उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने अर्पित की श्रद्धांजली
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 21 अगस्त
भारत रत्न, शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व विधायक अजय राय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित उनके दरगाह पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि मैं और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता हर साल उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पुण्यतिथि पर यहां उन्हें नमन करने आते हैं।उस्ताद जैसा शहनाई वादक का बनारस में जन्म लेना बहुत फक्र की बात है ।इसी बीच पिछले कुछ दिनों से उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के घर टूटने के बाद से उपजे विवाद पर बात करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि समाजादी पार्टी की सरकार में उस्ताद के मकबरे के निर्माण कार्य की घोषणा की गई थी पर काम शुरु नहीं हुआ था, जब कांग्रेसियों ने चंदा इकट्ठा कर के मकबरा बनवाने की बात कही तो सरकार द्वारा फटाफट मकबरे का कार्य शुरु कर दिया गया।ठीक उसी तरह आज बिस्मिल्लाह खां का मकान जहां है अब वर्तमान सरकार वहां ध्यान नहीं दे रही। सरकार को वहां संग्रहालय बनना चाहिये और उस मकान का जो भी मुआवजा हो उसे बिस्मल्लाह खां के परिवार वालों को दिया जाए ताकि उनकी आर्थिक तंगी भी खत्म हो सके।
राजातालाब के संगम तालाब बदहाल
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 21 अगस्त
नदियों और तालाबों का संकट समाप्त होता नजर नहीं आरहा है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के तमाम तालाब संकट में है या समाप्त हो चुके हैं। राजातालाब के ऐतिहासिक संगम तालाब भी ऐसी क्रम में आगे बढ़ता दिख रहा है। अभी तक आपने नदियों का संगम सुना होगा, तालाबों का शायद नहीं। लेकिन आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र के राजातालाब में तीन तालाबों का संगम है। कचनार गांव स्थित ऐतिहासिक संगम तालाब, रानी बाजार गांव स्थित रानी तालाब और हरपुर गांव स्थित भैरव तालाब को कालांतर में एक दूसरे से जुड़ा था शासन और प्रशासन के उदासीनता के कारण अब यह एक दूसरे से दूर होते जा रहे हैं अब इन तालाबों का अस्तित्व संकट में है, पूर्व में संगम तालाब को उसकी सुंदरता के लिए जाना जाता था लेकिन अव्यवस्थित विकास ने तालाब की सुंदरता को छीन लिया। राष्ट्रीय राजमार्ग ने हाइवे चौड़ीकरण को पुराने नाले के जरिए बारिश का पानी तालाब में सीधा तालाब को लाता था उस पुराने नाले को बंद कर के तालाब में हाइवे द्वारा सीवर गिराया जा रहा है। पानी की जगह तालाब में अब सिर्फ गंदगी और काई ही नजर आती हैं। इसके अलावा कूड़ा कचरा तालाब में फेंका जा रहा है गंदगी का आलम यह है कि दुर्गंध के कारण तालाब के किनारे खड़ा होना भी मुश्किल है तीर्थ यात्री और स्थानीय लोग तालाब में स्नान करते थे वर्तमान में तो तालाब के पास खड़ा होना भी मुश्किल है ऐतिहासिक संगम तालाब गदंगी से पटता जा रहा है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। पूर्व काशी नरेश के शासनकाल में राजा ने रानी बाजार और हरपुर में कई बीघे का तालाब स्थापित कराया था। राजा के समय से ही पंचकोशी मार्ग कचनार में गुजरात के तीर्थ यात्री संगम मारवाड़ी ने इन दोनों तालाबों के मध्य में स्थित कचनार गांव में संगम तालाब खुदवा कर गांव वासियों को दान में दिया था और तीनों तालाबों का एक दूसरे से जुड़ाव भी किया था जिसे संगम नाम से आज भी जाना जाता है दशकों से अतिक्रमण की जद से कराह रहे उक्त तालाब पर अब गंदगी फैलाई जा रही है। ग्राम पंचायत की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सफाईकर्मी