
– पश्चिम बंगाल में जेहादियों के हैवानियत से इंसानियत शर्मसार
वाराणसी । पश्चिम बंगाल में 12 लोगों को कमरे में बन्द करके जिंदा जला देने की घटना से नाराज काशी के सामाजिक संगठनों ने ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है । विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन ने लमही स्थित सुभाष मंदिर के सामने ममता बनर्जी का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया। उक्त अवसर पर विशाल भारत संस्थान की सुभाषवादी महिलाओं ने ममता बनर्जी के सेकुलर होने के नाटक का पटाक्षेप किया और ममता के निर्दयता और पाप की कड़ी निंदा की। नफरत वाली राजनीति का दुष्परिणाम आना शुरू हो गया है। ममता बनर्जी के पुतले में आग
मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने लगाया।
विरोध में लगे ये नारे
ममता तेरी करतूत से शर्मसार हुआ देश, फूंके बच्चे, जलाई माँये उजाड़ दिया प्रदेश।, सुभाष की पावन धरती को ममता ने किया बर्बाद, ममता की वजह से शुरू हुआ बंगाल में जिहाद।, ममता बनर्जी मुर्दाबाद।, ममता सरकार को बर्खास्त करो
आरोप के घेरे में ममता
इस अवसर पर मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि ममता की ममता महिलाओं और बच्चों के लिए नहीं है। ममता बनर्जी को बच्चों की लोमहर्षक हत्या के लिए जिम्मेदार मानते हुए सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। चुनाव जीतने की लिए देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने वाली ममता बनर्जी को बच्चों के फूंके जाने का क्या गम है। विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि जिहादियों के हवाले पश्चिम बंगाल को कर दिया गया है, महिलाओं और बच्चों को खुलेआम दरवाजा बन्द करके जिंदा जलाया जा रहा है, ताकि बच्चों की चीख सुनाई न दे। वीरभूमि जिला जिहादियों के आतंक का गवाह बन चुका है। देश के लोग चुपचाप तमाशा नहीं देख सकते। इस घटना को विश्व के सभी मंचों पर ले जाएंगे। विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव अर्चना भारतवंशी ने कहा कि ममता बनर्जी ने बच्चों और महिलाओं के साथ जो कूकृत्य किया है, भारत की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
इनकी रही उपस्थिति
नजमा परवीन, डा० मृदुला जायसवाल, इली भारतवंशी, खुशी भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, प्रभावती, बिन्दु, मैना देवी, शीला, हीरामनी, रमता, सुनीता, पूनम, लीलावती, सीमा, गीता, किशुना, मालती, सरोज, सुभावती, संगीता, धनेसरा, किरन, संगीता, मीना, अंजू, कलावती, सुमन, धनंजय यादव आदि
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
जेल बन्दियों से परिजनों की मुलाकात फिर हुआ शुरू, कोविड के कारण था मिलनी पर रोक
100 साल पुरानी Up Board ने Exam में नकल रोकने के लिए किया ये पहल
फ़टाफ़ट – पढ़िए 10 बड़ी खबरें जो है आपसे जुड़ीं
तैयार रहिए तेल के कीमतों में ₹ 17 तक के बढ़ोतरी की, क्या है इसकी वजह
होलिका दहन : जानिए क्या है होलिका दहन से जुड़ीं कथा
धर्मनगरी : दुनिया का इकलौता विश्वनाथ मंदिर जहां शक्ति के साथ विराजमान हैं शिव…जानिए 11 खास बातें
धर्म नगरी : क्या होता है होली के पहले होलाष्टक …
काशी का वह पवित्र स्थान जहां भीम ने किया था तपस्या
मरने के 9 साल बाद पुनर्जन्म लेने वाले की सच्ची घटना
धर्म नगरी : जानिए, मृत्यु के पूर्व और पश्चात की सात अवस्था
धर्म नगरी : शनि दुश्मन नहीं मित्र हो सकते है, बशर्ते आपके द्वारा किये गए कर्म अच्छी सोच की हो …
धर्म नगरी : क्या है सत्यनारायण व्रत कथा महत्व, विधि और फल प्राप्ति9
वीडियो खबरें
वीडियो : देखिये ,काशी की चर्चित होलिका
https://youtu.be/PVe3S9bZ55I
– श्मशान घाट पर चिता संग होली, शिव भक्तों का अनोखा होली