शिक्षा का अधिकार अभियान एवं भुक्तभोगी अभिभावकों ने BSA ऑफिस पर दिया धरना सौपा ज्ञापनH

शिक्षा का अधिकार अभियान एवं भुक्तभोगी अभिभावकों ने BSA ऑफिस पर दिया धरना सौपा ज्ञापनH



– आवेदन पोर्टल में व्याप्त गड़बड़ी दूर करने सहित आठ सूत्री ज्ञापन

बनारस के कचहरी स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आज बनारस के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि शिक्षा विभाग असहाय और कमजोर वर्ग के बच्चों के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं इनका आरोप है कि RTE Act के तहत वंचित वर्ग के बच्चों की निजी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा के लिए प्रवेश प्रकिया में अनियमितता जारी है ।
निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12-1-ग के अंतर्गत दुर्बल आय वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों की कक्षा एक एवं प्री प्राइमरी कक्षा में निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन पोर्टल (http://www.rte25.upsdc.gov.in/) की इन कमियों को दूर करने की मांग को लेकर शिक्षा का अधिकार अभियान, भुक्तभोगी अभिभावकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना दिया एवं ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गयी कि पोर्टल की कमियाँ तत्काल दूर कराई जाए । ज्ञापन जिला शिक्षा समन्वयक विमल केशरी ने प्राप्त किया । अधिकारी द्वारा शासनादेश के मंगाने और शीघ्र सभी बिंदुओं पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। धरने में प्रमुख रूप से विनय कुमार सिंह, गौतम सिंह एडवोकेट, वल्लभाचार्य पाण्डेय, प्रदीप सिंह , डॉ अनूप श्रमिक, रमेश प्रसाद ,मुस्तफा, धनञ्जय, कैलाश, अमित शर्मा, संजू, राजू यादव , चंदन शर्मा, गुफरान जावेद, आदि शामिल रहे।

इन परेशानियों का चाहिए समाधान

1.ऑनलाइन आवेदन के लिए उपलब्ध विद्यालयों की सूची में काफी अनियमितता हैं, अनेक नामचीन विद्यालयों में बच्चों की संख्या विगत वर्षों की तुलना में काफी कम दर्शाई गयी है।
2.विद्यालयों की सूची में अनेक विद्यालयों का ग्राम और वार्ड गलत दर्शाया गया है, जिससे अभिभावकों को असुविधा हो रही है।
3.अनेक विद्यालयों का नाम सूची में प्रदर्शित ही नही हो रहा है।
4.आवेदन करते समय प्रक्रिया बीच में रुक जाने पर अथवा किसी त्रुटि होने पर दूसरा फ़ार्म भरना हो तो वेबसाईट इसे स्वीकार नही कर रही है. इस कारण अनेक अभिभावक आवेदन नही कर पा रहे है।
5.धारा 12-1-सी के तहत पहले से पढ़ रहे छात्रों का विगत वर्ष की प्रतिपूर्ति के बकाये का भुगतान विद्यालयों को नही हो सका है. जिस कारण कुछ विद्यालयों द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है. विगत वर्षों में चयनित छात्रों को रूपये 5000/- की प्रतिपूर्ति का भुगतान भी नही हुआ है ।
6.विगत वर्षों में प्रवेश देने वाले अनेक विद्यालय इस सत्र में बंद हो गये हैं अथवा किसी अन्य विद्यालय में संयोजित कर दिए गये हैं ऐसे में धारा 12-1-सी के तहत पूर्व से पढ़ते आ रहे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. इनके शिक्षण की वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए।
7.अपने को अल्पसंख्यक स्कूल की श्रेणी में लाकर शिक्षा के अधिकार कानून के दायरे से बाहर होने की मंशा रखने वाले स्कूलों की विशेष जांच की जाय कि किन परिस्थितियों में उन्हें अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा प्राप्त हुआ है ।
8. विगत सत्र में चयनित अनेक बच्चों का प्रवेश निजी स्कूलों द्वारा नहीं लिया गया न ही उन पर कोई दंडात्मक कार्यवाही ही हो सकी ।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

विश्व जल दिवस पर तुलसीघाट पर बनी मानव श्रृंखला , लिया गंगा स्वच्छ का संकल्प

यूपी के नये मंत्रीमंडल की रेस में कौन है आगे, किनको दिया जाएगा रेस्ट

बच्चों ने नागेपुर गांव में रैली निकालकर दिया जल बचाने का संदेश

श्री विश्वनाथ धाम ने ₹ 64,31,648.00 खर्च किये कोरोना के मरीजों पर

वीडियो : दो लाख का इनामी मनीष मारा गया, दो दर्जन से ज्यादा थे मुकदमें

वीडियो : 106 वीं जयंती पर ऐसे याद किये गये शहनाई के जादूगर उस्ताद विस्मिल्ला खां

आजादी के रंग: पुतुल के संग, 5 शहरों संग वाराणसी में भी आयोजित होगा कठपुतली उत्सव

कहाँ गयी ..घर आंगन में चहकने और फुदकने वाली गौरया

हुरंगा : श्री कृष्ण के बड़े भाई दाउ मन्दिर मथुरा में देवर भाभी की होली


होलिका दहन : जानिए क्या है होलिका दहन से जुड़ीं कथा

धर्मनगरी : दुनिया का इकलौता विश्वनाथ मंदिर जहां शक्ति के साथ विराजमान हैं शिव…जानिए 11 खास बातें

धर्म नगरी : क्या होता है होली के पहले होलाष्टक …

काशी का वह पवित्र स्थान जहां भीम ने किया था तपस्या

मरने के 9 साल बाद पुनर्जन्म लेने वाले की सच्ची घटना

धर्म नगरी : जानिए, मृत्यु के पूर्व और पश्चात की सात अवस्था

धर्म नगरी : शनि दुश्मन नहीं मित्र हो सकते है, बशर्ते आपके द्वारा किये गए कर्म अच्छी सोच की हो …

धर्म नगरी : क्या है सत्यनारायण व्रत कथा महत्व, विधि और फल प्राप्ति9

वीडियो खबरें

वीडियो : देखिये ,काशी की चर्चित होलिका

https://youtu.be/PVe3S9bZ55I

– श्मशान घाट पर चिता संग होली, शिव भक्तों का अनोखा होली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!