बातें काम की : बनारस में अब सुबह 9.30 से सायं 5 बजे तक होगा पोस्टमार्टम

बातें काम की : बनारस में अब सुबह 9.30 से सायं 5 बजे तक होगा पोस्टमार्टम


- पोस्टमार्टम कार्य में हीलाहवाली अब नहीं होगी बर्दाश्त

वाराणसी । वाराणसी के जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि पोस्टमार्टम कार्य में किसी प्रकार की हीलाहवाली अब बर्दाश्त नहीं होगी। जिले में पोस्टमार्टम अब हर हाल में पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे से सायं पांच बजे तक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने और पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों की महीने भर का ड्यूटी चार्ट प्रत्येक माह की 25 तारीख तैयार कराने का उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है।
आगे कहा है कि यह देखने में आया है कि जनपद में पोस्टमार्टम कार्य अभी तक अपराह्न एक से दो बजे के आस-पास शुरू होता है। इतना ही नहीं यह भी संज्ञान में आया है कि पोस्टमार्टम कार्य के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी पूरे माह के लिए जारी की जाती है पर ड्यूटी में लगे चिकित्सक अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में आपत्ति दर्ज कराते हुए आनाकानी करते हैं, यह उचित नहीं है। पोस्टमार्टम कार्य हर हाल में पूर्वाह्न 9.30 से सायं 5 बजे तक होना चाहिए। इस सम्बन्ध में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का भी स्पष्ट निर्देश है, जिसका अनुपालन सुनिश्चत किया जाये ।
जिलाधिकारी के इस निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने जिला मंडलीय चिकित्सालय के अपर निदेशक/प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और रामनगर स्थित एलबीएस चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इस आशय का पत्र भेजा है कि वे पोस्टमार्टम कार्य के लिए चिकित्सकों का महीने भर का ड्यूटी चार्ट प्रत्येक माह की 25 तारीख तक उनके कार्यालय में उपलब्ध करवा दें। पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक माह की एक से पांच तारीख तक की पोस्टमार्टम ड्यूटी मण्डलीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और 6 से 10 तारीख तक की ड्यूटी पं. दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व 11 से 15 तारीख तक का ड्यूटी चार्ट एलबीएस चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तैयार करेंगे। 16 तारीख से माह के अंत तक की पोस्टमार्टम ड्यूटी मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से तैयार की जाएगी। पोस्टमार्टम ड्यूटी करने वाले चिकित्सक निर्धारित समयानुसार पोस्टमार्टम गृह पहुंच कर कार्य शुरू करेंगे। आकस्मिक स्थिति में यदि रात को पोस्टमार्टम करना हुआ तो उस रोज दिन में ड्यूटी करने वाले चिकित्सक ही उसे करेंगे। पोस्टमार्टम ड्यूटी पर चिकित्सकों के समय पर पहुंचने की जिम्मेदारी उनके प्रभारी अधिकारियों की भी होगी। पत्र में कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के बारे में स्पष्ट जानकारी न होने की वजह से कई बार न्यायालयीय कार्य में बाधा आती है। ऐसे में जारूरी है कि पोस्टमार्टम करने वाले प्रत्येक चिकित्सकों का नाम, पदनाम, वरिष्ठता क्रम व मोबाइल नम्बर अंकित मोहर पोस्टमार्टम हाउस में उपलब्ध कराया जाए ताकि प्रत्येक पोस्टमार्टम के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर स्पष्ट हस्ताक्षर करते हुए वह उक्त मोहर लगे, जिससे बाद में यह पता चल सके उक्त पोस्टमार्टम किस चिकित्सक ने किया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस कमिश्नरेट(वाराणसी) के पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) को भी इस आशय का पत्र भेजा है कि वे अपने अधीनस्थ थानों को इस बारे में सहयोग करने का निर्देश दें ताकि पोस्टमार्टम कार्य समय से शुरु कराया जा सके।



" इन न्यूज़ " संग हर दिन Live Updates: #Omicron ओमिक्रॉन वैरिएंट


देखिये नये बेनियाबाग को जहां अब नीचे वाहन पार्किंग और ऊपर है फुटबॉल का मैदान संग खूबसूरत पार्क


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए -

बातें काम की : बनारस में अब सुबह 9.30 से सायं 5 बजे तक होगा पोस्टमार्टम

पहली बार काशी में 27 से 29 दिसंबर तक काशी फिल्म महोत्सव

-हाले बयां : हांफती रही पुलिस, सरकती रही काशी की ट्रैफिक

- जयंती विशेष: BHU के संस्थापक madan mohan का सरनेम Malaviy क्यों …आखिर समुदाय से क्यों किये गए थे बाहर


वीडियो खबरें -

मालवीय जयंती - मदहोश खुशबू संग मनमोहक अंदाज में मालवीय का आंगन में पुष्पों ने विखेरी छटा

मेरी क्रिसमस - लकदक ठंग से सजा है बड़ा गिरजाघर


"इन न्यूज़" की पहल : आप भी किसी विभाग के भष्टाचार के शिकार बन रहे हो या फिर आपको विभाग में चल रहे घालमेल की भनक हो तो सूचित करें ...ताकि उजागर हो सके सच संपर्क - 9889881111 , 9795469096



चर्चा में ये शादी : दिखावा नहीं, परम्पराओं के साथ ,DSP साहब ने दुल्हन को साइकिल पर बैठाया
देखिए, बनारस की पोतियों ने कायम किया मिसाल, दादी को दी अंतिम विदाई


वीडियो – बीएचयू के सर्जरी OT में लगी आग, एमएस ने शॉर्ट सर्किट बताया
जानिए देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे की खासियत जिसे पीएम मोदी ने किया शिलान्यास



पढ़िए - धर्म और आध्यात्म की बातें

अन्तरगृह यात्रा में दिखा ईश्वर के प्रति भक्तिभाव
Garud Puran : गरुड़ पुराण के अनुसार क्या है 16 घोर नरक


" In news " की ख़ास खबरें -

किसके सिर पर सजेगा ताज,कौन करेगा पिंडरा विधानसभा पर राज..?

50,000/- की अनुग्रह धनराशि मिलेगी, कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को

गंगा महासभा परिवार ने दी रामप्यारी ओझा को अर्पित की श्रद्धा सुमन



कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!