– चौक पुलिस ने जारी किया है नोटिस, तीन दिन मैं देना है जवाब
– आमजन में में भ्रम व अविश्वास पैदा करने का आरोप
वाराणसी के चौक पुलिस ने विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। थाना प्रभारी निरीक्षक की ओर से जारी नोटिस में तीन दिन में जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की बात कही गयी है। मामला ज्ञानवापी से जुड़े मुकदमों को मुख्यमंत्री को सौंपने के बयान से जुड़ा हुआ है ।
नोटिस में सोमवार को प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लिया गया है। जिसमें विसेन द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े मुकदमे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपने का बयान जारी किया गया था । बयान में 15 नवंबर तक मुख्यमंत्री को पावर ऑफ अटार्नी सौंपी जाने की भी बात कही गयी है। आरोप है कि विसेन आमजन को आधारहीन सूचना प्रसारित कर भ्रम व अविश्वास पैदा किया है। पुलिस ने तीन दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण नहीं देने बिसेन के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है ।