तक उक्त तालाब में झांकने तक भी नहीं आते हैं। प्रशासन और ग्राम पंचायत की ओर से ध्यान न देने से धीरे-धीरे तालाब अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। स्थानीय निवासी कृष्णा प्रसाद जायसवाल, विजयी राम कनौजिया, राजकुमार गुप्ता, आयुष कुमार राय, पप्पू विश्वकर्मा, संदीप जायसवाल, शकुंतला देवी ने कहा कि उक्त तालाब का सुंदरीकरण कराया जाए तो पर्यटन स्थल बन सकता है। तालाब पर धर्मशाला, देवालय भी स्थापित है। लोगों ने जिला प्रशासन और ग्राम पंचायत से मांग किया कि तालाब के आसपास सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए। वहां फेंकी जा रही गंदगी को रोका जाए।
कल से गणेशोत्सव शरू , आयोजन ऑनलाइन
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 21 अगस्त
कोरोना काल में उत्सव और तीज त्यौहार मनाने के तरीके में बदलाव् देखा जा रहा है। नूतन बालक गणेशोत्सव समाज सेवा मंडल कल से दिनांक 28 अगस्त तक सप्तदिवसीय गणेशोत्सवमहोत्सव ऑनलाइन मनायेगा । कल प्रात: 8 बजे गणेशोत्सव का उद्घाटन समारोह आयोजित कियाजायेगा। सायं 6 बजे ऋग्वेद के वैदिक ब्राह्मणों के द्वारावसंत पूजा (वेदघोष) का कार्यक्रम होगा तथा रात्रि 8.०० बजे हरिभक्त पारायण श्री विजय कृष्ण भागवत, लखनऊ काप्रवचन होगा । नूतन बालक गणेशोत्सव समाज सेवा मंडल का ये 112 वां आयोजन होगा।
रंगदारी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार @बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 21 अगस्त
गैंग बनाकर जमीनों पर कब्जा करने व विवादों को सुलझाने के अलावा रंगदारी वसूलने के आरोप में करण्डा ब्लाक प्रमुख रिंकू सिंह,अभिषेक उर्फ ‘हनी’ व अजय गुप्ता के खिलाफ कैन्ट पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया ।आशापुर सारनाथ स्थित उसके घर सेअजय गुप्ता को आज दोपहर कैन्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोप है की पिछले वर्ष लालपुर निवासी शराब कारोबारी महेश जायसवाल से 5 बीघा जमीन के मामले में 1 करोड़ की रंगदारीमांगी थी। आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2019 में मुकदमादर्ज हुआ था ।
स्वाद चखा है क्या चालान का ….
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 21 अगस्त
साहब के दिए टारगेट टास्क को पूरा करने में इन दिनों जहाँ जनता को सड़क ,चौराहा और गलियों के मुहानों पर जलालत का सामना करना पड़ रहा है तो वहीँ चौकी इंचार्जों संग दूसरे पुलिसकर्मियों भी टार्गेट का टारगेट पूरा करने में तर बतर होते नजर आ रहे है। ये तरबतर नंबर और पैसे की हो या फिर उनके जेब की। कुर्सियां तो थाने और चौकी में भी थे लेकिन सड़क पर लगी टारगेट कुर्सी काटों सरीखे चुभ रही है। जनता झगड़ रही है कि सब ठीक है तो फिर चालान काहे का … लेकिन इनकी दुखड़ा भी लाजमी है रसीद बुक के पिछले नंबर को बढ़ाना ही है यही नहीं बड़े साहब को तय टारगेट की रिपोर्ट भी करनी है कि आज की नौकरी पक्की ,आज हमें टारगेट पूरा करते हुए फला धनराशि जमा की । अब कोई चीखे चिल्लाये , रोये गिड़गिड़ाए या गरियाये …. उसके बला से । पहले यातायात पुलिस द्वारा वाहनों के चालान हुआ करता था लेकिन कोरोना से सरकार की जेब ठीली क्या हुआ कि जनता की शामत आ गयी। आम जनता अपने चालानों के जरिये सरकार को कोष बढ़ाने के साथ चिंता ग्रस्त है कि कहीं आगे भी पकड़े न जाय ,आम जनता हलकान है और पुलिस भी कम हलकान नहीं है , दोनों के चिंता की वजह अलग अलग भले ही हो लेकिन जेब पर डाका जनता को परेशान कर रही है। जनाब ,खुश होइये यदि इस गिरफ्त का स्वाद नहीं चखा और चखा है तो … तो … तो
तक्षशिला विश्वविद्यालय की मुक्ति के लिये विश्वशांति यज्ञ
