बीजेपी विधायक राजा सिंह का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । नतीजन चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है । राजा सिंह तेलंगाना के गोशालामहल से बीजेपी के विधायक हैं।
ये है मामला
विधायक राजा सिंह ने एक बयान सोशल मीडिया पर जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में 2 चरणों की पोलिंग हो चुकी है और दूसरे चरण में सबसे अधिक पोलिंग हुई। जो योगी जी के शत्रु है वह दोबारा योगी को सीएम नहीं बनने देना चाहते हैं और इन लोगों ने निकलकर भरपूर पोलिंग की है।
योगी योगी कहना होगा
राजा सिंह आगे कहा, उत्तर प्रदेश के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि अभी तीसरा फेस भी आने वाला है, बाहर निकलो और खूब वोट करो। विधायक ने आगे धमकी देते हुए कहा था कि जो बीजेपी को वोट नहीं करेंगे उनसे सिर्फ इतना ही कहूंगा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश में हजारों की संख्या में जेसीबी और बुलडोजर मंगवा लिए हैं। जहां योगी जी को वोट नहीं मिलेगा उन इलाकों की पहचान की जाएगी और सबको पता है कि जेसीबी और बुलडोजर किस काम में आता है। बीजेपी विधायक ने एक और धमकी भरा वाक्य कहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि जो चाहते हैं योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री न बने उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि उत्तरप्रदेश में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा नहीं तो प्रदेश छोड़कर भागना होगा।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
वाराणसी : जानिए किन किन का नामांकन हुआ रिजेक्ट
नामांकन का आज अंतिम दिन, बुधवार चौथे दिन 50 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
जयंती पर उमड़ा रैदासियों का जनसैलाब, राजनीतिक दलों के नेताओं ने टेका मत्था
प्रत्येक मंगल और शनिवार को पढ़िए “धर्म नगरी” में आध्यात्म की बातें
धर्म नगरी : जानिए, मृत्यु के पूर्व और पश्चात की सात अवस्था
धर्म नगरी : शनि दुश्मन नहीं मित्र हो सकते है, बशर्ते आपके द्वारा किये गए कर्म अच्छी सोच की हो …
धर्म नगरी : क्या है सत्यनारायण व्रत कथा महत्व, विधि और फल प्राप्ति