विशेष फीचर : up चुनाव में सवर्ण नहीं  केंद्र में होंगे पिछड़े वर्ग के मतदाता

विशेष फीचर : up चुनाव में सवर्ण नहीं केंद्र में होंगे पिछड़े वर्ग के मतदाता


– हरि मोहन विश्वकर्मा

– मौर्या एंड कंपनी के जाने के बाद भाजपा में चिंता की लकीरें
– केशव मौर्य फिर हुए बेहद महत्वपूर्ण
– बाबूसिंह कुशवाहा सहित अन्य पिछड़े नेताओं पर फोकस
– समाजवादी पार्टी के पिछड़ों, अति पिछड़ों पर ध्यान ने बदला चुनावी परिदृश्य

लखनऊ। कुछ दिन पूर्व तक सवर्ण खासकर ब्राह्मण वोटों के आसपास सिमट कर चलने वाला उप्र का विधानसभा चुनाव अचानक पिछड़े और अति पिछड़ों के समर्थन की केंद्रीय भूमिका में आ गया है। यह हुआ है भाजपा के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके अनुयायियों द्वारा मंत्री पद और भाजपा छोड़ने के बाद। ऐसा नहीं है कि इसके पहले तक भाजपा पिछड़ों और अति पिछड़ों के साथ दलितों पर ध्यान दे जरुर रही थी लेकिन फोकस ब्राह्मण समुदाय पर था। लेकिन अब चुनावी परिदृश्य बदल गया है। मौर्य के पार्टी छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामने के बाद भाजपा से इस वर्ग से ताल्लुक रखने वाले नेताओं में भाजपा छोड़ने की प्रतियोगिता सी चल रही है। इसके चलते पार्टी के अंदर पिछड़ों के सबसे बड़े चेहरे केशव मौर्य अहम हो गये हैं बल्कि एक समय भाजपा जिन बाबूसिंह कुशवाहा के नाम से बिदकती थी, उन्हीं बाबूसिंह से पार्टी नेता न सिर्फ नजदीकी बढ़ाने को आतुर हैं बल्कि संभावना बलवती हो गई है कि भाजपा का उनसे चुनावी गठबंधन हो सकता है। ऐसा होता है तो लम्बे समय से राजनीतिक दलों के लिए भ्रष्टाचार के प्रकरणों के चलते अछूत चल रहे बाबूसिंह के दिन बदल सकते हैं। भाजपा ने शनिवार को जो अपनी 105 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है उसमें सर्वाधिक 44 नाम पिछड़ों के ही हैं।
यह बताने के लिए पर्याप्त है कि उत्तर प्रदेश की लड़ाई अब पिछड़ों के वोट पर सिमट गई है। 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पिछड़ों और अति पिछड़ों का समर्थन बीजेपी के लिए संजीवनी साबित हुआ था। लेकिन इस बार ताजा घटनाक्रमों के बाद भाजपा आलाकमान को लग रहा है कि विपक्ष, विशेषकर समाजवादी पार्टी अति पिछड़ा वोट अपने पाले में खींच सकती है, तो । चिंता स्वाभाविक है।
इसमें कोई शक नहीं कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अति पिछड़ा वर्ग ही निर्णायक साबित होगा। कोरोना महामारी ने आम लोगों के सामने गंभीर संकट पैदा किया। इस दौरान बहुत से लोगों का रोजगार गया। बड़ी संख्या में पलायन हुआ। किसान आंदोलन हुआ। आवारा पशु किसानों के सामने संकट बने रहे। विपक्ष का मानना है कि इन सब वजहों से लोग योगी सरकार से नाराज हैं और इस चुनाव में प्रधानमंत्री द्वारा योगी के पक्ष में शुरू किया गया चुनावी अभियान भी बीजेपी को बचा नहीं पाएगा। समाजवादी पार्टी पहले से ही अति पिछड़ों के बीच लोकप्रिय रही है, लेकिन 2014 में अति पिछड़ा मतदाता नरेंद्र मोदी के साथ ऐसा जुड़ा कि चुनाव-दर-चुनाव उन्हीं के लिए वोट करता रहा। विपक्षी दलों को लगता है कि इस बार सत्ता विरोधी रुझान का असर पड़ा है और अति पिछड़े वर्ग के लोग भी योगी सरकार को हराने में लग सकते हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव वे सारे प्रयास कर रहे हैं, जिससे अति पिछड़े वोट को अपनी झोली में डाल सकें। पिछले 2 वर्षों में लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं और अति पिछड़े वर्ग में समाजवादी ने सेंधमारी की है।

केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई तमाम योजनाओं का लाभ वैसे तो पूरे समाज को हुआ है, लेकिन यहां भी सर्वाधिक लाभ अति पिछड़ों और दलितों को हुआ। इसका असर भी दिख रहा है। पिछड़े वर्ग के एक नेता की मानें तो योगी सरकार ने जो पिछड़ों और अति पिछड़ों की जो मदद की है, कोई कर नहीं सकता। इसलिए वह फिर से एक बार इसी सरकार को लाना चाहते हैं।

यह भी सच्चाई है कि भाजपा ने मतदाताओं का एक ऐसा वर्ग तैयार कर दिया है, जो ज्यादा बोलता नहीं है लेकिन वोट देता है। कमोबेश इसी तरह का मतदाता पहले बहुजन समाज पार्टी के पास हुआ करता था। उसी की बदौलत वह चुनाव परिणाम आने पर राजनीतिक विश्लेषकों को आश्चर्य में डाल देती थी। बहरहाल, जमीनी हकीकत की पड़ताल करने के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि समाजवादी पार्टी अति पिछड़े वोटों को अपनी ओर करने का भरपूर प्रयास कर रही है और इसमें कुछ हद तक सफल भी हुई है, लेकिन कोई बहुत बड़ी सेंध अब तक नहीं लगा पाई है। बीजेपी का कुछ वोट कटा है, लेकिन केंद्र और राज्य की लोकलुभावन योजनाओं ने बहुत गहरा असर छोड़ा है और बहुत से ऐसे मतदाता बीजेपी के साथ जुड़ गए हैं, जो पहले विपक्षी दलों से जुड़े हुए थे। समाजवादी पार्टी इस वर्ग पर गहरी नजर जमाए हुए है। अति पिछड़े वोटों के लिए राजनीतिक दाव-पेच तीखे होते जा रहे हैं। विपक्षी दलों के लिए यह लड़ाई आसान नहीं है। ऐसे में राजनीतिक रुप से हाशिए पर पड़े थोड़ा भी जनाधार रखने वाले पिछड़ा वर्ग के नेताओं की तलाश हो रही है जो मौर्या और उनके साथियों के जाने के बाद भाजपा में आए खालीपन को भर दे।

ये भाजपा से जाने वाले 14 विधायकों के डैमेज कंट्रोल की कोशिश

– राहुल कुमार गुप्ता

– भाजपा ने बनायी रणनीति, अतिपिछड़ों पर दांव लगा कर पार होगी चुनावी नैया
– अतिपिछड़ों केे नेता बाबू सिंह कुशवाहा एक बार यूपी के सियासी समीकरण में

