-विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को भी जानेंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर 13 मई को
सुबह 11 बजे वाराणसी पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री जंगमबाड़ी मठ में आयोजित वीर शैव सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। शाम छह बजे डीएवी पीजी कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चौरी- चौरा कांड की 100 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। रात में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही दशाश्वमेध प्लाजा समेत अन्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर 14 मई सुबह प्रस्थान करेंगे।