– काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर केस में सुनवाई आज 12 जुलाई को
– जिला जज के न्यायालय में दोपहर 2 बजे होगी य़ह सुनवाई
-पिछली तारीख 4 जुलाई को भी मुस्लिम पक्ष रख रहा था अपना पक्ष, आज पूरी होगी दलीलें
– जिसके बाद हिंदू पक्ष पेश करेगा अपने दावे
– नियम 7 के आदेश 11 के तहत केस की मेरिट पर चल रही है सुनवाई
– फिर कोर्ट फैसला करेगा कि केस सुनवाई योग्य है या नहीं।