लखनऊ। विधानसभा चुनाव को लेकर पहले और दूसरे चरण के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की सूची आ चुकी है। इस बीच भाजपा में मची भगदड़ को भरने के लिए बनी रणनीति बनायी गयी है। भारतीय जनता पार्टी से तीन मंत्रियों के साथ अब तक 14 विधायकों को इस्तीफा हो चुका है। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ छह विधायकों ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। भाजपा से जाने वाले 14 विधायकों के डैमेज कंट्रोल को भरने के लिए बीजेपी ने उसी वर्ग के दूसरे नेता पर दांव लगाने वाली है। बीजेपी के कुछ बड़े नेता उत्तर प्रदेश के अति पिछड़ों के नेता जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा से संपर्क साध रहे हैं। बाबू सिंह कुशवाहा को भाजपा में लाने के पर्दे के पीछे सियासी चाल चली जा रही है। गठबंधन के लिए कुछ शर्तों पर जरूर तैयार हो जाएगी। बाबू सिंह कुशवाहा अति पिछड़ों की हिस्सेदारी व मान सम्मान को लेकर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं। भागीदारी संकल्प मोर्चा गैर यादव पिछड़ी जातियों का एक बहुत बड़ा नेतृत्व बन कर उभरा था जो यूपी में आगामी सत्ता के लिए विकल्प के रूप में अंकुरित हो रहा था। बाबू सिंह कुशवाहा अतिपिछड़ों के हक के लिए अकेले ही बिगुल बजा रहे थे। कुशवाहा, मौर्य, शाक्य और सैनी समाज को सर्वाधिक जागरूक करने वाले तथा राजनीतिक हिस्सेदार बनाने वाले बसपा के पूर्व कद्दावर नेता बाबू सिंह कुशवाहा की अपने समाज पर सर्वाधिक पकड़ है यह सर्वविदित है। अगर बाबू सिंह कुशवाहा बीजेपी से गठबंधन करते हैं तो सपा के एक नया समीकरण से सामना होगा। हवाओं का रुख बदल सकता है क्योंकि जन अधिकार पार्टी में अब भी कुशवाहा, मौर्य, शाक्य और सैनी के अलावा अन्य कई गैर यादव पिछड़ी जातियों की तथा उनके नेताओं की आस्था बनी हुई है। वह सब जन अधिकार पार्टी के साथ मजबूती से लगे हुए हैं।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता कर साफ संदेश दे दिया है कि अब भाजपा से इस्तीफा दे कर आने वालों के लिए जगह नहीं है। बीजेपी के कुछ विधायक टिकट कटने के बाद सपा की ओर निहारें लेकिन बीजेपी उन्हीं का टिकट काट रही है जिन्हें जनता नापसंद कर रही है। जो जनता के मन से उतर चुके हैं और उनकी विधानसभा क्षेत्र में पकड़ कमजोर हो चुकी बाबू सिंह कुशवाहा अगर भाजपा में आते हैं तो जातिगत समीकरण साधने की कोशिश होगी। अगर ऐसा होता है तो राजनीतिक विश्लेषकों को नया पैमाना बनाना होगा। शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेसवार्ता कर जहां उम्मीदवारों की सूची जारी कीं, वहीं अखिलेश यादव भी कार्यकर्ता के साथ सियासी समीकरण बनाने में लगे हैं। राजनीति का ऊंट उत्तर प्रदेश में किस करवट बैठेगा कहना बहुत जल्दबाजी होगी क्योंकि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही गुजरता है।



” इन न्यूज़ ” संग हर दिन Live Updates: # कोरोना / Omicron ओमिक्रॉन वैरिएंट

बनारस कोरोना : शनिवार 520 मरीज आये सामने

बनारस कोरोना : 666 मरीजों की पहचान, अस्पताल में 14 भर्ती

जारी हुआ टोल फ्री नम्बर, इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर पर फोन कर प्राप्त कर सकते हैं मदद

जानिए क्या है नया होम आइसोलेशन की गाइड लाइन, कोरोना के लक्षण


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

यूपी चुनाव : किन किन ने बदला पाला, जानिए माननीयों के नाम और पता

मुख्यमंत्री के इस फोटो पर चुटकियां ले रहे ट्यूटरियाँ

जानिए स्वामी प्रसाद की कुंडली, भाजपा पर बोला हमला, प्रश्न आखिर बेटी भाजपा में क्यों …

125 कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट, जो लडेंगे इन शहरों के विधानसभा सीट से


strong>लेटेस्ट वीडियो –

देखिये, दशाश्वमेध घाट पर 14 जनवरी को गंगा स्नार्थियों का भीड़

काशी के दंडनायक काल भैरव को देखिये, कोतवाल के ड्रेस में …


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!