फतह 22 : जानिए किन 6 लोगों ने लिया अपना नाम वापस, अब कितने है प्रत्याशी

फतह 22 : जानिए किन 6 लोगों ने लिया अपना नाम वापस, अब कितने है प्रत्याशी


– वापस लेने वाले में वाराणसी उत्तरी एवं दक्षिणी से 2-2 एवं कैंटोंमेंट एवं सेवापुरी से 1-1 सहित कुल 06</strong

जनपद के आठों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 145 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 68 नामांकन पत्र निरस्त तथा 06 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात अब निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 70 हैं।

वाराणसी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आज सोमवार को विधानसभा वाराणसी उत्तरी से मोनू राय बहादुर आदमी पार्टी, रोहिनी जायसवाल निर्दल 02, वाराणसी दक्षिणी से बच्चे लाल बहादुर आदमी पार्टी, अभिलाषा दीक्षित निर्दल 02, कैंटोंमेंट से नीलम वर्मा बहादुर आदमी पार्टी 01 तथा सेवापुरी से सुनील पटेल निर्दल 01 सहित कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया से किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं दिया है।
इस प्रकार नाम वापसी के पश्चात अब विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 13 नामांकन पत्र निरस्त होने के पश्चात वर्तमान में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 06, अजगरा से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 06 नामांकन पत्र निरस्त होने के पश्चात वर्तमान में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 11, शिवपुर से 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 17 नामांकन पत्र निरस्त होने के पश्चात वर्तमान में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 06, रोहनियां से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 07 नामांकन पत्र निरस्त होने के पश्चात वर्तमान में निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 10, वाराणसी उत्तरी से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 07 नामांकन पत्र निरस्त तथा 02 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 07, वाराणसी दक्षिणी से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 07 नामांकन पत्र निरस्त तथा 02 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 11, वाराणसी कैंटोनमेंट से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 08 नामांकन पत्र निरस्त तथा 01 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 09 तथा सेवापुरी से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 04 नामांकन पत्र निरस्त तथा 01 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

फतह 22 : जानिए किन 6 लोगों ने लिया अपना नाम वापस, अब कितने है प्रत्याशी

फतह 22 : पूर्वांचल को साधने आज बनारस पहुंच रहे है गृहमंत्री अमित शाह

पूर्वांचल पर फतह के लिए 22 फरवरी से अगले चार दिनों तक काशी प्रवास करेंगे भाजपा के शीर्षस्थ नेता

वाराणसी : जानिए किन किन का नामांकन हुआ रिजेक्ट

वाराणसी के आठों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच में कुल 76 नामांकन पत्र वैध


प्रत्येक मंगल और शनिवार को पढ़िए “धर्म नगरी” में आध्यात्म की बातें

धर्म नगरी : जानिए, मृत्यु के पूर्व और पश्चात की सात अवस्था

धर्म नगरी : शनि दुश्मन नहीं मित्र हो सकते है, बशर्ते आपके द्वारा किये गए कर्म अच्छी सोच की हो …

धर्म नगरी : क्या है सत्यनारायण व्रत कथा महत्व, विधि और फल प्राप्ति


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!