस चौकी से पुलिस को साथ लेकर मलिन बस्ती पहुंची। इस टीम में रामप्रताप चौहान, खुशबू भारती, अंकुर यादव, गोविन्द गुप्ता व बाल संरक्षण इकाई के राजकुमार शामिल थे। टीम जब पुलिस के साथ वहां पहुंची तब वहां शादी की रस्म हो रही थी। पुलिस टीम को साथ देख वहां अफरा-तफरी मच गयी। किशोरी और किशोर के परिजनों को बजरडीहा पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की गयी तो पता चला कि न सिर्फ किशोरी बल्कि किशोर भी नाबालिग है। कुछ दिन पूर्व दोनों एक साथ घर से कहीं चले गये थे और तीन दिन बाद लौटे । इस मामले को लेकर किशोरी के परिवार वाले बेहद नाराज हुए। उन्होंने किशोर के परिजनों से शादी के लिए दबाव बनाया। उनके इनकार करने पर सोमवार को किशोरी के परिवार के लोगों ने किशोर को बंधक बना लिया और उसकी जबरन किशोरी से शादी करा रहे थे। परिजनों के लिखित आश्वासन पर कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे, किशोरी को घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई ।


” इन न्यूज़ ” संग हर दिन Live Updates: #Omicron ओमिक्रॉन वैरिएंट


क्या है बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम
किसी भी बालक का विवाह 21 साल एवं बालिका का 18 साल के होने के बाद ही किया जा सकता है। यदि कोई भी व्यक्ति इस निर्धारित उम्र से काम उम्र में शादी करता है तो उसे बाल विवाह करार दिया जायेगा। भले ही वह सहमति से ही क्यों न किया गया हो। सहमति से किया गया बाल विवाह भी कानूनी रूप से वैध नहीं होता। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम -2006 के अंतर्गत बाल विवाह होने पर दो वर्ष की सजा अथवा एक लाख का जुर्माना अथवा दोनों का प्राविधान है।




लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

किशोर को बंधक बनाकर किशोरी के परिजन जबरन कर रहे थे शादी, फिर …
Omicron Coronavirus Cases in India Live News: देश में 23 कन्फर्म मामला आया सामने
Garud Puran : गरुड़ पुराण के अनुसार क्या है 16 घोर नरक
विश्वनाथ कॉरिडोर शॉपिंग मॉल के तर्ज पर- बघेल
चर्चा में ये शादी : दिखावा नहीं, परम्पराओं के साथ ,DSP साहब ने दुल्हन को साइकिल पर बैठाया

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में क्या लगाया भाजपा पर आरोप

चलती रोडवेज के बस में लगी आग फिर ….


“इन न्यूज़” की पहल : आप भी किसी विभाग के भष्टाचार के शिकार बन रहे हो या फिर आपको विभाग में चल रहे घालमेल की भनक हो तो सूचित करें …ताकि उजागर हो सके सच संपर्क – 9889881111 , 9795469096


दीपावली और देव दीपावली के बाद विश्वनाथ धाम लोकार्पण पर तीसरी बार मनेगी फिर से दीपावली
देखिए, बनारस की पोतियों ने कायम किया मिसाल, दादी को दी अंतिम विदाई


” In news ” की ख़ास खबरें –

किसके सिर पर सजेगा ताज,कौन करेगा पिंडरा विधानसभा पर राज..?
50,000/- की अनुग्रह धनराशि मिलेगी, कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को
गंगा महासभा परिवार ने दी रामप्यारी ओझा को अर्पित की श्रद्धा सुमन



कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!