
– जानिए पीएम ने क्या दी सीख किस पर किया प्रहार
भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पर आज पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजित की। वाराणसी में भी भाजपा कार्यालय पर पार्टी का ध्वज का ध्वजारोहण के साथ आयोजन का शुरुआत हुआ । इसके बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी । शोभायात्रा में सबसे आगे भारत माता का चित्र उसके बाद पार्टी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के बड़े चित्र को आकर्षक ठंग से सजाकर रखा गया था । जबकि पैदल चल रहे भाजपा कार्यकर्तायों के हाथों में पार्टी झंडा था जो यूपी चुनाव से जुड़ी गीतों के साथ चल रहे थे । शोभायात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित भाषण को सामूहिक रूप से कार्यकर्ताओं ने सुना ।
14 अप्रैल तक विभिन्न सेवा कार्य
पार्टी के स्थापना दिवस से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक बीजेपी द्वारा समरसता सप्ताह आयोजित कर सेवाकार्य किये जाएंगे । सेवा कार्य के अन्तर्गत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, अस्पतालों में फल वितरण का कार्य, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल व्यवस्था आदि शामिल होंगे । पार्टी के सभी कार्यकर्ता को स्थापना दिवस के अवसर पर अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने को भी कहा है ।
पीएम का सम्बोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सबका साथ सबका विकास की बात बताते हुए कहा कि कोरोना की महामारी के बावजूद 400 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट भारत का सामर्थ्य दिखता है। भारत 80 करोड़ गरीब को मुफ्त राशन दे रहा है । इस पर केंद्र सरकार 3.5 लाख करोड़ खर्च कर रही है। जन कल्याण की हर योजना को शत प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य रखा है । समाज की आखिरी व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे इसे सुनिश्चित करना ही सबका साथ सबका विकास है। देश में दशकों तक कुछ राजनीतिक दलों ने वोटबैंक की राजनीति की। bjp ने इस राजनीति को टक्कर दी है और देश को समझने में भी सफल रहे हैं. आज देश में ऐसी सरकार है, जिसकी निष्ठा अंतोदय में है । दलितों, पिछडों, आदिवासियों, महिलाएं और नवजवान सभी bjp के साथ खड़े हैं।
राष्ट्रवाद की राजनीति
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट प्रेम और राजनीति पर कहा है कि देश की नारी शक्ति में आत्मविश्वास बढ़ा है । देश के विकास में महिलाओं की सहभागिता बढ़े ये हम सबका एक दायित्व है । राष्ट्र नीति और राजनीति साथ-साथ चलना चाहिए । उन्होंने कहा कि एक राजनीति है परिवार भक्ति की और दूसरी राजनीति है राष्ट्र भक्ति की ।
परिवारवाद पर प्रहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद पर जमकर हमला बोला ,कहा परिवारवादी राजनीति वाले एक दूसरे के भ्रष्टाचार को ढक कर रखते हैं । आज bjp ही एक मात्र पार्टी है, जो परिवारवादी राजनीति के खिलाफ है । bjp ने पहली बार इसको चुनावी मुद्दा बनाया । परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा है । भाजपा के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ रहे हैं और कई ने तो बलिदान भी दिया है ।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
क्या कहा ,काशी पंहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस से बात करते हुए …
नवरात्र पहला दिन : जानिए काशी में कहां है मुखनिर्मालिका गौरी का मन्दिर
जम्बू के उड़ान के बाद आज गोरखपुर के लिए उड़ान की शुरुआत
नवदुर्गा को नौ दिन क्या-क्या करें अर्पित , ताकि हो शांति, समृद्धि और आरोग्यता
वासंतिक नवरात्र में होता है गौरी दर्शन, जानिए काशी में 9 गौरी का किन किन जगह स्थित है मन्दिर
1 अप्रैल से ये होंगे बदलाव, जो ढीली करेंगे आपका जेब
धर्मनगरी : दुनिया का इकलौता विश्वनाथ मंदिर जहां शक्ति के साथ विराजमान हैं शिव…जानिए 11 खास बातें
धर्म नगरी : क्या होता है होली के पहले होलाष्टक …
काशी का वह पवित्र स्थान जहां भीम ने किया था तपस्या
मरने के 9 साल बाद पुनर्जन्म लेने वाले की सच्ची घटना
धर्म नगरी : जानिए, मृत्यु के पूर्व और पश्चात की सात अवस्था
धर्म नगरी : शनि दुश्मन नहीं मित्र हो सकते है, बशर्ते आपके द्वारा किये गए कर्म अच्छी सोच की हो …
धर्म नगरी : क्या है सत्यनारायण व्रत कथा महत्व, विधि और फल प्राप्ति9
वीडियो खबरें
वीडियो : देखिये ,काशी की चर्चित होलिका
https://youtu.be/PVe3S9bZ55I
– श्मशान घाट पर चिता संग होली, शिव भक्तों का अनोखा होली