जहूराबाद सीट : आखिर कौन है कालीचरण राजभर, क्या है भाजपा का खेल

जहूराबाद सीट : आखिर कौन है कालीचरण राजभर, क्या है भाजपा का खेल


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए हर दिन प्रयोग किए जा रहे हैं पार्टियां जो भी हो जीत सुनिश्चित करने के लिए तिकड़म लगाने से बाज नहीं आ रही है । उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसमें भाजपा ने सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ कालीचरण राजभर का नाम है।

कौन है कालीचरण
कालीचरण राजभर जहूराबाद सीट से पहले भी विधायक रह चुके हैं। कालीचरण राजभर दो महीने पहले सपा को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली है । कालीचरण राजभर 2002 और 2007 में बीएसपी के टिकट पर जहूराबाद ( गाजीपुर ) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं । कालीचरण पिछले चुनाव में सपा के टिकट पर जहूराबाद से चुनाव लड़े थे लेकिन वे तत्कालीन भाजपा और सुभासपा गठबंधन के उम्मीदवार ओम प्रकाश राजभर से चुनाव हार गए थे।

त्रिकोणीय फाइट
कालीचरण राजभर के इस सीट से चुनाव लड़ने के कारण जहूराबाद में लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। इस सीट पर जहां ओम प्रकाश राजभर और कालीचरण राजभर चुनाव मैदान में हैं तो वहीं पूर्व मंत्री शादाब फातिमा भी यहां से चुनावी ताल ठोंक रही हैं। शादाब फातिमा ने साल 2012 में जहूराबाद से चुनाव लड़ा था और उन्होंने ओम प्रकाश राजभर को चुनाव हराया था। इसके बाद वो अखिलेश कैबिनेट में मंत्री भी रहीं लेकिन 2016 में अखिलेश और शिवपाल के बीच उपजे मतभेद के कारण फातिमा का टिकट काट दिया गया था। हालांकि इस बार के चुनाव में वह बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

जातीय समीकरण
जहूराबाद विधानसभा सीट पर करीब 4,46,682 मतदाता हैं। जिसमें से करीब 2,15,828 पुरुष मतदाता और 1,88,840 महिला मतदाता हैं। इस सीट पर 75,490 दलित मतदाता हैं। इसके अलावा इस सीट पर करीब 66 हजार राजभर समुदाय के वोटर हैं। वहीं करीब 43 हजार यादव मतदाता और 27 हजार के लगभग मुस्लिम मतदाता हैं। इस सीट पर ब्राह्मण समुदाय के भी करीब 14 हजार वोटर हैं।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

निकट भविष्य में उप्र के विभाजन की पृष्ठभूमि है तैयार

जानिए, कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कमी से क्या क्या मिली छूट

यूपी में का बा… से असहज हो गयी सियासत, कौन है नेहा

धर्म नगरी : भूलकर न करे झाड़ू का अपमान, झाड़ू में धन की देवी महालक्ष्मी का वास

strong>लेटेस्ट वीडियो –

@kashi ghat : आखिर काशी के घाटों पर क्यों पसरा है सन्नाटा, सुबह के नव बजे ऐसा दिखा …

देखिये, दशाश्वमेध घाट पर 14 जनवरी को गंगा स्नार्थियों का भीड़


कोरोना बड़ी चुनौती नही बल्कि आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाना होगा- अखिलेश यादव

हुआ एलान, चुनाव में BJP के सहयोगी होंगे अपना दल और निषाद पार्टी

काशी के घाटों पर कोल्ड कर्फ्यू, पुरोहित नाविक और दुकानदार परेशान

सड़कों पर रातों में पुलिस और दिन में चोर उचक्के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!