– कानपुर से 15 सालों पहले बिजनेस शुरूकर देश के कई राज्यों से लेकर विदेशों तक फैलाया
– 16 से ज्यादा ऐसी प्रॉपर्टी है जिसकी कीमत करोड़ों में
– 4 कानपुर, 7 कन्नौज, 2 मुंबई और 1 दिल्ली में
– पीयूष जैन के पास से दुबई में भी दो प्रॉपर्टी
– 40 कंपनियों का मालिक है जिनमें कारखाने, कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंपों जैसे उद्योग शामिल
– छापा में 257 करोड़ रुपये की नकदी, कई किलो सोना और अन्य कीमती सामान मिला
– जैन ने अपने पिता से इत्र बनाने की कला सीखी
– पीयूष जैन फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में
यूपी के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर पर जारी जीएसटी इंटेलिजेंस और इनकम टैक्स की टीमों की रेड अब खत्म हो गई है। जीएसटी इंटेलिजेंस और इनकम टैक्स की टीमों ने कानपुर और कन्नोज में स्थिति उसके घरों पर छापा मारा था, जहां से करोड़ों की संपत्ति, सोना, कैश और चंदन का तेल बरामद हुआ है। इस केस में गवाह अमित दुबे ने इस छापे से जुड़ी हर जानकारी अब मीडिया के सामने दी है। कई जगहों से कैश मिला है। तहखानों में कैश छुपा कर रखा गया था। गवाह के अनुसार पीयूष जैन के बेटों को इन संपत्तियों के बारे में जानकारी नहीं थी। उसने कहा- “कई जगहों से कैश निकला, दो अंडरग्राउंड को तोड़ा गया। बहुत कोशिशों के बाद कैश मिला। अधिकारियों ने ढूंढा। परिवार के लोगों को तो पता ही नहीं, उसके लड़के को तो…वो लोग तो यहां रहते ही नहीं हैं”।