– आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित तौर पर निगरानी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों करेंगें
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की एक बैठक के फैसला के अनुसार गुरुवार से उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान (National Anthem) का गायन अनिवार्य कर दिया है। मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार ने पत्र लिखकर राज्य के सभी मदरसों में क्लास शुरू होने से पहले मदरसे के गायन को अनिवार्य किए जाने संबंधी फैसले के बारे में बताया है।
रजिस्ट्रार एसएन पांडे ने आदेश में लिखा है । “गत 24 मार्च को बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसले के अनुरूप नये शिक्षण सत्र से सभी मदरसों में क्लास शुरू होने से पहले प्रार्थना के समय राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है।” इसमें कहा गया है, “राज्य के सभी मान्यता प्राप्त, अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में आगामी शिक्षण सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पहले अन्य दुआओं के साथ-साथ समवेत स्वर में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का गायन किए जाने का निर्णय लिया गया है।”