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 21 अगस्त
पातालपुरी सनातन धर्म रक्षा परिषद द्वारा पातालपुरी मठ, नरहरपुरा में आयोजित 11 दिवसीय प्रतिदिन हो रहे 108 बार हनुमान चालीसा हवनात्मक यज्ञ के आठवें दिन धर्मस्थलों के साथ भारत के प्राचीनतम गुरूकुलों को भी मुक्त कराने हेतु आहूति डाली गयी। भारत के प्राचीनतम तक्षशिला विश्वविद्यालय विश्व का पहला विश्वविद्यालय था जो भगवान श्रीराम के भाई भरत जी के पुत्र तक्ष के नाम पर बना था। इस्लामी आक्रमण के समय कई गुरूकुलों को भी नष्ट कर दिया गया। तक्षशिला विश्वविद्यालय अभी पाकिस्तान के रावलपिंडी के पास है। इस्लामी आक्रमणकारियों की धार्मिक नफरत की आड़ में तक्षशिला विश्वविद्यालय नष्ट हो गया। भारत के प्राचीन गौरव को प्राप्त करने के लिये सभी भारतभूमि को वापस लाना होगा।इस्लामी जेहादियों से भारत को मुक्त कराने और तक्षशिला विश्वविद्यालय की पुनर्वापसी के साथ पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास की अध्यक्षता में पांच वैदिक ब्राह्मणों आनन्द मिश्रा, श्रीराम तिवारी, कमलेश दूबे, रवि मिश्रा (पन्ना) एवं सुमित दीक्षित ने यज्ञ सम्पन्न कराया। यज्ञ के मुख्य यजमान अयोध्या श्रीराम पीठ के केन्द्रीय व्यवस्था प्रमुख डा० राजीव श्रीवास्तव, अनाज बैंक की प्रबन्ध निदेशक अर्चना भारतवंशी एवं सुभाष मंदिर की पुजारी खुशी रमन भारतवंशी थीं। हवनात्मक यज्ञ में प्रमुख रूप से सनी सिंह, गुलाब दास साहू, रवि जायसवाल, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दिनेश पाल, राशिद भारतवंशी, तबरेज भारतवंशी, अंकित, वत्सल आदि लोगों ने अनुष्ठान में आहूति डाली।
शिक्षिका के बेहोश होने से हड़कंप, पुलिस तक पहुंचा मामला
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 21 अगस्त
– राजकीय हाईस्कूल की घटना, शिक्षिका को कराया गया भर्ती
लालपुर गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में प्रधानाचार्य की मानसिक प्रताड़ना से सरोज कुमारी नामक शिक्षिका बेहोश होकर गिर पड़ी। शिक्षिका के बेहोश होते ही परिसर में हड़कंप मच गया। शिक्षिकों की मदद से बेहोश शिक्षिका को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रताड़ना के आरोप में प्रधानाचार्य के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। सेवापुरी विकास खंड के लालपुर गांव में राजकीय हाईस्कूल है। चांदमारी (शिवपुर) में रहने वाली बांदा (चित्रकूट) निवासिनी सरोज कुमारी सहायक शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षिका का आरोप है कि सुबह प्रधानाचार्य ओमप्रकाश अपने आफिस में बुलाकर बेवजह चार्ज लेने का दबाब बनाने के साथ ही विद्यालय में होने वाली चोरी व तोड़फोड़ का मुझ पर आरोप लगा कर डांटने-फटकारने लगे। मुझे चक्कर आ गया। मैं बेहोश हो कर गिर पड़ी। सहायक शिक्षिका अनामिका व शिक्षक अरविंद कुमार यादव की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव बेहोश शिक्षिका को लालपुर चट्टी स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रधानाचार्य पर बराबर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। सरोज कुमारी, अनामिका व अरविंद कुमार यादव ने सामूहिक रूप से प्रधानाचार्य के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। जबकि प्रधानाचार्य ओमप्रकाश का कहना है कि प्रताड़ना का आरोप गलत है। क्लर्क के बुलावे पर मुझे बैंक जाना था। सहायक शिक्षिका को बुलाकर चार्ज लेने को कहा था। शिक्षिका बीपी की मरीज होने के कारण बेहोश हो गई। विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के न रहने से चोरी व तोड़फोड़ हो रही है।
https://innovest.co.in/2048/
https://innovest.co.in/2075/
https://innovest.co.in/2057/