*क्राइम पर कैसे होगा काम जब चौकी इंचार्ज फरमाएंगे आराम*
*फरियादियों की भीड़ के बावजूद कुर्सी पर सोते मिले लंका थाना क्षेत्र के बीएचयू चौकी इंचार्ज सुफियान खान*
*एक तरफ जहां आलाधिकारी मीटिंग में क्राइम कंट्रोल पर अपने मातहतों को हमेशा क्षेत्र में सक्रिय रहने का देते है आदेश वहीं दूसरी तरफ बेफिक्र नजर आए बीएचयू चौकी इंचार्ज*
*फरियादियों की भीड़ के बावजूद आराम फरमाते नज़र आये चौकी के अंदर बीएचयू चौकी इंचार्ज*
*बीएचयू जहाँ बाइक चोरी सहित छात्रों के बीच विवादों की वजह से काफी संवेदनशील चौकी मानी जाती है*
इस के बाद भी अपने चौकी क्षेत्र को लेकर कितना संजीदा है चौकी इंचार्ज वो ये वाइरल वीडियो बया कर रहा चौकी इंचार्ज की संजीदगी