जानिए  , up सरकार की बजट में काशी को क्या क्या मिला

जानिए , up सरकार की बजट में काशी को क्या क्या मिला

वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा। जमीन खरीदने के लिए 95 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
काशी विश्वनाथ और गंगा दर्शन की सुगमता के लिए राजमार्ग बनाने के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया। यह फोर लेन राजमार्ग गंगा घाट के विपरीत राजघाट पुल से रामनगर तक बनाया जाएगा।
केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए वाराणसी को लगभग 200 करोड़ रुपए का बजट राज्य सरकार देगी।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए वाराणसी में सेफ सिटी योजना पर काम होगा।
वाराणसी और गोरखपुर में लाइट मेट्रो परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।
नमामि गंगे परियोजना के 97.42 करोड़ रुपए के बजट से काशी में भी गंगा निर्मलीकरण के लिए काम होंगे।
खेलो इंडिया एक जनपद-एक खेल योजना के तहत वाराणसी में खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जाएगी।
वाराणसी और मेरठ में निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड डेरी परियोजना के लिए 79.82 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।
मुख्यमंत्री बुनकर योजना के तहत जिले के हथकरघा और पॉवरलूम बुनकरों को सोलर इनवर्टर दिए जाएंगे।
संपूर्णानंद संस्कृति विश्वविद्यालय में मुफ्त ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण देने के लिए ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए 1.16 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है।
वाराणसी में संत रविदास संग्रहालय एवं सांस्कृतिक केंद्र और संत कबीर संग्रहालय के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है।
वाराणसी में पर्यटन सुविधाओं के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है।
सारनाथ डीयर पार्क में वन्य जीवों के प्रबंधन और पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!